2022 me Blogging kar ke kaise lakho kamaye?

आज के डिजिटल युग में आप में से बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग (Blogging) के बारे में जानते ही होगे। ऑनलाइन इंटरनेट से ब्लॉग के माध्यम से आप अपनी एक्टिव या पैसिव कमाए शुरू कर सकते हैं।

2022 में ब्लॉगिंग कमाई का एक ऐसा माध्यम है जहां पर आप थोड़ी से लेकर लाखों में इनकम कर सकते हैं। आज इस लेख में इसी बिज़नेस आईडिया के बारे में चर्चा करेंगे।

blogging banakar kaise kamaye

Blog kya hai?

ब्लॉग एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जहां पर आप अपने विचार, माहिती, अनुभव, दिनचर्या, स्किल, आदि लोगों के साथ शेयर करते हैं। पहले के जमाने में हम अपना अनुभव या दिनचर्या किसी एक डायरी में लिखते थे। हम ऐसा ही कुछ ऑनलाइन ब्लॉग में कर सकते हैं और इसे ही ब्लॉगिंग कहते हैं।

जब आप ऑनलाइन गूगल पर जाकर कुछ सर्च करते हो, जैसे कि काजू करी की सब्जी कैसे बनाएं, या गोवा में घूमने लायक जगह, या कंप्यूटर क्या है, आदि। इसके जवाब में आपको गूगल पर बहुत सारी वेबसाइट दिखाई देती है। इस में से किसी एक वेबसाइट पर जाकर आप इन सभी जानकारी को पा सकते हैं। तो दरअसल यह सब एक ब्लॉग वेबसाइट ही है।

इसी तरह आप में भी अपने फील्ड या कामकाज में मास्टर होगे। जिसे ब्लॉग के जरिए लोगों के साथ साझा कर सकते हैं और बाद में यह कमाई का एक जरिया भी बन सकता है।

2022 me Blog kaise shuru kare?

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आप को मुख्यतः दो चीजों की जरूरत होगी। एक डोमेन और दूसरा होस्टिंग

डोमेन को अगर सरल भाषा में कहूं तो यह आपके ब्लॉग का एड्रेस है। उदाहरण के तौर पर आप अपने ब्लॉग का नाम Indian receipe रखना चाहते हो तो आप indianreceipe.com या indianreceipe.in ऐसा डोमेन खरीदना होगा। अगर आप अपना ब्लॉग भारत में ही प्रचार करना चाहते हैं तो आप .in डोमेन नेम खरीद सकते हो। लेकिन आप अगर अपने ब्लॉग को इंटरनेशनल स्तर पर ले जाना चाहते हो तो .com डोमेन ही खरीदना चाहिए।

आप डोमेन Godaddy, NameCheap, Hostinger आदि बहुत सारी वेबसाइट से खरीद सकते हैं। यह सभी वेबसाइट समय-समय पर बहुत सारी ऑफर लेकर आती रहती है। यहां पर आपको डोमेन ₹200 से लेकर ₹1000 तक सालाना आसानी से मिल जाएगा।

आपने डोमेन ले लिया है। अब दूसरी चीज की जरूरत होगी hosting कि जहां पर आप अपने डोमेन को रखोगे। गूगल का blogger.com प्लेटफार्म आपको फ्री में होस्टिंग प्रोवाइड करता है। लेकिन यहां पर आपको वेबसाइट बनाने के लिए कोडिंग की नॉलेज होनी चाहिए। इसलिए अगर आप अपना ब्लॉग बनाने के लिए सीरियस हो तो मैं आपको यह सलाह दूंगा कि आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट WordPress में ही शुरू करें।

यहां पर बहुत सारे प्लगिन और थीम्स होते हैं जिससे आप अपने हिसाब से वेबसाइट डिजाइन और कस्टमाइज कर सकते हो और वह बहुत ही आसान रहता है।

वर्डप्रेस पर ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको होस्टिंग की जरूरत होगी और यह सर्विस बहुत सारे होस्टिंग प्रोवाइडर देते हैं। अगर आप बिगिनर्स हो तो मैं आपको होस्टिंग के लिए Hostinger ही सजेस्ट करूंगा। यह सस्ता है, फास्ट भी है और इस्तेमाल करने में आसान भी है।

मेरी सभी वेबसाइट Hostinger पर ही है। आप मेरा यह जो ब्लॉग पढ़ रहे हो वह भी Hostinger पर ही है। Hostinger अन्य के मुकाबले सस्ता है जहां पर आप अगर 4 साल के लिए उनका प्रीमियम प्लान लेते हो तो महीने का प्लान ₹149 से शुरू हो जाता है। जिस पर आप 100 वेबसाइट होस्ट कर सकते हो।

