Aweber Email Marketing Tool se Business kaise grow kare?

हमारा बिजनेस छोटा हो या बड़ा हम उसे कैसे आगे बढ़ाए यह हमारी हरदम कोशिश रहती है। इसके लिए हम एडवरटाइजिंग करते हैं, मार्केटिंग भी करते हैं।

आज के इस डिजिटल युग में अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक बहुत ही बढ़िया हथियार है। यहां पर ईमेल मार्केटिंग काम आता है। जिसमें अवेबर (Aweber) का उपयोग करके आप अपने बिजनेस से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो। आज इस लेख में Aweber के बारे में चर्चा करेंगे।

landing page builder

Aweber kya hai?

अवेबर की स्थापना 1998 में टॉम कुलजेर के द्वारा हुई थी। छोटे और मध्यम बिजनेस के लिए यह एक अच्छा ईमेल मार्केटिंग टूल है जो बिगिनर्स के लिए भी उपयोग करने में आसान है।

अभी तक 120000 से भी ज्यादा लोग और बिजनेस कंपनियां इसका उपयोग कर रहे हैं। इसके अच्छे फीचर्स और सस्ती कीमत की वजह से यह लोगों का फेवरेट ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर बन जाता है।

Aweber ke Features

Aweber पर अच्छे और आकर्षक ईमेल न्यूज़लेटर तैयार करके अपने सब्सक्राइबर्स को भेज सकते हैं। इसके कुछ बेहतरीन फीचर्स यहां पर है।

