Bans ka business: Nivesh, Labh, Raw materials, Utpade, License, sambandhit vyavsay
मानव ने अपने फायदे के लिए पृथ्वी का निहायत उपयोग किया है। जिससे पृथ्वी के बहुत सारे रिसोर्सेज खत्म होने के आरे पर है, साथ में पर्यावरण को भी बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है। बहुत सारी चीजें पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रही है उनमें से एक है प्लास्टिक। प्लास्टिक के उपयोग के भयंकर परिणाम पूरी दुनिया देखने लगी है। इसलिए दुनिया के विभिन्न देश इसका उपयोग कैसे कम किया जाए उसका कम-ज्यादा प्रयास कर रही है। इसी प्रयास के रूप में भारत सरकार शायद अगले एक-दो सालों में सिंगल-यूज-प्लास्टिक का उपयोग और उत्पादन बिल्कुल ही बंद कर दे।
प्लास्टिक का उत्पादन और उपयोग बंद होने से बहुत सारे लोगों को परेशानी होगी। लेकिन बहुत सारे लोग इस समस्या से कुछ नया बिजनेस शुरू करने का मौका भी ढूंढ लेंगे। अगर आप भी कुछ नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो प्लास्टिक के ऑप्शन में आज मैं आपको बांस से बनी प्रोडक्ट्स बनाकर कैसे कमाई कर सकते हैं इसके बारे में जानकारी इस लेख में दूंगा।
इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ें: How to do bamboo business?
बांस क्या है? (Bans kya hai?)
बांस एक घास का प्रकार है। आप इसे विशालकाय का घास भी कह सकते हैं, जो मुख्य रूप से गर्म विस्तार में अच्छी तरह से विकसित होती है। पूरे विश्व में बांस की करीबन 1000 से भी ज्यादा प्रजातियां है। बांस की मुख्य बात यह हैं की आप इसका उपयोग करके बहुत सारी अलग-अलग प्रकार की उत्पादों को बना सकते हैं, जैसे कि बांस से बनी बोतल, कपड़े, पेपर, बिल्डिंग मैटेरियल, फ्लोरिंग, फर्नीचर, बांस के बने आचार और अन्य खाद्य पदार्थ, वगैरह।
बांस की खेती बीज बोने से होती है। लेकिन इसका बीज अंकुरण होने में बहुत ज्यादा समय लेता है। इसलिए किसान इसके पौधे की रोपाई करते हैं। एक बार इसके पौधे विकसित होना शुरू हो जाए तो वे जल्दी से विकसित होने लगते हैं। करीब 3 महीने में यह अपनी पूरी उचाई पर विकसित हो जाते हैं और 3 से 5 साल तक यह मैच्योर हो जाते हैं। इसी तरह बांस जल्दी से विकसित होने वाला पेड़ बन जाता है और मार्केट में इसकी डिमांड हमेशा बनी रहेगी।
बांस से बनी चीजों का बिजनेस कैसे करें? (Bans se bani chij ka business kaise kare?)
आप बांस से बनी अलग-अलग प्रकार की चीजों का बिजनेस आसानी से कर सकते हैं क्योंकि इसकी डिमांड हमेशा बनी रहेगी और इसके प्रोडक्ट दिखने में आकर्षक भी होते हैं। इसलिए शौकीन लोग इसका उपयोग भी करते हैं। साथ में जितना बांस उत्पादों का उपयोग बढ़ेगा, उतना ही प्लास्टिक और पर्यावरण को हानिकारक उत्पादों का उपयोग कम होगा। जिससे पर्यावरण को भी लाभ होगा। बांस के व्यापार की इंडस्ट्री 2012 में 25 बिलियन डॉलर की थी जो अब बहुत बढ़ बढ़ गई है।
बांस से बनी बोतल का बिजनेस करके पैसे कमाए (Bans ki bottle)
आज के समय में प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना बहुत हानिकारक होता है। साथ में पानी पीने के बाद फेंकी गई बोतल पर्यावरण को बहुत ही प्रदूषित करती है। इसलिए सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक को बेन करने का बहुत ही अच्छा फैसला लिया है। पर्यावरण के प्रति जागरूक नागरिक पानी पीने के लिए प्लास्टिक की बोतल की जगह बांस से बनी बोतल का भी उपयोग करने लगे हैं। इसलिए आप ऐसी बोतलों का उत्पादन करके पैसे कमा सकते हैं।
प्लास्टिक की बोतल की जगह बांस की बोतल का उपयोग बढ़ाने के लिए सरकार भी मदद कर रही है। इसलिए एमएसएमई मंत्रालय के तले कार्यरत खादी ग्रामोद्योग आयोग ने बांस से बनी बोतल का निर्माण एवं व्यापार को बढ़ावा दे रही है।
बांस से बनी बोतल की कीमत (bans se bani bottle ki price)
