Ane vale samay me naye aur kamai ki sambhavana vale best startup business ideas in Hindi
दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है और बदल भी रही है। पिछले 10-20 सालों में हमें विभिन्न क्षेत्रों में काफी सारे बदलाव देखने को मिले जिस से मानव जीवन, उनका व्यवहार, उनका व्यवसाय करने का तरीका काफी कुछ बदल गया। इस बदलते समय मैं बहुत सारे बिजनेस है जो बंद होने की स्थिति में है। लेकिन साथ में बहुत सारे नए बिजनेस भी सामने आए हैं। अगर हम अपने आप को इस बदलते दौर में एडजस्ट कर दे और नए व्यवसाय को एक तक के रूप में देखें तो इससे हम कई सारी कमाई कर सकते हैं।
आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे नए स्टार्टअप बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी देने वाला हूँ जिसे करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं और अपनी ब्रांडनेम भी बना सकते हैं।
हालांकि यह बिजनेस हमारे यहां दस्तक जरूर दे चुके हैं और लोग इससे जुड़े व्यवसाय भी कर रहे हैं। लेकिन मैं इसे नया बिजनेस आइडिया इसलिए बता रहा हूं कि आने वाले कुछ सालों में अभी भी इन सभी व्यवसायों में बहुत सारी विकास की संभावना है। यह सभी व्यवसाय अपने शुरुआती दौर में है। कुछ ने रफ्तार पकड ली है और कुछ की तेज रफ्तार अभी भी पकड़नी बाकी है। तो चलिए जानते हैं इन सभी व्यवसायों के बारे में।
इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ें: 7 Best Startup Business Ideas for 2022
गेमिंग का बिजनेस (Gaming Business)
यह बिजनेस करोड़ों का है और अभी भी इसमें बहुत विकास हो सकता है। 2020 में ग्लोबल गेमिंग मार्केट 1.20 बिलियन डॉलर का था और रिपोर्ट यह बताते हैं कि अगले 5 सालों में यह बिजनेस 2.95 बिलियन डॉलर का हो जाएगा।
ऐसे मार्केट में आप तरह-तरह के गेम प्रोड्यूस करके पब्लिश कर सकते हैं, उनको डेवेलप करेंगे, टेस्ट करेंगे, गेम में पार्टिसिपेट भी करेंगे, तरह-तरह की गेमिंग एसेसरी को भी बनाएंगे और कुछ लोग गेमिंग चैंपियनशिप में भाग भी लेंगे। तो इस सेक्टर में व्यवसाय के रूप में बहुत बड़ा स्कोप है और आप भी गेमिंग इंडस्ट्री से करोड़ों रुपए कमा सकते हैं।
रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े व्यवसाय (Renewable Energy Businesses)
एनर्जी या बिजली से चलने वाले उपकरणों की मांग पिछले दशक में काफी बढ़ गई है और आगे भी बढ़ती रहेगी। इन सभी उपकरणों को चलाने के लिए बिजली चाहिए और फिलहाल ज्यादातर बिजली फॉसिल फ्यूल यानी कि कोयले से उत्पन्न होती है। हम कार, बाइक, ट्रेन चलाने के लिए भी पेट्रोल, डीजल जैसे फॉसिल फ्यूल का ही उपयोग करते हैं। यह सभी इंधन कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य जहरीले वायु वातावरण में छोड़कर हैं मानव शरीर एवम् पर्यावरण को हानि पहुंचाते है। इसलिए इन इंधन से छुटकारा पाने के लिए पूरा विश्व रिन्यूअल एनर्जी यानी ग्रीन एनर्जी जो हमें सूर्य ऊर्जा, पानी के बहाव, हवा आदी से मिलती है उसकी तरफ बढ़ रहा है।
भारत में हवा से उत्पन्न होने वाली बिजली यानी विंड पावर (Wind Power) का विकास बहुत अच्छी तरह से नहीं हुआ है। लेकिन सूर्य ऊर्जा से उत्पन्न होने वाले बिजनेस यानी सोलर पावर (Solar Power) के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत के हर शहर और गांव में लोग सोलर सिस्टम लगवाने के लिए जागरुक हुए है। इसलिए आप सोलर एनर्जी से जुड़े अलग-अलग व्यवसायों को अपनाकर इसे एक प्रॉफिटेबल बिजनेस में परिवर्तित कर सकते हैं।