image 100638441 13959766
  • आप अवेबर में मैन्युअल सब्सक्राइबर ऐड कर सकते हो। अगर आपके पास सब्सक्राइबर की लिस्ट पहले से ही तैयार है तो इसका डाटा आप यहां पर आसानी से इंपोर्ट कर सकते हो। जिसमें अवेबर xls, xlsx, tsv, csv, txt आदि फाइल को सपोर्ट करता है।
  • अवेबर पर पर 600 से भी ज्यादा रेडीमेड ईमेल टेंप्लेट उपलब्ध है। जो गेटरिस्पांस और मेलचिम्प से भी ज्यादा है। बस आप इनमें से किसी को भी सिलेक्ट कर लीजिए, एडिट कीजिए, आपकी बिजनेस या प्रोडक्ट की सही से डिटेल जोड़ दीजिए और बाद में बराबर तैयार हुए इस अट्रैक्टिव ईमेल को अपने सब्सक्राइबर्स को भेज दीजिए।
  • अगर आप इसके रेडीमेड टेंपलेट्स को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आगे अवेबर के पास ‘स्मार्ट डिजाइनर’ टूल्स भी है। जिसका उपयोग करने के लिए आपको बस अपनी वेबसाइट का url देना है। वह टूल अपने आप logo, कलर स्कीम और अन्य डिटेल एनालाइज करके आपके लिए बेस्ट फीमेल डिजाइन तैयार कर देगा। फिर जरूरत के हिसाब से उसे एडिट करके अपने सब्सक्राइबर को भेज दीजिए।
  • अगर आप रेडीमेड टेंपलेट या स्मार्ट डिजाइनर टूल किसी का भी उपयोग नहीं करना चाहते तो आप एक ब्लैंक टेंप्लेट सिलेक्ट करके अपने हिसाब से ईमेल को डिजाइन कर सकते हैं। अवेबर में बहुत सारे drag-and-drop विकल्प है। जिनका उपयोग करके बहुत अच्छे और आकर्षक डिजाइन वाले ईमेल तैयार किए जा सकते हैं।
  • आज के मॉडर्न जमाने में ईमेल टेंप्लेट Responsive होना जरूरी है। यानी कि उपयोगकर्ता मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट या किसी भी डिवाइस में ई-मेल को खोलें तो वह उस डिवाइस के अनुरूप ई-मेल सही से खुले और एडजस्ट हो जाए। अवेबर के सभी ईमेल टेंप्लेट रेस्पॉन्सिव है और आप तैयार हुई ई-मेल का मोबाइल वर्जन में प्रीव्यू भी देख सकते हैं।
  • अवेबर की एक अच्छी बात यह है कि आप अपने ईमेल में वेब फॉन्ट का भी उपयोग कर सकते हैं जो अन्य बहुत सारे ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर में उपलब्ध नहीं है। अवेबर के पास अभी 11 web fonts इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध है।
  • अवेबर में Blog Broadcasts का भी एक अच्छा फीचर है जो ब्लॉगर के लिए बहुत उपयोगी है। जिसमें आपके ब्लॉग की RSS feed को न्यूज़लेटर में बदलकर आपके तय किए हुए समय पर सबको भेज देता है। इस फीचर के उपयोग के लिए आपको 100 से भी ज्यादा टेंपलेट में से किसी एक को सिलेक्ट करना होगा। यहां पर इस टेंपलेट को एडिट करने के लिए आपका स्टैंडर्ड drag-and-drop टूल का इस्तेमाल नहीं कर सकते। इसके लिए आपको दूसरे एडिटर का इस्तेमाल करना होगा जो यूजर फ्रेंडली नहीं है। यहां पर अवेबर को थोड़ा सुधार लाने की जरूरत है।
  • अवेबर में Autoresponders का भी बहुत अच्छा फीचर उपलब्ध है जिसकी मदद से आप अपने सब्सक्राइबर्स को उनके बिहेवियर के हिसाब से ऑटोमेटिक ईमेल भेज सकते हैं। जैसे कि साइन अप के दौरान वेलकम ईमेल भेजना, बाद में कुछ दिनों के बाद डिस्काउंट कोड भेजना, या फिर सोशल मीडिया पर फॉलो करने के लिए इनविटेशन भेजना, आदि को आप ऑटोमेटिक सेट कर सकते हैं। इससे आपका बहुत सारा समय बचता है और आपकी सेल्स भी बढ़ती है।
  • अवेबर पर मार्केटिंग ऑटोमेशन का भी अच्छा फीचर है। जब सब्सक्राइबर के पास ईमेल पहुंचता है तब उसके बाद वह क्या एक्शन लेता है, जैसे कि ईमेल को खोलता है, किसी लिंक पर क्लिक करता है, कोई खरीदारी करता है, आदि होने पर उस सब्सक्राइबर पर एक ऑटोमेटिक ईमेल पहुंच जाता है। आपके भेजे हुए ईमेल को आप का सब्सक्राइबर खोलता है और क्लिक करता है तो उसे ईमेल ऑटोमेशन सेट करने की सुविधा अवेबर देता है।
  • दूसरे ईमेल मार्केटिंग टूल्स की तुलना में अवेबर में AMP for Email का एक बहुत अच्छा फीचर है जो एक अच्छी नई टेक्नोलॉजी है। इसमें सामान्य टेक्स्ट और इमेज वाले ईमेल की जगह AMP ईमेल भेज सकते हैं जिसके बहुत सारे फायदे हैं। जैसे कि यूजर डायरेक्टली ईमेल में ही अपॉइंटमेंट ले सकता है या अन्य कोई भी एक्शन ले सकता है। इसके लिए उसको ईमेल छोड़ने की या वेबसाइट पर विजिट करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा AMP ईमेल में आप डायनेमिक कंटेंट जैसे कि क्रिकेट का स्कोर, हवामान में बदलाव, सर्वे रिजल्ट्स, आदि भी भेज सकते हैं। इससे यूजर की आपके ईमेल के प्रति इंगेजमेंट बढ़ती है। लेकिन AMP ईमेल को बनाने के लिए आप में थोड़ी टेक्निकल स्किल होनी चाहिए। अभी AMP ईमेल में ड्रैग एंड ड्रॉप करने के लिए gallery carousel का ही ऑप्शन है। इसलिए अगर आपको AMP HTML या कोडिंग की नॉलेज है तो अपने ईमेल को अच्छी तरह से डिजाइन कर सकते हो।
image 100638441 13550030
  • अवेबर में सिंगल opt-in और डबल opt-in प्रोसेस दोनो का फीचर उपलब्ध है जो एक अच्छी बात है।
  • अवेबर में split testing यानि कि A/B testing का भी ऑप्शन है। जिसमें आप अपने ईमेल को दो से तीन वर्जन में डिजाइन करके थोड़े से सब्सक्राइबर को भेज सकते हो। जिस ईमेल डिजाइन पर अच्छा प्रतिभाव मिलता है उसे आप बाकी सब्सक्राइबर को ऑटोमेशन के जरिए भेज सकते हो।
  • अवेबर में ईमेल एनालिसिस यानी कि भेजे हुए ई-मेल की रिपोर्टिंग बहुत अच्छी है। इसमें आप ओपन रेट, क्लिकिंग रेट, बाउंस रेट के साथ अन्य डाटा जैसे की लिस्ट की ग्रोथ, ज्योग्राफिकल ओपनिंग डाटा, सब्सक्राइबर लेवल पर उनकी एक्टिविटीज, आदि का एनालिसिस करके भविष्य में अच्छा ईमेल मार्केटिंग कर सकते हैं।
  • अवेबर में segmenting data का भी अच्छा फीचर है। जिसमें यूजर की एक्टिविटी के हिसाब से उसे अलग अलग सेगमेंट में सेट कर सकते हो और बाद में किसी भी एक सेगमेंट को टारगेट करके ईमेल मार्केटिंग कर सकते हो।
  • अवेबर में बहुत ही सुंदर लैंडिंग पेज डिजाइन करने का भी ऑप्शन है और साथ में डाटा ट्रैकिंग के लिए गूगल एनालिटिक्स और फेसबुक पिक्सल भी लगा सकते हो। लैंडिंग पेज से आप पेमेंट या डोनेशन लेने की सुविधा भी अवेबर आपको देता है जो woocommerce की तरह ही काम करेगा। लेकिन आपके ट्रांजैक्शन या सेल पर थोड़ा सा कमीशन अवेबर और थर्ड पार्टी टूल जैसे कि stripe द्वारा लगता है।
  • अवेबर में थर्ड पार्टी ऐप जोड़ने का भी बहुत अच्छा फीचर है जिसमें आपको करीब 750 थर्ड पार्टी ऐप इंटीग्रेशन करने को मिल जाएंगे।
  • अवेबर का कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है। जिसमें आपको कोई भी परेशानी हो तो उसको फोन, ईमेल या लाइव चैट के जरिए कांटेक्ट कर सकते हो। अवेबर paid plan में भी फोन सपोर्ट देता है जो बहुत सारे ईमेल मार्केटिंग टूल मैं नहीं होता है। लेकिन आपको यहां पर यह सब कस्टमर सपोर्ट इंग्लिश भाषा में ही उपलब्ध होगे।

