अमूल फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस कैसे करें – फायदे और नुकसान | Amul franchise lekar business kaise kare

Amul franchise lekar business kare – Jagah ki avshyakta, nivesh, product par manafa, labh, gairlabh, registration fees

अमूल दूध पीता है इंडिया” आपने टीवी पर अमूल की यह ऐड देखी ही होगी। सिर्फ दूध ही नहीं अमूल की बहुत सारी बातें उत्पादे जैसे कि छास, चीज, बटर, आइसक्रीम आदि हर घर में खाई जाती है।

अमूल एक बहुत बड़ा ब्रांड नेम है। अगर आप भी अमूल के साथ बिजनेस करना चाहते हैं तो उनकी फ्रेंचाइजी लेकर कमाई कर सकते हैं। इसकी सभी प्रकार की जानकारी इस लेख के जरिए आपको यहां पर मिलेगी। इसलिए यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ें: How to do business with Amul?

amul franchisebusiness ke fayde aur nukshan
Amul franchise lekar business kaise kare

Table of Contents

अमूल फ्रेंचाइजी कैसे लें? (Amul franchise kaise le?)

अमूल के मुख्य तौर पर दो प्रकार के फॉर्मेट होते हैं। एक है अमूल प्रिफर्ड आउटलेट (APO) या अमूल रेलवे पार्लर या अमूल किओस्क। यह सब एक ही है जिसे हम सामान्य तौर पर अमूल पार्लर के नाम से जानते हैं। दूसरा है अमूल आइसक्रीम स्कुपिंग पार्लर

इन दोनों प्रकार की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको सीधे अमूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर संपर्क करना होगा या फिर (022) 68526666 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं। फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करने के बाद अमूल की तरफ से कॉल आएगा कि उनकी फ्रेंचाइजी के लिए आप एलिजिबल है कि नहीं।

फ्रेंचाइजी के लिए जगह की आवश्यकता (Required area)

अमूल पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कम से कम 100 से 150 स्क्वायर फीट एरिया की जरूरत होगी। वहीं पर अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर खोलने के लिए 300 के स्क्वायर फीट से ज्यादा जगह की जरूरत होगी। जिसमें आराम से बैठकर लोग आइसक्रीम खाने का मजा ले सके।

अमूल फ्रेंचाइजी लेने के लिए निवेश (Investment)

अमूल पार्लर या कियोस्क शुरू करने के लिए आप को करीबन 2 लाख रुपये का निवेश करना होगा। जिसमें अमूल नॉन रिफंडेबल सिक्योरिटी के तहत ₹25000 लेता है। आपकी दुकान के रिनोवेशन और फर्नीचर के लिए एक लाख लग जाते हैं और डीप फ्रीजर एवं अन्य उपकरण खरीदने के लिए ₹70000 लगेंगे। इसी तरह आपका 2 लाख रुपये का निवेश लगेगा।

अमूल आइसक्रीम स्कुपिंग पार्लर के लिए आपको कम से कम 6 लाख रुपये निवेश करने की जरूरत होगी। जिसमें आपको ₹50000 नॉन-रिफंडेबल डिपॉजिट के रूप में देने होंगे। वहीं पर अपनी दुकान का सेटअप, फर्नीचर और रिनोवेशन करने के लिए 4 लाख रुपये की जरूरत होगी। इसके साथ 1.5 लाख रुपये आपको सभी उपकरण खरीदने के लिए लगेंगे। इसी तरह आपका निवेश ₹600000 तक पहुंच सकता है।

इन सभी निवेश के अलावा आपको अपनी दुकान का रेंट, अगर आप कोई कर्मचारी रखते हो तो उसका पगार, इलेक्ट्रिसिटी बिल और अन्य जरूरी खर्च जो हर महीने लगेंगे उसका भुगतान आपको ही करना पड़ेगा।

अमूल की प्रोडक्ट पर मुनाफा (Profit Margin)

अमूल पार्लर में आपको पाउच वाले उत्पाद जैसे कि दूध, बटरमिल्क आदि बेचने पर 2.5% का मुनाफा, दूध की बनावट वाले उत्पाद पर 10% का मुनाफा और आइसक्रीम पर 20% का मुनाफा होता है।

अमूल स्कूपिंग पार्लर में भी आप उपरोक्त सभी चीजें बेच सकते हो जिसका प्रॉफिट मार्जिन उतना ही है। इसके अलावा अमूल आपको रेसिपी बेज्ड़ आइसक्रीम स्कूप (Recipe based icecream scoop) देता है, जिस से आप तरह तरह के आइसक्रीम बना सकते हो और अन्य फूड आइटम जैसे कि संडे, फ्लोट्स, शेक, बेक्ड पिज़्ज़ा, सैंडविच, चीज़ स्लाइस बर्गर, गार्लिक ब्रेड, हॉट चॉकलेट ड्रिंक यह सभी उत्पाद बेचने पर आपको 50% का मुनाफा होगा।