सोलर पावर से जुड़े बहुत से व्यवसाय है जैसे कि सोलर पैनल को बनाना या बेचना, सोलर सिस्टम का इंस्टॉलेशन करना, उनका रिपेयरिंग और मेंटेनेंस करना आदि। इन सभी कामों को करने के लिए आपको कुछ ट्रेनिंग की भी जरूरत होगी। फिलहाल भारत में इस क्षेत्र से जुड़े स्किल्ड वर्कर की बहुत कमी है। इसलिए भारत सरकार इस से जुड़े कई सारे ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चला रही है जहां से प्रशिक्षण लेकर आप इन सभी व्यवसायियों के माध्यम से अपनी स्टार्टअप कंपनी भी शुरू कर सकते हैं।
वेस्ट मैनेजमेंट और रीसाइक्लिंग का व्यवसाय (Waste management and recycling business)
नए जमाने की सबसे बड़ी समस्या है वेस्ट मैनेजमेंट। हम अपने रोजमर्रा जीवन में कई तरह के वेस्ट प्रोड्यूस करते हैं जैसे कि प्लास्टिक वेस्ट, बायोवेस्ट, एग्रीकल्चरल वेस्ट वगैरह। इन सभी तरह के कचरे को हम इकट्ठे नहीं करते हैं। जो कचरा इकट्ठा होता है उसे पूरी तरह से रीसायकल नहीं किया जाता है। इसीलिए बचा हुआ कचरा लैंडफिलिंग में चला जाता है और वह हमारी धरती, हवा, पानी सभी को प्रदूषित करता है।
लेकिन आज सबको पता चल गया है कि इस कचरे से हम बहुत सारी चीजें कर सकते हैं और बहुत सारे उत्पादनों का निर्माण कर सकते हैं। इसी तरह यह बिजनेस कचरे से सोना बनाने वाला बिजनेस हो जाएगा।
इसे अगर बिजनेस के रूप में देखे तो इससे हर लेवल पर काम हो सकता है जैसे कि वेस्ट कलेक्ट करना, उसका स्टोरेज करना, उसे रीसाइक्लिंग प्लांट तक पहुंचाना, प्लांट खड़े करना, रीसायकल करना आदी। अब आपको तय करना है कि आप किस लेवल पर काम करना चाहते हो। यहां पर छोटे से छोटे लेवल से लेकर बडे लेवल पर भी कैरियर की बहुत सारी संभावना है। इस बिजनेस को करने के लिए आपको कुछ ट्रेनिंग की भी जरूरत होगी जो आप उसके रिलेटेड संस्थाओं से प्रशिक्षण ले सकते हैं।
रेडिमेड किचन स्टेशन (Readymade Kitchen Station)
फूड इंडस्ट्री ऐसी है जहां पर अभी भी बहुत विकास की संभावना है और इनसे जुड़े तरह-तरह के व्यवसाय सामने आ रहे हैं जो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।
अगर आप किसी रेस्टोरेंट या होटल बनाना चाहते हैं तो आपको खाना बनाने के लिए पूरा किचन सेटअप करना पड़ता है। लेकिन एक ऐसी जगह जहां ऐसे चार-पांच रेडिमेड किचन होंगे। आप वहां पर जाइए, खाना बनाइए और अपना बिजनेस कीजिए। ऐसा ट्रेंड अभी पॉपुलर नहीं हुआ है लेकिन आप इस ट्रेंड पर नजर जरूर रख सकते हैं। ऐसा रेडीमेड किचन स्टेशन आप भी तैयार कर सकते हैं अगर आपके पास अपनी कुछ जगह है तो आप रेडिमेड किचन स्टेशन बनाकर किराए पर भी दे सकते हैं।
डाटा बिजनेस (Data Business)
यह डिजिटल जमाना डाटा का है। यहां पर डाटा किंग है। इस नए दौर में डाटा एनालिसिस, डाटा मैनेजमेंट, डाटा मेजरमेंट आदि की डिमांड बढ़ती जा रही है। डिजिटल दुनिया में डाटा की बहुत जरूरत होती है। इसके अलावा पानी की क्वालिटी, हवा की क्वालिटी, जमीन की क्वालिटी आदि इन सभी के लिए क्वॉलिटी डाटा मेजरमेंट की भी जरूरत होती है। इसलिए इस से जुड़े डिवाइस बनाकर भी आप अपना स्टार्टअप बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