Aweber ki Price kya hai?

Aweber में सिर्फ दो ही प्लान है। एक Free और दूसरा Pro. Pro plan की प्राइस आपके सब्सक्राइबर कितने हैं उस हिसाब से तय होती है जो $19.99 से शुरू होकर $149.99 तक हो सकती है।

अवेबर के फ्री प्लान में भी आपको लगभग सारे फीचर मिल जाएंगे। लेकिन कुछ फीचर नहीं मिलते हैं जैसे कि आपके सब्सक्राइबर की लिमिट सिर्फ 500 है, सिर्फ 3000 ईमेल ही प्रति माह भेज सकते हैं, सिर्फ एक ही लिस्ट प्रोफाइल बना सकते हो। ईमेल स्प्लिट टेस्टिंग, ऑटोमेशन, cart abandonment, ब्रांडेड क्लिक ट्रैकिंग लिंक, और aweber की ब्रांडिंग हटाने की सुविधा भी आपको फ्री प्लान में नहीं मिलती है। साथ में आप फेसबुक पिक्सल ट्रैकिंग, कस्टम सेगमेंट को सेव और सेंड करने की सुविधा, एडवांस मैसेज एनालिटिक और ट्रेकिंग भी फ्री प्लान में नहीं कर सकते हो।

अगर आप अगर e-commerce इस्तेमाल करना चाहते हो तो फ्री प्लान में 1% और प्रो प्लान में 0.6% ट्रांजैक्शन fee लगती है। अगर आप Pro aweber user हो तो कस्टमर सपोर्ट में आपके फोन कॉल को अहमियत मिलेगी।

Aweber ke Pros

  • 500 सब्सक्राइबर तक उसका फ्री प्लान इस्तेमाल कर सकते हो।
  • अवेबर इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है।
  • इसमें बहुत सारे टेंपलेट है जिसे आप कस्टमाइज कर सकते हो।
  • कस्टमर सपोर्ट इसका व्यापक है और इसके लिए अवेबर को अवार्ड भी मिल चुके हैं।
  • जिस हिसाब से अवेबर फीचर्स प्रदान करता है उस हिसाब से इसके प्रो प्लान की जो कीमत है वह उनके कंपीटीटर्स के मुकाबले अच्छी है।
  • लैंडिंग पेज बिल्डर अच्छा है, amp for email की भी अच्छी सुविधा है।
  • सिंगल या डबल ऑप्ट-इन इन में से किसी एक को पसंद करने का ऑप्शन भी अवेबर देता है जो कई सारे इसके प्रतिस्पर्धी में नहीं देते है।
  • डाटा को अपलोड करने की अच्छी सुविधा है और बहुत सारे थर्ड पार्टी एप्स भी उपलब्ध है।
  • बहुत सारे टेंपलेट उपलब्ध है जिसमें वेब फॉन्ट की सुविधा, ऑटो रिस्पांडर्स की सुविधा, Canva को जोड़ने की सुविधा है और यह सारे टेंप्लेट रेस्पॉन्सिव है।

