Tata Neu Pass, UPI, Neu Coin, Loan, EMI card
आईपीएल 2022 का सीजन चल रहा है और इस बार का आईपीएल होस्ट किया है टाटा ने। सालों से टाटा ग्रुप की कई सारी उत्पादे और सेवाएं भारत में प्रचलित है। हाल ही में अपस्टॉक्स जो शेयर मार्केट ब्रोकर है वह भी बहुत फेमस हो गया है। आईपीएल मैच के दौरान टाटा न्यू (Tata Neu) की बहुत सारे एड्स आपने देखी होगी। इसी सुपर एप, ऑल-इन-वन एप की बात आज हम इस लेख में करेंगे।
Tata Neu app kya hai?
टाटा न्यू यह टाटा डिजिटल सर्विस का एक ऐसा ऐप है जो आपको ढेर सारी सेवाएं अलग-अलग ऐप्स की वजह एक ही एप प्रदान करती है। जैसे कि कपड़े, ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक आदि की शॉपिंग, फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग, दवाइयां खरीदना, एंटरटेनमेंट, मोबाइल की खरीदारी, फाइनेंस आदि सब कुछ आप यहां से कर सकते हैं।
साथ में यह एप यूपीआई सेवाएं भी प्रदान करती है जो गूगल पे की तरह काम करती है। यानी कि आप क्यूआर कोड स्कैन करके या मोबाइल नंबर डालकर किसी को पेमेंट कर सकते हैं और पेमेंट ले भी सकते हैं। साथ में इसमें बहुत सारी फाइनेंसियल सर्विस भी प्रदान की गई है। तो एक तरह से टाटा न्यू ऑल इन वन ऐप है। आपको इसे इस्तेमाल करने में मजा आएगा।
Tata Neu kaise install kare?
सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके टाटा न्यू ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है।
फिर आपको ऐप को खोलना है और आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। उसके नीचे ‘Get a Referral code‘ लिखा होगा वहां पर क्लिक करके आपको नीचे दिया गया रेफरल कोड डालना है। जिससे आपको 200 न्यू कॉइन (Neu Coin) मिलेंगे। 1 न्यू कॉइन ₹1 के बराबर है।
मोबाइल नंबर और रेफरल कोड डालने के बाद ‘Get OTP’ पर क्लिक करना है। इससे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उसे यह एप ऑटोमेटिक डिटेक्ट कर लेगा और आपका सफलतापूर्वक Sign up हो जाएगा।
अगली स्क्रीन पर आपको आपका नाम डालकर Let’s Go पर क्लिक करते ही टाटा न्यू का डैशबोर्ड खुल जाएगा। यहां से आप कुछ भी शॉपिंग कर सकते हैं और किसी को भी पैसा भेज सकते हैं या ले सकते हैं। पैसे भेजने और लेने के लिए आपको यूपीआई सर्विस रजिस्टर करनी होगी।
Tata Neu me UPI payment kaise activate kare?
टाटा न्यू ऐप में यूपीआई सर्विस एक्टिवेट करने के लिए एप के डैशबोर्ड में यूपीआई लिखा होगा या टाटा पे (Tata Pay) पर क्लिक करना है।
फिर अगली स्क्रीन पर Register Now पर क्लिक करें और अगली स्क्रीन पर आपके बैंक अकाउंट से जो भी मोबाइल नंबर लिंक्ड है उस सिम कार्ड को सिलेक्ट करें।
उसके बाद अगले स्क्रीन पर Send SMS पर क्लिक करें। इससे आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।
अगली स्क्रीन पर आपके मोबाइल नंबर से जुड़े जो भी बैंक का अकाउंट होगे वह दिखाई देंगे। आप जिस भी बैंक अकाउंट से अपना यूपीआई पेमेंट सर्विस एक्टिवेट करना चाहते हो उसे सिलेक्ट कर लीजिए और Next पर क्लिक करते ही उस बैंक से जुड़ी यूपीआइ सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी। अब आपकी टाटा न्यू यूपीआई आईडी जिसे Tata Neu UPI ID भी कहते है वह बन चुकी है।
जैसे फोन पे, गूगल पे या भीम यूपीआई आईडी होती है वैसे ही टाटा पे में आपकी यूपीआई आईडी @tapicici होती है।
इसकी मदद से आप क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं, पैसे रिक्वेस्ट या सेंड भी कर सकते हैं, अपना बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते हैं और इस यूपीआई आईडी की मदद से आईपीओ में भी अप्लाई कर सकते हैं।
IPO से याद आया कि टाटा का ही बहुत प्रख्यात ब्रोकिंग सर्विस प्लेटफॉर्म Upstox है। जहा से आप फ्री में आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं और फ्री में मुचल फंड में भी निवेश कर सकते हो। अभी तक आपके पास अपस्टॉक्स में अकाउंट नहीं है तो ऑनलाइन लाइफटाइम फ्री डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Tata Neu Pass kya hai?