बांस से बनी बोतल की कीमत अलग अलग होती है जो करीबन ₹300 से शुरू होती है। इस बोतल में आप कम से कम 750 ml पानी भर सकते हैं। यह बोतल लंबे समय तक टिकती है साथ में पर्यावरण को प्लास्टिक से भी मुक्त करती है पिछले साल अक्टूबर महीने में खादी उद्योग में इस बोतल की बिक्री की शुरुआत की थी। साथ में उन्होंने पानी के लिए मिट्टी के कुल्हड़ का भी उत्पादन किया था।
बांस से बनी बोतल के बिजनेस के लिए निवेश (bans ke business me nivesh)
आजकल बांस से बनी बोतल, कुर्सिया, सोफे, फर्नीचर जेसी चीजें रखना एक नया ट्रेंड बन गया है। अगर आप इस बिजनेस को बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो आपका निवेश ज्यादा हो सकता है। लेकिन शुरुआती निवेश आपको 1.7 लाख से लेकर 2 लाख रुपये तक का हो सकता है। इसके लिए रो मटेरियल से लेकर और कौन सी चीज में कितना निवेश होता है इसकी पूरी डिटेल के लिए यहां पर जाइए।
बांस व्यवसाय के लिए रो मटेरियल कहां से खरीदें? (bans ke business ke liye raw materials)
बांस के व्यवसाय के रो मटेरियल के लिए आप गवर्नमेंट की ऑफिशल वेबसाइट या ग्रामोद्योग का कांटेक्ट कर सकते हैं। इस व्यवसाय के लिए आपको रो मटेरियल बड़ी वेबसाइट जैसे कि अलीबाबा और इंडियामार्ट से भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप बांस स्थानीय किसानों से भी खरीद सकते हैं।
बांस के बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस (bans ke business ke liye registration and license)
आप अपने इस बिजनेस को एमएसएमई के तले जरूर रजिस्टर करें। इसका फायदा यह होगा कि अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो कम ब्याज दर पर आपको लोन भी मिल जाएगी और अन्य फायदे भी होंगे। इसके अलावा इस बिजनेस के लिए आप अपने राज्य के और अपने इलाके के स्थानीय अधिकारियों से पूछताछ करके इसका लाइसेंस भी ले सकते हैं।
बांस के बिजनेस के लिए मार्केटिंग (bans ke business ke liye marketing)
आप अपनी प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने के लिए अपनी वेबसाइट बना सकते हैं और इसकी मार्केटिंग सोशल मीडिया जैसे की व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब के वीडियो बनाकर भी कर सकते हैं। शुरुआत में ऐसी प्रोडक्ट का उपयोग लोग कम करेगें। लेकिन इसके पर्यावरणीय फायदे देखकर और आपकी मार्केटिंग देखकर भी लोग ऐसी प्रोडक्ट को खरीदने लगेंगे।
आप बांस से संबंधित कौन से व्यवसाय कर सकते हैं? (bans se sambandhit vyavsay)
भविष्य में बांस से संबंधित व्यवसाय विकसित होते रहेंगे और इसकी मार्केट में डिमांड भी बनी रहेगी। इसलिए आप इसके संबंध थी बहुत सारे व्यवसाय है जिसे करके आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। बांस से संबंधित कुछ अच्छे व्यवसाय की लिस्ट में यहां पर रख रहा हूं।
(1) बांस की खेती (bans ki kheti):
बांस से बनी कोई भी चीजें बनाने के लिए मुख्य तौर पर बांस की ही जरूरत पड़ती है। इसलिए अगर आपके पास अपनी खेती की जमीन है तो आप बात की खेती कर सकते हैं और बांस को डायरेक्ट मार्केट में बेचकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
(2) बांस से बने टूथब्रश (bans ke toothbrush):
भारत सरकार जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने जा रही है, जिसमें टूथब्रश भी शामिल है। आप बांस से टूथब्रश बना सकते हैं। इसके लिये आप बांस से बनी टूथब्रश की फैक्ट्री लगा कर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। बांस से बने टूथब्रश का बिजनेस सफल इसलिए हो सकता है क्योंकि टूथब्रश हर एक व्यक्ति यूज करता है और वह 2 से 3 महीने में अपना टूथब्रश बदल देता है। इसलिए इस व्यवसाय में बहुत ही बड़ा स्कॉप है।
(3) बांस से बने फर्नीचर का व्यवसाय (bans ka furniture):