Aweber ke Cons

  • जो Unsubscribed हो चुका है उसे भी सब्सक्राइबर लिस्ट में गिना जाता है। आपको उसे मैनुअली डिलीट करना होगा।
  • आप बहुत सारे सेगमेंट को एक साथ ईमेल भेजने के लिए इंक्लूड या एक्सक्लूड नहीं कर सकते हैं।
  • मार्केटिंग ऑटोमेशन में अन्य सस्ते विकल्प मार्केट में उपलब्ध है।
  • RSS to Email टेंपलेट को आप अच्छी तरह से एडिट नहीं कर सकते और इसके बहुत सारे टेंपलेट आउटडेटेड भी है।

Aweber Conclusion

सभी फीचर्स को देखते हुए Aweber एक बहुत ही अच्छा ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर बन जाता है। मार्केट में उपलब्ध दूसरे सभी ईमेल मार्केटिंग टूल से सबसे अच्छा या कंप्लीट टूल तो नहीं कह सकते लेकिन उसकी अच्छी कीमत, आसानी से उपयोग में ले सकने की क्षमता, और ईमेल मार्केटिंग में जो भी जरूरी है वह सभी फीचर्स इनमे है और इनमें से कई फीचर्स तो अन्य टूल्स में भी नहीं है। यह सब aweber को अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल करने योग्य बना देता है।

अगर आप चाहो तो इसके फ्री प्लान को एक ट्राई दे सकते हो जिसमें ऑटोमेशन और अन्य दो चार फीचर्स के अलावा सारे फीचर्स उपलब्ध है। अगर आपके सब्सक्राइबर की लिस्ट 500 से ज्यादा है तो आप उसका paid plan इस्तेमाल कर सकते हो जिसमें सारे फीचर्स उपलब्ध है।

यहां पर सभी फीचर्स लेने के लिए बड़े-बड़े महंगे प्लान लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि aweber में आपके सब्सक्राइबर के हिसाब से प्लान लेने की जरूरत होती है।

Aweber ke Alternative kaun se hai?

GetResponse, मेलचिंप आदि इसके अल्टरनेटिव्स है जिसमें कुछ कुछ अच्छे फीचर्स है तो कुछ फीचर्स अवेबर में अच्छे हैं।

अगर आप अवेबर यूजर हैं तो आपका अवेबर के साथ कैसा अनुभव रहा यह आप नीचे कमेंट में जरूर शेयर करना। यह किसी को मददरूप हो सकता है।

अगर आप Aweber में फ्री या प्रो प्लान में साइन अप करना चाहते हो तो नीचे दी गई लिंक से जरूर साइनअप होना। इससे आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होता है। लेकिन इससे हमारे इस ब्लॉग को थोड़ा सा फाइनेंशियल सपोर्ट बना रहेगा। धन्यवाद।

अवेबर FAQs

क्या मैं अवेबर में फ्री साइन अप कर सकता हूं?

हां। आप अवेबर में फ्री में साइन अप कर सकते हो और बिना कुछ भी पैसे चुकाए उनका फ्री प्लान भी ले सकते हो जिसके फीचर्स की कुछ लिमिटेशन है।

अवेबर में फुल वर्जन का कितना पैसा लगता है?

अवेबर में फुल वर्जन का आपको आपके सब्सक्राइबर के हिसाब से चार्ज लगता है। उदाहरण के तौर पर आपके 500 सब्सक्राइबर है तो आपको महीने के $19.99 लगते हैं और यदि पूरे साल का एक साथ पैसे चुकाते हो तो डिस्काउंट के साथ यह आपको महीने के $16.15 में पड़ेगा।

क्या अवेबर के फ्री प्लान में ऑटोमेशन की सुविधा है?

नहीं। फ्री प्लान में ईमेल ऑटोमेशन की सुविधा नहीं है। साथ में अन्य सुविधा भी नहीं है जिसकी डिटेल अवेबर प्राइजिंग में मैंने दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top