Best Email Marketing Tool

Best Email Marketing Tool, website, software

TitleBest Email Marketing Tool
CategoryTechnology

हम सब कोई ना कोई बिजनेस करते हैं चाहे वह ऑफलाइन हो या ऑनलाइन। अगर हमारे बिजनेस का ब्रांड नेम बहुत अच्छा बन जाए तो हमें तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता।

बिजनेस ब्रांड नेम बनाने के लिए हमारी सर्विस और प्रोडक्ट की क्वालिटी तो अच्छी होनी ही चाहिए लेकिन साथ में बिजनेस की मार्केटिंग भी बहुत ही जरूरी है। मार्केटिंग के लिए हम कुछ फ्री टूल्स का उपयोग लेते हैं। जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया पर अपने बिजनेस को प्रमोट करना।

इसके साथ paid प्रमोशन जैसे कि गूगल या बिंग में ऐड चलाकर या फिर ईमेल मार्केटिंग करके हम हमारे बिजनेस को लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

Emai marketing kya hai?

आप अपने बिजनेस की सेवाएं, उत्पाद आदि लोगों तक पहुंचाने के लिए जब ईमेल का उपयोग करते हो तो उसे ईमेल मार्केटिंग कहते हैं।

अपने छोटे-बड़े बिजनेस का प्रचार ईमेल के जरिए करना एक सफल तरीका रहा है। ऑनलाइन मार्केट में कई सारी वेबसाइट है जो ईमेल मार्केटिंग की सेवा प्रदान करती है।

आप अपने जीमेल (Gmail) अकाउंट के जरिए भी फ्री ईमेल मार्केटिंग कर सकते हैं। लेकिन यहां पर प्रतिदिन कुछ ही ईमेल भेजने की लिमिट होती है। इसके अलावा अपने पर्सनल जीमेल अकाउंट से मार्केटिंग करने पर आपका अकाउंट भी spam में चले जाने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है।

इसलिए अगर आप सीरियसली अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हो तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप पैड ईमेल मार्केटिंग टूल या वेबसाइट का उपयोग करें। जैसे कि कांस्टेंट कॉन्टैक्ट, मेलचिंप, आदि।

Constant Contact kya hai?

अपने बिजनेस को ईमेल मार्केटिंग के जरिए आगे बढ़ाने के लिए कांस्टेंट कॉन्टैक्ट एक अच्छा, सस्ता और प्रयोग करने में आसान ऐसा ईमेल मार्केटिंग टूल है।

इस टूल या वेबसाइट को उपयोग करके आप अपनी सर्विसेज, प्रोडक्ट या फिर आप अगर एफिलिएट मार्केटिंग करते हो तो ऐसी प्रोडक्ट या और कोई भी मार्केटिंग कर सकते हैं, जिससे आपका नाम, ब्रांड, प्रोडक्ट और बिजनेस लोगों तक पहुंचे।

Constant Contact ke fayde

  • यह एक सस्ता साथ में उपयोग करने में आसान ऐसी ईमेल मार्केटिंग वेबसाइट है।
  • यहां पर आपको 300 से भी ज्यादा रेडीमेड ईमेल टेंप्लेट मिल जाते हैं। जिसे आप अपने हिसाब से एडिट और कस्टमाइज करके लोगों को भेज सकते हैं।
  • यहां पर आप आसानी से अपने कांटेक्ट का लिस्ट बना सकते हैं। जिसे आप मैनुअली कॉपीपेस्ट करके या फिर XLS, XLSX, CSV, VCF या TXT जैसी स्प्रेडशीट या फाइल के जरिए अपलोड कर सकते हो या फिर थर्ड पार्टी ऐप के जरिए भी अपलोड कर सकते हो।
  • यहां पर आपको कई तरह के Purpose-built templates यानी कि आपके बिजनेस के हिसाब से प्री-बिल्ट टेंपलेट जैसे कि रेस्टोरेंट, हॉलीडे, फूड्स, प्रोडक्ट्स आदि मिल जाते हैं। जिसे आप अपने हिसाब से एडिट भी कर सकते हैं।
  • इसका ईमेल फॉर्मेट Block के रूप में बना हुआ है। जिसमें आप टेक्स्ट, इमेज डाल सकते हो, इसको ड्रैग एंड ड्रॉप कर सकते हो, बैकग्राउंड और उसके कलर को बदल सकते हो। साथ में यहां पर आपको कॉल-टू-एक्शन बटन भी मिल जाता है और टेक्स्ट लिंक, इमेज लिंक, सोशल मीडिया लिंक, और सोशल मीडिया शेयरिंग बटन भी लगा सकते हो। मतलब कि आपको अपनी जरूरत के हिसाब से यहां पर सारी चीजें मिल जाती है।
  • एक बार आपका ईमेल तैयार हो जाए फिर उसे आप प्रीव्यू कर सकते हैं और टेस्टिंग के लिए अपने आप को भी भेज सकते हो। साथ में ईमेल में कोई एरर है कि नहीं उसके लिए भी चेक कर सकते हो।
  • तैयार हुए ई-मेल को अपने कांटेक्ट को आप तुरंत भेज सकते हो या फिर अपनी पसंदीदा तारीख और समय पर भेजने के लिए ईमेल शेड्यूल भी कर सकते हो।
  • भेजे हुए ईमेल का एनालिटिक आप रिपोर्टिंग सेक्शन में कर सकते हो। जहां पर आपको अपने ईमेल की डिटेल में रिपोर्टिंग मिलेगी।
  • आपके कांटेक्ट या सनस्क्राइबर बढ़ाने के लिए कांस्टेंट कॉन्टैक्ट के पास कई तरह के टूल्स भी है। जिसका उपयोग भी आप कर सकते हो।
  • इसके अलावा कांस्टेंट कांटेक्ट के पास लाखों स्टॉक फोटोज है जिसे आप अपने ईमेल में उपयोग में ले सकते हो। साथ में फेसबुक एवं इंस्टाग्राम ऐड भी यहां के अकाउंट से चला सकते हो।
  • यहां पर आपको A/B टेस्टिंग, डोनेशन लैंडिंग पेज, surveys और कूपन भी लगा सकते हो जिससे आपका व्यापार को अच्छी सफलता मिले।

