2022 में आईआरसीटीसी के एजेंट बनकर कैसे कमाए हजारों रुपए | IRCTC ke agent kaise bane

IRCTC ke agent kaise bane – Documents, Kamai, Nukashan, Jagah ki pasandgi, prachar

भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया के सबसे बडे और लंबे रेलवे नेटवर्क में से एक है। यहां की ट्रेनों में रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं और लाखों टिकट बुक होती है। भारतीय रेलवे ने अपनी टिकट बुकिंग का कॉन्ट्रैक्ट आईआरसीटीसी कंपनी को दे रखा है। आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप अपने पर्सनल आईडी से लॉगिन होकर भी टिकट बुक कर सकते हैं।

लेकिन भारत में आज भी ऐसे लाखों लोग हैं जिन्होंने आईआरसीटीसी वेबसाइट पर रजिस्टर नहीं किया है या फिर वह अपने आप ऑनलाइन टिकट बुक करना नहीं जानते हैं। ऐसे लोग ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी एजेंट का सहारा लेते हैं और वह एजेंट टिकट बुक कर के कुछ कमीशन कमाते हैं। अगर आप भी इसे एक व्यवसाय के रूप में देख रहे हैं और एजेंट बनकर पैसे कमाना चाहते हो तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ें: How to earn thousands of rupees by becoming an agent of IRCTC?

irctc ke agent kaise bane
irctc ke agent bankar kamaye

आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Documents)

आईआरसीटी एजेंट बनने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट और प्रूफ की जरूरत होगी जिसकी लिस्ट यहां पर रख रहा हूं। सबसे पहले आपको एक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी जो आईआरसीटीसी से पहले लिंक नहीं हुआ हो। इसका मतलब के यह आईआरसीटीसी के पर्सनल आईडी से लिंक नहीं होना चाहिए।

इसके अलावा आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड, आपकी दुकान का नाम या रेसिडेंट और उनके एड्रेस प्रूफ की भी जरूरत होगी।

आईआरसीटीसी एजेंट कैसे बने? (IRCTC Agent kaise bane?)

2022 में भी आईआरसीटीसी एजेंट बनना आसान है जितना पहले था। जिसके लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर सबसे नीचे Agent लिखा होगा उसके dropdown-menu में बहुत सारी लिंक दी गई है। जिसमें सबसे पहला लिंक होगा IRCTC Authorized Service Providers का। उस पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इस पीडीएफ फाइल में उन सभी के नाम, नंबर, ईमेल आईडी और कहां पर स्थित है उनकी डिटेल दी गई है। आपको इनमें से किसी भी एक का कांटेक्ट करना है और उससे आपको एजेंट आईडी लेना है।

आप अपने भी सभी डॉक्यूमेंट उन्हे देंगे और 2 से 5 दिन में आईआरसीटीसी के ऑफिशियल एजेंट बन जाएंगे। इस पीडीएफ लिस्ट में कुछ सर्विस प्रोवाइडर के नंबर शायद नहीं लगेगें क्योंकि उन्होंने यह काम छोड़ दिया होगा और इस फाइल में उनकी डिटेल अभी तक अपडेट नहीं हुई है। साथ में आप ICS सर्विस प्रोवाइडर से ही एजेंट एजेंट बने। हो सके तो इसमें जो B2B के कांटेक्ट है उससे एजेंट ना बने। क्योंकि वह कभी-कभी अपनी एजेंट आईडी देखकर आप को जोड़ते हैं। उसमें आपको कम मुनाफा होने की संभावना है।

जब आपको अपना एजेंट आईडी मिल जाए तब आपकी आईआरसीटीसी की वेबसाइट से कस्टमर की टिकट बुक करके कमाई शुरू हो जाएगी।

आईआरसीटीसी एजेंट से कमाई (Earning)

आपको ऑनलाइन बहुत सारे लेख मिल जाएंगे जो बताते हैं कि आईआरसीटीसी एजेंट बनकर आप महीने के 50 से 80 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। लेकिन असल में इतनी कमाई होती नहीं है। इतनी कमाई करने के लिए आपको बहुत सारे कस्टमर बनाने होगे। इतनी कमाई कुछ गिने चुने लोग करते होगे। हां, अगर आप ट्रेन बुकिंग के साथ फ्लाइट टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, टूर पैकेजेस आदि का बिजनेस करते हो तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। लेकिन आप सिर्फ आईआरसीटीसी एजेंट बनकर इतनी सारी कमाई नहीं कर सकते।

चलिए, मैं आपको बताता हूं कि ट्रेन टिकट बुक कर के आप कितना कमीशन कमा सकते हैं। अगर ऐसी क्लास की टिकट बुक करते हो तो ₹30 और नॉन एसी क्लास के लिए ₹20 पर पीएनआर कमीशन आपको मिलता है। इसके अलावा ₹2000 के अधिक लेनदेन पर 1% का भी लाभ होता है। यह लाभ पहले मिलता था, लेकिन अब मिलता है कि नहीं उसके लिए आप जिससे एजेंट बनते हो उससे जरुर जानकारी लीजिएगा। अब आप ही हिसाब लगा कर देख लो कि सिर्फ आईआरसीटीसी एजेंट बनकर ₹80000 महीने कमाने के लिए आपको कितने कस्टमर और कितनी ट्रेन टिकट बुक करनी होगी।

आईआरसीटीसी एजेंट बनने के लिए खर्चा (Investment)

अलग-अलग सर्विस प्रोवाइडर एजेंट बनने के लिए अलग-अलग चार्ज करते हैं। लेकिन इन सब में कोई खास फर्क नहीं होता। चलिए मैं आपको स्पाइस मनी (Spice Money) द्वारा एजेंट बनने के लिए कितना चार्ज होता है वह बताता हूं। आईआरसीटीसी की नई एजेंट आईडी आप ओटीपी (OTP) आधारित आईडी या डोंगल (Dongle) आधारित या फिर दोनों तरफ से ले सकते हैं।

