मोबाइल चार्जर असेंबली बिजनेस कैसे शुरू करें | Mobile charger assembly business kaise kare

Mobile charger assembly business kaise kare – Investment, Profit, Loan, Process, Raw materials, Machinery, License

पिछले दशक में पूरे विश्व में काफी टेक्नोलॉजी बदलाव हुई है और पूरा जमाना डिजिटल हो गया। ऐसे डिजिटल युग में अगर सबके लिए कोई महत्व का उपकरण होगा तो वह है मोबाइल। पिछले 5-7 सालों में स्मार्ट्फ़ोन्स का उपयोग काफी बढ़ गया है। जवान हो, बच्चा हो या फिर बुजुर्ग लगभग सभी के पास आजकल स्मार्ट्फ़ोन पहुंच गया है।

अगर मोबाइल फोन का उपयोग बढ़ेगा तो उससे जुड़े गैजेट्स का भी उपयोग बढ़ेगा खासकर मोबाइल चार्जर का। ऐसे में अगर आप मोबाइल फोन चार्जर का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इस लेख में मैंने यह बिजनेस कैसे शुरू करें इसकी विस्तृत जानकारी दी है।

चार्जर मोबाइल एसेसरी का एक महत्वपूर्ण अंश है। मोबाइल के बढ़ते उपयोग से चार्जर की भी डिमांड बढ़ी है। मोबाइल यूजर्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए रैपिड चार्जिंग टेक्नोलॉजी और हाई टेंपरेचर रेजिस्टेंट मोबाइल चार्जर भी उपलब्ध होने लगे हैं। जिसे ऑनलाइन मार्केट से या फिर स्थानीय रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

मोबाइल चार्जर असेंबली बिजनेस की सफल होने की बड़ी बात यह है कि इस व्यवसाय की शुरुआत साल में किसी भी समय की जा सकती है। रिपोर्ट की तरफ ध्यान दें तो भारत की वैश्विक स्तर पर चार्जर निर्यातक बनने की बहुत बड़ी संभावना है।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ें: How to Start a Mobile Charger Assembly Business?

mobile charger assembly business kaise kare
मोबाइल चार्जर असेंबली बिजनेस आइडिया

मोबाइल चार्जर असेंबली बिजनेस में जरूरी रो मटेरियल (Row materials)

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कुछ बेसिक रो मटेरियल की जरूरत होगी जैसे कि पीसीबी, चार्जर कैबिनेट, यूएसबी केबल, चार्जर पिन, पैकिंग मैटेरियल आदि।

जगह (Area)

इस बिजनेस को करीबन 800 से 1000 स्क्वेयर फुट एरिया में शुरू किया जा सकता है। जहां बिजली और ट्रांसपोर्टेशन की अच्छी सुविधा हो ऐसी लोकेशन आप पसंद कर सकते हैं।

मशीनरी एवं इक्विपमेंट (Machines and equipments)

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीनें और इक्विपमेंट्स की भी जरूरत होगी। जैसे कि

  • अल्ट्रासोनिक वेल्डिंग मशीन
  • चार्जिंग एजिंग टेस्टर
  • डीसी इलेक्ट्रॉनिक लोड टेस्टर
  • लेजर मार्किंग मशीन
  • टूल किट, आदी।

बिजली (Electricity connection)

इस बिजनेस के लिए आपको लगभग 8 से 10 किलोवाट इलेक्ट्रिक लोड वाली बिजली कनेक्शन की जरूरत होगी।

मोबाइल चार्जर कैसे बनता है? (Mobile charger kaise banata hai?)

सबसे पहले आपको सभी रो मटेरियल को ऑथराइज्ड वेंडर से खरीदने होंगे। अब आपको मोबाइल चार्जर असेंबल करने के लिए पीसीबी यानी मदरबोर्ड को चार्जर कैबिनेट के अंदर हाथों से इंसर्ट करना होगा। यह कोई मुश्किल काम नहीं है। पीसीबी आसानी से कैबिनेट के अंदर फिट हो जाएगी।

अगले स्टेप में आपको पिन को कैबिनेट से मिलाकर प्रेस करना होगा और आपकी पिन लग जाएगी। इसमें दो टाइप के चार्जर होते हैं। अगर बिना अल्ट्रासोनिक प्रेसींग वाला चार्जर होता है तो यह स्टेप यही पूरा हो जाता है। अगर अल्ट्रासोनिक प्रेसींग वाला है तो पिन लगाने के बाद अगले स्टेप के लिए अल्ट्रासोनिक मशीन में प्रेसींग के लिए भेज दिया जाता है। इससे पहले चार्जर को टेस्ट किया जाता है कि वह बराबर वोल्टेज दे रहा है कि नहीं या फिर इसके वोल्टेज में कोई बदलाव होगा तो वह भी टेस्टिंग के दौरान पता चल जाता है। बाद में अल्ट्रासोनिक प्रेसींग के लिए चार्जर जाता है।