इसके अलावा अमूल एडिशनल रिटेल मार्जिन भी देता है। साथ में समय समय पर एक्सक्लूसिव कंजूमर ऑफर अभी लाता रहता है। इसमें आप अगर ज्यादा क्वांटिटी में खरीदारी करते हो तो उसका भी लाभ मिलता है।

अमूल फ्रेंचाइजी के लाभ (Advantages)

देखिए, भारत के हर घर में सभी लोग अमूल नाम से परिचित है और अमूल की उत्पादों पर विश्वास करते हैं एवं उपयोग भी बड़े स्तर पर करते हैं। इसलिए अमूल के ब्रांड नेम का फायदा सीधे आप उनकी फ्रेंचाइजी द्वारा उठा सकते हैं।

कुछ उत्पादों पर प्रॉफिट मार्जिन अच्छा है, वहीं पर कुछ उत्पादों पर यह मार्जिन बहुत कम है। इसका आपको ख्याल रखना होगा।

इसके अलावा अमूल को सिक्योरिटी डिपॉजिट के अलावा कोई भी रॉयल्टी नहीं देनी होती है।

अमूल फ्रेंचाइजी के गैर लाभ (Disadvantages)

देखिए, ऑनलाइन आपको बहुत सारे लेख एवं वीडियो मिल जाएंगे जो आपको अमूल फ्रेंचाइजी के फायदे ही फायदे बताएंगे। लेकिन ऐसा बिलकुल ही नहीं है कि फ्रेंचाइजी लेने के बाद आप मालामाल हो जाओगे। उसमें बताया जाता है कि आप अमूल से जुड़कर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हो।

पर आपको ही सोचना पड़ेगा कि अमूल अपने उत्पादों पर जो प्रॉफिट मार्जिन दे रहा है उससे लाखों रुपए कमाने के लिए हमें कितने सारे कस्टमर की जरूरत होगी। अमूल की फ्रेंचाइजी के द्वारा अच्छा खासा मुनाफा कमाने के लिए आपकी दुकान अच्छे मार्केट एरिया में होनी चाहिए जहा पर आपको बहुत सारे कस्टमर मिल जाए। परंतु मार्केट एरिया में दुकान शुरू करने के लिए आपको दुकान का किराया भी बहुत ज्यादा देना पड़ेगा।

इसके अलावा अच्छी कमाई करने के लिए आपको मेहनत भी अच्छी करनी पड़ेगी। इस व्यवसाय के लिए आपका पूरा डेडीकेशन होना चाहिए। क्योंकि लोग दूध लेने के लिए सवेरे सवेरे जल्दी आ जाते हैं और रात को भी उनको जरूरत रहती है। इसलिए इस व्यवसाय में आलस एवं अधिक निंद्रा के लिए कोई स्थान नहीं है।

अमूल स्कूपिंग पार्लर का एक अन्य गैर लाभ यह है कि उसमें निवेश ज्यादा है। इसकी जगह आप अमूल की फ्रेंचाइजी ना लेकर अपनी आइसक्रीम की दुकान खोल सकते हैं। इसके लिए आप अपने हिसाब से फर्नीचर करें जिसमें 4 लाख रुपये की भी शायद जरूरत ना पड़े। इसमें अमूल की प्रॉडक्ट्स भी रख सकते हैं। अन्य आइसक्रीम प्रोवाइडर से भी आइसक्रीम खरीदे जो अच्छा खासा प्रॉफिट मार्जिन दे रहा हो। इसी तरह आप बिना फ्रेंचाइजी के दुकान खोल कर उसमें मॉकटेल, अन्य फूड ड्रिंक, फास्ट फूड आदी भी बेच सकते हो, जिसमें मुनाफा ज्यादा हो। लेकिन हां, आपके फूड प्रोडक्ट की टेस्ट एवं क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए साथ में सर्विस भी। तो ही आप के कस्टमर जल्दी से बढ़ेंगे।

FAQs

अमूल फ्रेंचाइजी लेने के लिए है कहां पर संपर्क करें?