अगर आप नीचे दिए गए लिंक से Hostinger का प्लान लेते हो तो मुझे थोड़ा सपोर्ट रहेगा और “SEOPAVAN” कोड इस्तेमाल करने पर आपको डिस्काउंट भी मिलेगा। साथ में नीचे दिए गए लिंक से आप Hostinger से होस्टिंग खरीदते हैं तो मैं आपको GeneratePress थीम का प्रीमियम वर्जन भी इंस्टॉल करके दूंगा। इसके लिए होस्टिंग खरीदने के बाद आप मुझे Contact Us पेज पर जाकर मुझे आपकी डिटेल होस्टिंग की बता देना।

अगर आप Hostinger से प्लान लेते हो तो आपको यहां पर एक डोमिन भी फ्री मिलता है। तो आपको अलग से डोमेन नहीं खरीदना होगा और इस डोमेन को सुरक्षित रखने के लिए SSL सर्टिफिकेट भी फ्री में मिल जाएगा जिसका भी अलग से खर्चा नहीं आएगा।

अब आपके पास डोमेन और होस्टिंग दोनों है। अब आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट शुरू कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको Hostinger पर वर्डप्रेस इंस्टॉल करना है। उसके बाद वर्डप्रेस के डैशबोर्ड पर जाकर लॉगिन हो जाइए।

वर्डप्रेस में सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के अनुसार थीम पसंद करके इंस्टॉल कर देना है। GeneratePress, Astra, NewsPaper आदि बहुत फास्ट ब्लॉग थीम है। मैं GeneratePress थीम ज्यादातर वेबसाइट में इस्तेमाल करता हूं।

फिर कुछ जरूरी plugin इंस्टॉल करके एक्टिवेट कर लेना है। फिर आपको कुछ पेज बनाना जरूरी है। जैसे कि Contact Us, About Us, Privacy Policy, आदि।

यह सब हो जाने के बाद आपको पोस्ट लिखना शुरु कर देना है जिसमें आप अपने विचार, जानकारी, या स्किल साजा करोगे।

अगर आप ब्लॉगिंग में नए हो तो आपको यह सब सेटिंग करना मुश्किल लगता होगा। पर घबराइए मत। यह सब कुछ आसान है और यूट्यूब पर ऐसे बहुत सारे ट्यूटोरियल्स उपलब्ध है जहां से आप हिंदी भाषा में अपने ब्लॉक के लिए यह सब सेटिंग आसानी से सीख सकते हैं।

ENaff i?offer id=6&file id=1399&aff id=102072&url id=35

Blogging ke Fayde

  • आपके पास जो भी नॉलेज है, स्किल है उसे आप घर बैठे बैठे दुनिया भर में लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
  • ब्लॉगिंग में आप अपना केरियर भी बना सकते हैं। अपने लेखों के माध्यम से आप अपनी अलग पहचान दुनिया भर में या अपने देश में बना सकते हैं।
  • ब्लॉगिंग से आप कमाई भी कर सकते हैं। आपके ब्लॉग पर जो विजिटर आते हैं उसे आप एडवर्टाइजमेंट दिखाकर या उसे अपनी प्रोडक्ट बेचकर कमाई भी कर सकते हैं। जितना ज्यादा ट्रैफिक यानी कि विजिटर्स इतनी ज्यादा कमाई हो सकती है।

Blogging kaun shuru kar sakta hai

हर कोई व्यक्ति ब्लॉगिंग शुरू कर सकता है जिसे कंप्यूटर की जानकारी हो। आजकल मोबाइल से भी अच्छी ब्लॉगिंग हो जाती है।

आपको अगर बेसिक कंप्यूटर की नॉलेज है तो आप यह काम आसानी से शुरू कर सकते हैं। अगर आपके पास यह नॉलेज नहीं है तो भी डरने की कोई जरूरत नहीं है। ऑनलाइन बहुत सारे फ्री ट्यूटोरियल आपको मिल जाएंगे जहां से आप यह सब आसानी से सीख जाओगे।

ब्लॉगिंग करने के लिए आपको अपनी नौकरी छोड़ने की भी जरूरत नहीं है। आप पार्ट टाइम 2 से 4 घंटे का समय निकाल कर भी अपने ब्लॉगिंग कैरियर की शुरुआत कर सकते हो।

अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करते हो तो यह ध्यान में रखना जरूरी है कि आपको सफलता एक-दो महीने में नहीं मिलेगी। हो सकता है आपके ब्लॉग को सफल होने में एक-दो साल या उससे भी ज्यादा समय लग जाए। लेकिन आपको ब्लॉगिंग में सातत्य रखना है और आपके ब्लॉग को कैसे बेहतर बनाया जाए ऐसी कोशिश हमेशा रहनी चाहिए।

Blog se kamai kaise kare

ब्लॉग से कमाई शुरू होने के लिए सबसे पहले आपके ब्लॉग पर विजिटर्स आने चाहिए जिसे तकनीकी भाषा में Traffic कहते हैं। अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्राफिक आ रहा है तो आप यहां से कमाई भी शुरू कर सकते हैं। ब्लॉग से कमाई करने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से कुछ तरीके में आपको नीचे बता रहा हूं।