अगला स्टेप मे हमें चार्जर की एजिंग करनी है। इसमें ध्यान रखना है कि हम ग्राहक को अच्छे से अच्छे क्वालिटी वाले चार्जर दे ताकि हमारा ब्रांड-नेम अच्छा बना रहे। चार्जर बनने के बाद उसको एजिंग मशीन में लगाया जाता है। इसमें वोल्टेज सेट होता है। यह 2 घंटे की साइकिलिंग होती है। इन 2 घंटे में अलग-अलग तरह के वोल्टेज चार्जर पर अप्लाई किए जाते हैं। इससे अगर कोई स्पार्क होता है या कोई चार्जर हेवी लोड नहीं ले सकता वैसे चार्जर यहीं पर रिफ्यूज हो जाएंगे। इससे आपका कौन सा चार्जर सही है यह पता चल जाएगा। जो चार्जर टेस्ट पास कर जाता है उसकी रिपोर्ट निकल कर आती है। पास मतलब अब वह अगले स्टेप प्रिंटिंग के लिए तैयार है।

अगला स्टेप है प्रिंटिंग। इसमें युवी की मदद से कंपनी का जो लोगों और नाम होता है वह प्रिंट किया जाता है।

इसके बाद फाइनल प्रोडक्ट की पैकिंग होती है। पैकिंग अट्रैक्टिव होनी चाहिए जो ग्राहक को आकर्षित करें। सबसे पहले चार्जर को साफ किया जाता है और बाद में उसे मिल्की पॉलीबैग में डाला जाता है जिससे उसके ऊपर कोई स्क्रेच ना आए करें और जो डाटा केबल है उसको बेग के बाहर रखा जाता है क्योंकि वह चार्जर पर खरोच ला सकता है। बाद में चार्जर और केबल दोनों को फाइनल पैकिंग बॉक्स में पैक कर दिया जाता है और मार्केट में बेचने के लिए भेज दिया जाता है।

कर्मचारी (Karmchari)

इस व्यवसाय को करीबन 18 से 20 लोगों की मदद से शुरू किया जा सकता है। जिसमें 4 से 5 कुशल और 8 से 10 अकुशल श्रमिक शामिल होंगे। एक सुपरवाइजर, एक टेक्निकल असिस्टेंट और एक अकाउंटेंट की भी जरूरत होगी। प्रोडक्शन कैपेसिटी के अनुसार आपको कर्मचारी की जरूरत कम या ज्यादा हो सकती है।

निवेश और मुनाफा (Nivesh aur Munafa)

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको 15 से 18 लाख रुपये की जरूरत होगी। जिससे आप 18 से 20% का मुनाफा कमा सकते हैं।

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन (License)

इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको उद्यम और जीएसटी लाइसेंस की जरूरत होगी। इसके अलावा आप अपने इस व्यवसाय को एमएसएमई के तले भी रजिस्टर करें। जिससे आपको उसका फायदा मिल सके।

सब्सिडी और लोन (Subsidy and Loan)

इस व्यवसाय के लिए आप केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सब्सिडी और अन्य अनुदान योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। अगर यह व्यवसाय एमएसएमई के अंतर्गत रजिस्टर है तो आपको लोन आसानी से और कम ब्याज दर पर भी मिल सकती है।

मार्केटिंग और प्रचार (Marketing)

आपके इस व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आपको स्थानीय और अलग-अलग राज्यों में आपके रिटेल स्टोर के कांटेक्ट को मजबूत बनाना पड़ेगा। अगर आपकी प्रोडक्ट अच्छी है तो लोग इसे जरूर खरीदेंगे और आपका ब्रांड और तेजी से आगे बढ़ेगा।

चार्जर की महत्व की बात होती है उसकी टेस्टिंग। हमने बहुत बार सुना होता है कि चार्जर कभी-कभी ब्लास्ट भी हो जाते हैं या फिर अच्छी तरह से काम नहीं करते। क्योंकि उसकी टेस्टिंग अच्छी तरह से नहीं की होती। अगर आप अच्छी टेस्टिंग के बाद अच्छी गुणवत्तापूर्ण चार्जर बेचते हैं तो आप इस इंडस्ट्री में अच्छा ग्रोथ करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

FAQs

मोबाइल चार्जर असेंबली बिजनेस क्या है?

मोबाइल चार्जर बनाने के लिए जरूरी सभी रेडीमेड पार्ट्स को जोड़कर एक चार्जर बनाया जाता है। इसे मोबाइल चार्जर असेंबली बिजनेस कहते हैं।

मोबाइल चार्जर असेंबली बिजनेस के सभी पार्ट्स कहां से खरीदें?

इस व्यवसाय के लिए जरूरी सभी रो मटेरियल और पार्ट्स आप ऑनलाइन वेबसाइट जैसे कि इंडियामार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं।

मोबाइल चार्जर असेंबली व्यवसाय में कितना मुनाफा होता है?

इस व्यवसाय में आप मोबाइल चार्जर की कीमत पर 18 से 20 परसेंट तक का मुनाफा कमा सकते हैं।

अन्य पढ़े

बेबी वॉकर टॉय मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरु करें?

एरोसॉल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

बिस्किट का बिजनेस कैसे करें?

बांस का बिजनेस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top