यह बिजनेस बहुत बड़े एवं अलग-अलग स्तर पर हो सकता है। जैसे कि इन सभी डाटा मेजरमेंट डिवाइस में सेमीकंडक्टर की भी आवश्यकता होती है। तो ऐसी उत्पाद भी आप बना सकते हैं और समय-समय पर ऐसी उत्पादे खराब भी हो जाती है। तो उन्हें इकट्ठा करके उनका वेस्ट मैनेजमेंट करके रीसायकल भी कर सकते हैं।
अब सब लोग तो ऐसी डिवाइस बना नहीं सकते लेकिन इसके आस पास बहुत सारे बिजनेस जुड़े हुए हैं। जैसे कि एयर क्वालिटी को मापने के बाद उस डाटा को आप इस्तेमाल किस तरह से करते हैं यह भी एक व्यवसाय बन जाता है।
एयर क्वालिटी डाटा को एनालिसिस करके आप हवा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए कुछ केमिकल सॉल्यूशन, कुछ मैकेनिकल सॉल्यूशन और कुछ नेचुरल सॉल्यूशन भी बना सकते हैं। इनसे जुड़े बहुत सारे प्लांट भी मार्केट में बन चुके हैं। इसलिए आप इस तरह के डिवाइस नहीं बना सकते तो कोई बात नहीं लेकिन आप जरूर से अपडेट में रहे कि कौन-कौन सी चीजें दुनिया में मेजर होने लगी है।
जो चीजें मेजर होने लगी है उन से रिलेटेड बिजनेस बढ़ने वाले हैं और आप उन बिजनेस से जुड़ सकते हैं। तो डाटा एनालिसिस, डाटा मेजरमेंट यह एक ऐसा सेक्टर है जिसमें अभी भी विकास की बहुत सारी संभावना है और आप में से किसी का मुख्य व्यवसाय भी हो सकता है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (Electric Vehicle charging station)
इलेक्ट्रिक वाहन चाहे वो कार हो या बाईक उनमें अभी बहुत विकास होना बाकी है। भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की ही बोलबाला होगी। अब इलेक्ट्रिक वाहन होंगे तो उसे चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाने होगे। आप इसे एक नए व्यवसाय की संभावना की तरह देखें।
फिलहाल केंद्र एवं राज्य सरकार चार्जिंग स्टेशन खडे करने के लिए सब्सिडी भी दे रही है जिसका लाभ आप उठा सकते हैं। अभी रोड पर ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल नहीं दौड़ रहे हैं लेकिन आप अपनी निगाहें जरूर बनाए रखिए। जब इवी व्हीकल का उपयोग जरूरी मात्रा में बढ़ जाए तब आप ऐसे चार्जिंग स्टेशन खोल सकते हैं।
इसके अलावा इलेक्ट्रिकल व्हीकल में बैटरी रीसाइक्लिंग बिजनेस में भी बहुत सारी संभावना है। फिलहाल इलेक्ट्रिक वाहन ही कम है। लेकिन इसे भी एक व्यवसाय के रूप में आप देख सकते हैं।
डिजिटल कंटेंट बिजनेस (Digital Content Business)
पहले रेडियो का जमाना था। फिर टीवी का जमाना आया। लेकिन अब लोग धीरे-धीरे डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे कि हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स वगैरह पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं। इसी तरह टीवी भी धीरे-धीरे गायब हो जाएगी। ऐसे प्लेटफार्म पर अपना कंटेंट डालना भी आसान होता है। अगर आप पब्लिशर है और ऐसे डिजिटल कंटेंट बनाने के लिए इच्छुक है तो यह इंडस्ट्री में भी व्यवसाय की बहुत सारी संभावना है।
तो दोस्तों, इस लेख में बताए गए सभी बिजनेस आइडिया का ट्रेंड अभी शुरू हो चुका है या फिर शुरू होने वाला है। अब यह ट्रेंड शुरू हो तब इससे जुड़े व्यवसाय में आप कूद पड़ेंगे तो आपका बिजनेस सफल हो सकता है। क्योंकि अगर यह ट्रेंड आप चुक गए तो उनसे जुड़े व्यवसाय की तक भी आप चूक जाएंगे। आशा करता हूं कि यह लेख आपको बहुत उपयोगी हुआ होगा। आपका बिजनेस सफल हो ऐसी शुभकामना के साथ मिलते हैं अगले लेख में।
यह भी पढ़ें
गाय के गोबर से ऑर्गेनिक पेंट का कारोबार