Ads दिखाकर कमाई

अपने ब्लॉग से कमाई करने का सबसे अच्छा तरीका ads है। इसमें आप अपने लेख के बीच में एडवर्टाइजमेंट दिखाते हो। विजिटर्स अगर उस पर क्लिक करता है तो आपको उसका पैसा मिलता है।

Ads दिखाकर पैसा कमाने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म AdSense है। आपको यहां पर पहले साइन अप करके अपने ब्लॉग को एड्स दिखाने के लिए अप्रूव करवाना पड़ता है। एक बार अप्रूव हो जाए बाद में ऐडसेंस के कोड अपने ब्लॉग में डाल कर आप कमाई कर सकते हो।

प्रोडक्ट सेल करके कमाई

अगर आपके ब्लॉग पर अच्छे खासे विजिटर्स आ रहे हैं तो आप उसे अपने प्रोडक्ट सेल करके भी पैसा कमा सकते हो।

एफिलिएट से कमाई

अगर आपके पास अपनी कोई भी प्रोडक्ट नहीं है तो आप दूसरों की प्रोडक्ट भी सेल करवा सकते हो।

उदाहरण के तौर पर आपका फूड रेसिपी या किचन से लगता कोई ब्लॉग है तो लेख के बीच में आप किचन से संबंधित की कोई भी प्रोडक्ट रख सकते हो या उसका रिव्यू ही लिख सकते हो। इसके लिए अमेजॉन एफिलिएट एक अच्छा प्लेटफार्म है।

आपको लेख के बीच में अमेजॉन पर उपलब्ध कोई भी किचन की प्रोडक्ट की लिंक देना है। अगर आपका ब्लॉग विजिटर उस लिंक पर क्लिक करके अमेजॉन से वह प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है। इसे एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) भी कहते हैं। अमेजॉन एक उदाहरण है। ऐसे बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम आपके ब्लॉक की Niche के अनुसार ज्वाइन कर सकते हो और बहुत सारा पैसा कमा सकते हो।

Guest post से कमाई

अगर आपके ब्लॉग में बहुत अच्छा ट्राफिक है तो दूसरी वेबसाइट वाले उसके लिए एक पोस्ट आपके ब्लॉग पर लिखवाते हैं। उस पोस्ट में एक लिंक उसकी वेबसाइट पर जाती है। इसे गेस्ट पोस्ट भी कहते हैं।

ऐसे एक पोस्ट लिखने का आप $30 से लेकर $300 या उससे भी ज्यादा चार्ज कर सकते हो। यह चार्ज बहुत सारे फैक्टर पर भी निर्भर करता है।

स्पॉन्सरशिप से कमाई

दूसरे लोग या कंपनी अपनी प्रोडक्ट सेल करवाने के लिए या अपनी ब्रांडनेम बनाने के लिए आपके ब्लॉग पर उसका कंटेंट या ऐड डालने को बोलते हैं। इसे स्पॉन्सरशिप भी कहते हैं। इसके भी बहुत तरीके हैं और बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो।

डिजिटल प्रोडक्ट सेल करना

आप अपने ब्लॉग के माध्यम से कोई भी डिजिटल प्रोडक्ट जैसे कि ई-बुक, सॉफ्टवेयर, क्रोम एक्सटेंशन, प्लगिन, कोर्स, आदि सेल करवा कर भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो।

सर्विसेज प्रदान करके कमाई

अगर आप अपने ब्लॉग के माध्यम से अपने यूजर्स को कुछ भी सर्विस देकर जैसे कि आप फोटोग्राफर, राइटर, क्रिएटिव आर्टिस्ट या डेवलपर हो तो एसी सर्विस प्रदान करके भी कमाई कर सकते हो।

Consultancy से कमाई

अगर आपकी कोई फील्ड में अच्छी पकड़ है तो आप कंसल्टेंसी की सेवा भी प्रदान कर सकते हो। जैसे कि आप एक फाइनेंसियल एडवाइजर हो या फिर वकील हो तो आपके ब्लॉग के विजिटर्स आपको कंसल्ट करेंगे और बदले में पैसे भी चुकाएंगे।

तो ऐसे बहुत सारे अन्य और भी तरीके हैं जिससे आप ब्लॉग से लाखों कमा सकते हो। यहां पर आपको मेहनत करनी पड़ेगी, अपने ब्लॉग को सफल बनाना होगा। अगर एक बार अच्छा ट्राफिक आने लगा तो कमाई अपने आप होती रहेगी। सबसे पहले आपका ध्यान आपके ब्लॉग को बेहतरीन बनाने में होना चाहिए और यह काम के लिए 2-3 महीने से लेकर 2-3 साल भी लग सकते हैं।

अगर आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में जरूर पूछना और अपना ब्लॉग शुरू करना चाहते हो तो Hostinger से होस्टिंग खरीदने के लिए लिंक नीचे दी हुई है। धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top