बांस से बना फर्नीचर टिकाऊ भी होता है और थोड़ा हटके भी दिखता है। आजकल लोग शोख की वजह से यह नया ट्रेंड भी बन गया है कि वह अलग अलग तरह का फर्नीचर भी ट्राई करते हैं, जिसमें बंबू का फर्नीचर भी होता है। बांबू से कई तरह के फर्नीचर बन सकते हैं जैसे कि सोफा-सेट, कुर्सियां, टेबल, रॉकिंग चेयर, पलंग वगैरह। बांबू से कई सारे डेकोरेशन की चीजें ही बनाई जा सकती है। साथ में अगर आप के अंदर बहुत अच्छा कारपेंटर छुपा है तो आप बांस का उपयोग करके उससे कप, चम्मच, चॉपिंग बोर्ड आदि भी बना सकते हैं और उसे बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
(4) बांस से बनी साइकिल का व्यवसाय (bans se bani cycle):
अब मार्केट में बांस से बनी साइकिल भी आ गई है। लोग हेल्थ कॉन्शियस के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूक भी हो गए हैं। इसलिए ऐसी साइकल आसानी से बिक जाती है। आप बांस से बनी साईकिल का बिजनेस शुरू करके भी बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।
(5) बांस से बने पेपर (bans se bane paper):
बांस से कई तरह के पेपर बनाए जा सकते हैं। जैसे की पेंटिंग पेपर, कार्डबोर्ड, टॉयलेट पेपर, सीमेंट की बोरियां, कॉफी फिल्टर वगैरह। इसलिए आप ऐसी उत्पादों की फैक्ट्री डालकर भी बहुत मुनाफा कमा सकते हैं, क्योंकि यह सभी चीजें दैनिक उपयोग के लिए है और लोग इसका रोज उपयोग रोज करते हैं। इसलिए इसकी डिमांड बनी रहेगी।
(6) बांस से बने कपड़ों का व्यवसाय (bans se bane kapde):
आप यह सुनकर आश्चर्य होगा कि बांस से कई तरह के कपड़े भी बनते हैं, जैसे कि अंडरवियर, मोजे, कंबल, बुलेट प्रूफ बनियान, डायपर, तकिये, चादर, तौलिये, गद्दे, आदि। इसलिए आप भी बात से बनी कपड़ों की टेक्सटाइल फैक्ट्री लगा कर दी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।
(7) बांस से बनी बायोफ्युल (bans se bani biofuel):
मुख्य तौर पर जो अविकसित और गरीब देश हैं वहां पर खाना पकाने के लिए और अन्य कामों के लिए बायो-एनर्जी शक्ति का मुख्य स्रोत है। ऐसी जगहों पर बांस का भी उपयोग होता है। आप बांस से बायोफ्युल भी बना सकते हैं, जिससे ट्रांसपोर्टेशन वाहन एवं हाई-टेंपरेचर औद्योगिक प्रक्रियाओं के उपयोग में ले सकते हैं।
(8) बांस से बने ऐक्टिवेटेड चारकोल (bans ka charcoal):
बांस चारकोल का भी एक बहुत अच्छा स्रोत है और चारकोल स्वास्थ्य एवं सौंदर्य उद्योग में बहुत जगह इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए आप बांस से बने एक्टिवेटेड चारकोल का बिजनेस करके भी बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो। इसके लिए आपको अच्छी नॉलेज और रिचर्स की भी जरूरत पड़ेगी।
(9) बांस का रिचर्स इन्स्टीट्यूट खोले (bans ka research institute):
बांस से बहुत सारी चीजें बनती है और इसका अलग-अलग कई तरह के उपयोग भी है। अभी बांस में बहुत सारा रिचर्स करना भी बाकी है। इसलिए आप बांस का रिचर्स इंस्टिट्यूट भी ओपन कर सकते हैं और आप अपनी खोज की पैटर्न बनाकर बहुत मोटा मुनाफा कमा सकते हैं।
(10) बांस से बनी खाने की चीजें का बिजनेस (bans se bane khadhya padarth):
बांसी से सिर्फ फर्नीचर एवं सौंदर्य प्रधान चीजें ही नहीं लेकिन बहुत सारे खाने की चीजे भी बनती है। बांस से आप बीयर, वाइन, चाय, आचार और अन्य खाने की चीजें भी बना सकते हे। अगर आपको कुकिंग में इंटरेस्ट है और इसमें मास्टरी है, तो आप बांस से बनी खाने की चीजों का भी व्यापार करके अपनी ब्रांड बना सकते है।
(11) बांस से बने औजारों का बिजनेस (bans se bane auzar):