Constant Contact se Email kaise bheje?

आप की कांटेक्ट लिस्ट तैयार हो जाने के बाद सबसे पहले आपको ईमेल तैयार करना है। इसके लिए आप Campaigns पर क्लिक करके Create पर क्लिक करें और Email को सिलेक्ट कीजिए।

इसके बाद ईमेल तैयार करने के लिए रेडीमेड टेम्पलेट में से एक को पसंद कीजिए या फिर आप ब्लैंक टेंप्लेट को भी पसंद कर सकते हैं।

एक बार आपका मार्केटिंग ईमेल बराबर बन जाने के बाद प्रीव्यू पर क्लिक करके देख ले और अपने आप को ईमेल भेजकर इसकी टेस्टिंग भी कर ले।

सब कुछ सही होने पर अब आप इसे अपने कांटेक्ट लिस्ट को भेज सकते हैं। अपने कांटेक्ट को ईमेल आप इमीडिएट भेज सकते हो या फिर शेड्यूल करके पसंदीदा तारीख और समय पर भी भेज सकते हो।

सफलतापूर्वक ईमेल भेज देने के बाद आप रिपोर्टिंग पर क्लिक करके भेजे हुए ईमेल का एनालिटिक कर सकते हो।

Constant Contact Price

कांस्टेंट कांटेक्ट में आपको ईमेल मार्केटिंग के लिए आपके कितने कांटेक्ट है उस हिसाब से महीने का चार्ज लगता है। जो ₹644 प्रति महीने से शुरू होता है।

Constant Contact FAQS

कांस्टेंट कॉन्टैक्ट किस प्रकार का टूल है?

ईमेल मार्केटिंग टूल, वेबसाइट या सॉफ्टवेयर।

क्या कांस्टेंट कांटेक्ट में वॉइस मैसेज भेज सकते हैं?

कांस्टेंट कांटेक्ट में आप को टेक्स्ट मैसेज के साथ वॉइस ब्रॉडकास्ट करने की भी सुविधा मिलती है।

कांस्टेंट कांटेक्ट में अकाउंट कैसे बनाएं?

इसके लिए आप कांस्टेंट कांटेक्ट की वेबसाइट पर जाकर साइन अप फॉर्म भर के आप अकाउंट खोल सकते है। बाद में सेटिंग में जाकर अपनी और अपनी कंपनी की सभी डिटेल एडिट कर सकते हैं।

क्या कांस्टेंट कांटेक्ट में ईमेल ऑटोमेशन की सुविधा है?

हां। यहां पर आप ईमेल ऑटोमेशन क्रिएट कर सकते हैं।

क्या कांस्टेंट कांटेक्ट में फ्री में ईमेल भेज सकते हैं?

अमेरिका और कनाडा को छोड़कर आपको 1 महीने का फ्री ट्रायल मिलता है। उसके बाद आपको कोई एक प्लान पसंद करना होगा। 1 महीने वाला फ्री ऑफर कभी भी बदल सकता है।

क्या कांस्टेंट कांटेक्ट लीगल है?

कांस्टेंट कॉन्टैक्ट एक लीगल और सैफ ईमेल मार्केटिंग वेबसाइट है।

इसे भी पढ़े

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top