आपको बहुत लोग मिल जाएंगे जो कहेंगे कि मैं आपको अमूल की फ्रेंचाइजी दिलवा दूंगा। लेकिन अमूल ने अपनी वेबसाइट पर यह साफ चेतावनी दी है कि आपको कहीं पर संपर्क करने की जरूरत नहीं है। अगर आप अमूल पार्लर खोलना चाहते हो या अमूल डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हो या फिर नौकरी संबंधी कोई भी पूछताछ करना चाहते हो तो सिर्फ www.amul.com पर ही विजिट करें या पर (022) 68526666 पर कॉल करके अमूल का संपर्क करें। किसी और के बहकावे में बिल्कुल ना आए। उनके दिए गए नंबर पर संपर्क करने का समय है सोमवार से शनिवार सुबह के 10:00 बजे से शाम को 6:00 बजे के बीच में कभी भी। अगर आपको पेमेंट करना है तो सिर्फ GCMMF के नाम पर ही करना है।

अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कितनी रजिस्ट्रेशन फीस लगती है?

अमूल की फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए आपको कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होती। इसलिए ऐसा कोई व्यक्ति जो आपसे इसके लिए पैसे लेता है तो वह गलत है और इसकी जानकारी आप अमूल को जरूर दें।

अमूल की प्रोडक्ट्स रखने के लिए कौन से उपकरण की जरूरत होती है?

अमूल के साथ जुडकर आप उनकी प्रोडक्ट्स बचोगे। इन सभी प्रोडक्ट्स को अच्छी तरह से रखने के लिए आपको अलग-अलग उपकरण की जरूरत होगी। जैसे कि डीप फ्रीजर, रेफ्रिजरेटर या विसी कुलर, चेस्ट मिल्क कुलर, ओवन, डिस्पेंसिंग मशीन आदि।

अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के बाद उनकी प्रॉडक्ट्स कैसे सप्लाई होती है?

अमूल का पार्लर शुरू करने के बाद अमूल के होलसेलर डीलर आपको अमूल की सभी उत्पादों को सप्लाई करेंगे। अमूल की मुख्य तीन कैटेगरी है। एक डेयरी प्रोडक्ट्स जिसमें एंबिएंट और चिल्ड डेयरी प्रोडक्ट शामिल है। दूसरा आइसक्रीम या फ्रोजन कैटेगरी और तीसरा है पाउच मिल्क या फ्रेश प्रोडक्ट्स कैटिगरी। इन सभी कैटेगरी के होलसेल डीलर आपको सभी उत्पादों को आपकी दुकान तक पहुंचा देंगे।

अमूल फ्रेंचाइजी लेकर कितना कमा सकते हैं?

इसका एक उदाहरण देकर मैं आपको समझाता हू। समझ लो कि 1 महीने में आप अमूल की डेयरी प्रोडक्ट एक लाख की बेचते हो तो उसमें 10% के हिसाब से आपको 10000 रूपये मिलेंगे। वहीं पर आप आइसक्रीम भी एक लाख की बेचते हो तो उसमे 20% के हिसाब से 20000 रुपये की कमाई होगी। इसी तरह महीने की कुल कमाई 30,000 रुपये होगी। जिसमें कुछ खर्च लगेगा जैसे की दुकान का किराया 6000 रुपये, बिजली का बिल 2000 रुपये और अन्य खर्च करीबन 2000 रुपये जोड़ लीजिए। यानी कुल खर्च है 10000 रुपये। तो 30000 रुपये की कमाई में से 10000 रुपये कम होने के बाद आपकी महीने की कुल कमाई 20000 रुपये होगी। यह कम या ज्यादा हो सकती है जो निर्भर करता है आपकी दुकान का मार्केट एरिया और आपके पास कितने ज्यादा कस्टमर है।

फ्रेंचाइजी लेने के बाद मुझे नुकसान हो तो क्या अमूल उनकी जवाबदारी लेता है?

जी नहीं। अमूल पार्लर शुरु करने के बाद अगर आप कस्टमर जोड़ नहीं सकते, मुनाफा नहीं कमा सकते हैं और आपको अन्य कोई नुकसान हो जाए तो उनकी किसी भी प्रकार की जवाबदारी अमूल नहीं देता है। निर्णय आपको करना है कि आप उनके साथ जुड़े रहना चाहते हो या नहीं।

अमूल 10 रुपये के आइसक्रीम उत्पाद कौन से हैं?

अमूल के कुछ आइसक्रीम उत्पाद हैं जिनकी कीमत आपको 10 रुपये से भी कम है जैसे कि अमूल वेनिला कप आइसक्रीम जो 65 मिलीलीटर के कप पैक में उपलब्ध है। इसके अलावा कुछ अमूल आइसक्रीम कॉन और अमूल कैंडी भी 10 रुपये की कीमत में उपलब्ध हैं।

अन्य भी पढ़े

बेस्ट स्टार्टअप बिजनेस आइडिया 2022 के लिए

2022 में आईआरसीटीसी के एजेंट बनकर कैसे कमाए हजारों रुपए?

गाय के गोबर से नेचुरल पेंट बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top