  • नई ओटीपी आधारित आईडी लेने पर आपको 2000 रुपये खर्चा लगेगा और इसका एक्टिवेशन 5 दिन में हो जाता है।
  • डोंगल आधारित आईआरसीटीसी आईडी लेने के लिए 3500 रुपये खर्चा आएगा और इसका एक्टिवेशन के लिए 10 दिन लगेंगे।
  • ओटीपी और डोंगल दोनों आधारित एजेंट आईडी लेने के लिए 4000 रुपये चार्ज होगा और इसका एक्टिवेशन 10 दिन में होगा।
  • अपनी मौजूदा आईआरसीटीसी आईडी पर ओटीपी एक्टिवेशन करने के लिए आपको 590 रुपये लगेंगे और इसका एक एक्टिवेशन करीबन 2 दिन में हो जाता है।

यह सभी चार्ज 1 साल के लिए होते हैं। अगले साल आपको फिर से आपकी आईडी रिन्यू करना होगा जिसका चार्ज पहले साल के मुकाबले थोड़ा कम होता है।

इनके अलावा आपको अपनी ऑफिस का सेटअप भी करना है जिसमें फर्नीचर, कंप्यूटर आदि का भी खर्चा लगेगा।

आईआरसीटीसी एजेंट बनने के नुकसान (Disadvantages)

जब आप एजेंट बनने के लिए सर्विस प्रोवाइडर के पास जाते हो तो वह आपको अच्छी अच्छी बातें एवं फायदे बहुत बताएंगे। लेकिन रियल लाइफ में चीजें बहुत बार ऐसी नहीं होती है। इस व्यवसाय का बहुत बड़ा नुकसान या फिर दिक्कत यह है कि आप सिर्फ ट्रेन टिकट बुक करके अच्छी कमाई नहीं कर सकते। आप को साथ में अन्य सेवाएं भी देनी होगी जैसे कि होटल बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, आदि।

इस व्यवसाय में सबसे बड़ी चुनौती है कस्टमर बनाना। क्योंकि डिजिटल युग में आजकल सभी अपनी पर्सनल आईआरसीटीसी आईडी (personal IRCTC ID) के द्वारा लॉगइन होकर ट्रेन टिकट बुक कर लेते हैं। शुरू में आपको कस्टमर कम मिलेंगे लेकिन अगर आप पूरी मेहनत करोगे, अच्छा स्वभाव रखोगे और अच्छी सर्विस दोगे तो कस्टमर भी धीरे-धीरे बढेंगे।

कुछ सोचते हैं कि मैं तत्काल टिकट बुक करके अच्छा खासा पैसा कमा लूंगा और कुछ सर्विस प्रोवाइडर भी कहते हैं कि तत्काल टिकट के लिए एजेंटों को अलग से कोटा दिया जाता है। लेकिन यह सच नहीं है। इसलिए आप ऐसे सर्विस प्रोवाइडर की बातों के बहकावे में ना आएं और सच्ची जानकारी प्राप्त करने के बाद ही एजेंट बने। ऐसे कुछ लोगों की अंदर तक सेटिंग होती है जो ब्लैक में तत्काल टिकट लेकर आते हैं, जो ज्यादातर काउंटर टिकट ही होती है। इसलिए मेरा यह आग्रह है कि आप पूरी जानकारी लेने के बाद ही एजेंट बने और साथ में अन्य बुकिंग व्यवसाय भी करें जिससे आपका मुनाफा सही से हो।

जगह की पसंदगी (Lacation)

अगर आप एजेंट बनकर किसी गांव या छोटे शहर में अपनी दुकान खोलते हो तो यह पसंदगी सही नहीं है। क्योंकि गांव में आपको ज्यादा कस्टमर नहीं मिलेंगे। इसके लिए आपको अच्छी आबादी वाले शहर में किसी अच्छे मार्केट एरिया में अपनी दुकान होनी चाहिए।

मार्केटिंग और प्रचार (Marketing)

अगर आप अच्छी सर्विस देते हो तो आप की मार्केटिंग कस्टमर द्वारा mouth-to-mouth हो ही जाती है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर जमकर मार्केटिंग करें और अपने व्यवसाय का पोर्टफोलियो बार-बार लोगों के साथ शेयर करें। जिससे उनको पता चले कि आप कौन सी सर्विस दे रहे हो।

FAQs

ट्रेन टिकट बुक करने पर कितना कमीशन मिलता है?

ट्रेन टिकट बुक करने पर एक पीएनआर पर आपको कमीशन मिलता है। जिसमें एसी क्लास की बुकिंग के लिए 30 रुपये और नॉन एसी क्लास की बुकिंग के लिए 20 रुपये मिलते हैं।

आईआरसीटीसी एजेंट बनने के साथ हम अन्य कौन सा व्यवसाय कर सकते हैं?

एजेंट बनकर आप ट्रेन टिकट बुकिंग करने के अलावा हवाई यात्रा के लिए फ्लाइट टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, बस टिकट बुकिंग, क्रूज बुकिंग आदी भी कर सकते हैं। साथ में आप होलीडे पैकेजेस या टूर पैकेजेस भी बेच सकते हैं।

अन्य पढ़े

गाय के गोबर से नेचुरल पेंट बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें?

मोबाइल चार्जर असेंबली बिजनेस कैसे शुरू करें?

बेबी वॉकर टॉय मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरु करें?

1 thought on “2022 में आईआरसीटीसी के एजेंट बनकर कैसे कमाए हजारों रुपए | IRCTC ke agent kaise bane”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top