बांस से आप कई तरह के औजार बनाकर भी व्यवसाय कर सकते हैं खासकर कृषि के औजार। इससे आप मछली पकड़ने की जाली, मछली पकड़ने की टोकरिया, पानी के पहिए और पानी की पाइप आदी बना सकते हैं। बांस का उपयोग करके आप अलग-अलग औजारों के हैंडल भी बना सकते हैं जैसे की रेक, दराती, फावड़ा, सपोर्ट स्टिक, प्रोप्स, फिशिंग नेट्स, आदि। इसे आप खेती में उपयोग में आने वाली अलग-अलग वस्तुओं का निर्माण भी कर सकते हैं जैसे की मधुमक्खियों की छतें, जानवरों के बाड़े, ग्रीन हाउस, कंटेनर, गाड़ियां वगैरा। इसके अलावा बांस के पत्ते को आप जानवरों के चारे के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं।
(12) बांस के एक्सपोर्ट का बिजनेस (bans ke import ka business):
बांस की खेती हर जगह सक्सेसफुल नहीं होती। इसलिए जहां पर बांस की खेती नहीं होती है ऐसे देशों में आप बांस का एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं और बहुत अच्छे मुनाफा भी कमा सकते हैं। इसके लिए अगर आप की अपनी जमीन है तो आप बांस की खेती करें, अगर नहीं है तो नजदीकी किसानों से बांस की खेती करवाकर उससे बांस खरीदकर एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
(13) बांस के इम्पोर्ट का बिजनेस (bans ke export ka business):
जिस तरह बांस का एक्सपोर्ट किया जाता है उसी तरह अगर आपके इलाके में बांस की खेती नहीं हो सकती तो आप उसे दूसरे देशों से इंपोर्ट भी कर सकते हैं और इंपोर्ट किए गए बांस को सीधे ग्राहकों को बेच सकते हैं या बांस से अलग अलग उत्पादों का निर्माण कर के भी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
(14) बांस से बने खेल के उपकरण से पैसे कमाए (bans se bane khel ke upkaran):
बांस से आप कई तरह के खेल के उपकरण भी बना सकते हैं। जैसे कि सर्फबोर्ड, स्केटबोर्ड, स्नोबोर्ड, पोलो बॉल, साइकल, गोल्फ टिज़, स्की पोल बेसबॉल बैट, इनलाइन स्केट आदि के निर्माण का व्यवसाय करके भी बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
(15) बांस का फ्लोरीन्ग (bans se bane farsh ka business):
अपने मकानों की फर्श के लिए बांस का भी उपयोग आप अच्छी तरह से कर सकते हैं। अगर आप फ्लोरिंग या फर्श बनाने के काम में माहिर है तो आप इसका व्यवसाय करके बहुत अच्छी इनकम कर सकते हैं।
(16) बांस से बनी उत्पादों की वेबसाइट बनाकर पैसे कमाए (bans se sambandhit website banaye):
अगर आपकी ऑनलाइन मार्केटिंग में बहुत अच्छी पकड़ है तो आप बांस से बनी अलग-अलग उत्पादों को डायरेक्ट होलसेलर से खरीदकर आप ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। इसके लिए आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाए जिसकी निच (niche) सिर्फ बांस से बनी उत्पादों पर हो। फिर उसका ऑनलाइन मार्केटिंग करें। पर्यावरण के प्रति जागरूक लोग बांस से बने उत्पादों का इस्तेमाल खुशी-खुशी करेंगे और अन्य लोगों मैं भी जब पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी तो वह भी ऐसी उत्पादों का उपयोग करने लगेगें और आप इसी उत्पादों को अपनी वेबसाइट पर बेचकर अच्छी इनकम कर सकते हैं।
(17) बांस से बने आभूषण (bans se bani jewellery):
बहुमुखी प्रतिभा होने के कारण बांस से आप फैशन की भी बहुत सारे उत्पादों को निर्माण कर सकते हैं। अगर आप में कलात्मक और रचनात्मक कारीगरी है तो आप बांस की लकड़ी का उपयोग करके उससे बहुत सारी ज्वेलरी जैसे कि हार, कंगन, झुमके और अन्य प्रकार के डिजाइनर गहने भी बनाकर बना करते हैं। ऐसे डिजाइनर गहनों की मार्केट में बहुत डिमांड होती है। शौकीन लोग इसे बहुत उपयोग में लेते हैं।
(18) बांस से बने विनेगर का बिजनेस (bans se bane vinegar ka business):
बांस से चारकोल बनाने की प्रक्रिया के दौरान एक बाय-प्रोडक्ट बनता है जिसे बांस का सिरका या पायरोलिग्नियस एसिड भी कहते हैं। यह लिक्विड पदार्थ में 400 तरह के अलग अलग केमिकल कंपाउंड्स होते है, जिससे अलग अलग चीजें बनती है जेसे की कॉस्मेटिक उत्पाद, कीटनाशक, डिओडरेंट और कृषि के कई उत्पादों में इसका उपयोग होता है। इसी तरह आप बांस से बने विनेगर का भी बिजनेस कर सकते हैं।