टाटा न्यू पास एक बहुत ही अच्छा रिवॉर्ड प्रोग्राम है जिसका फायदा आपको टाटा न्यू ऐप इस्तेमाल करते समय मिलेगा।
जब भी आप टाटा न्यू एप से कोई भी शॉपिंग या पेमेंट करते हो तो आपको टाटा न्यू पास के जरिए 5% का न्यू कोइन (Neu Coin) के रूप में रिवॉर्ड मिलता है। यानी कि अगर आप ₹100 की खरीदारी करते हो तो 5% के हिसाब से 5 न्यू कॉइन आप को मिलते हैं। 1 न्यू कॉइन 1 रुपए के बराबर होता है। जितनी ज्यादा खरीदारी उतने ज्यादा न्यू कॉइन मिलेंगे।
जब आप अगली खरीदारी करते हो तो आप इस न्यू कॉइन को रिडीम भी कर सकते हो। मान लो कि आपके पास 100 न्यू कॉइन है। अगली बार किसी प्रोडक्ट की खरीदारी के लिए आपको ₹500 का बिल देना है। यहां पर 100 न्यू कॉइन रिडीम करने पर आपका फाइनल बिल ₹400 हो जाएगा।
न्यू पास का एक बहुत बड़ा फायदा यह है कि इसमें न्यू कॉइन कमाने की कोई लिमिट नहीं है। जितनी ज्यादा खरीदारी उतने ज्यादा न्यू कॉइन की कमाई।
साथ में दूसरा फायदा यह है कि इसमें मिनिमम बिल पेमेंट की भी कोई मर्यादा नहीं है। यानी कि न्यू कॉइन कमाने के लिए आपको ₹500 या ₹1000 खर्च करने ही पड़ेंगे ऐसा कोई लिमिट नहीं है। आपका जितना भी बिल बनेगा उसमें से 5% के हिसाब से आपको न्यू कॉइन मिल जाएंगे।
Tata Neu Coin ko kaise redeem kare?
अब आप अच्छा सोचते होंगे कि – न्यू कॉइन का क्या करें (Neu Coin ka kya kare).
आपके जमा हुए न्यू कॉइन को आप अपनी अगली शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको टाटा न्यू एप के जरिए किसी भी प्रोडक्ट की शॉपिंग करनी हो तो बस उसे पसंद कर लीजिए। उसकी सभी डिटेल जैसे कि एड्रेस आदि भरके आपको Checkout पर क्लिक करना है। यहां टाटा पे के साथ अन्य पेमेंट ऑप्शंस भी है।
फाइनल पेमेंट पेज में आपको पेमेंट मॉड का ऑप्शन दिखेगा। वहां पर न्यू कॉइन पर टिक लगा देना है। ऐसा करने से आपके अकाउंट में जो भी न्यू कॉइन होगे वह रिडीम हो जायेंगे।
उदाहरण के तौर पर, आपको किसी प्रोडक्ट के लिए 1000 रुपए देने हैं और आपके पास 250 न्यू कॉइन पड़े हैं। इसलिए यह 250 न्यू कॉइन रिडीम करते ही उस प्रोडक्ट के लिए आपका फाइनल पेमेंट अमाउंट 750 रुपए होगा।
Tata Neu app se Loan kaise le?
टाटा न्यू एप से आप लोन भी ले सकते हैं। यह लोन आपको Qik EMI Card या Qik Personal loan के रूप में मिलेगी।
सबसे पहले आपको टाटा न्यू ऐप खोलकर Finance सेक्शन में जाना है। वहां पर लोन, इंश्योरेंस, क्रेडिट स्कोर, डिजिटल गोल्ड आदि ऑप्शंस दिखेंगे।
यहां पर आपको पर्सनल लोन में Check Eligibility पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपको सभी डिटेल मिलेगी की पर्सनल लोन के लिए जीरो डॉक्यूमेंट और 100% डिजिटल प्रोसेस के साथ 4 स्टेप में अप्लाई कर सकते हैं।
- अप्लाई करने के लिए सबसे पहला स्टेप Check your eligibility है। यहां पर आप पर्सनल लोन के लिए पात्र हो कि नहीं इसकी जांच होगी।
- दूसरे स्टेप में एलिजिबल होने के बाद आपको जो भी लोन मिली है उसे कस्टमाइज करने के बाद इंस्टेंट अप्रूवल मिलेगा।
- तीसरे स्टेप में आपको केवाईसी (KYC) करना है।
- और अंतिम स्टेप में आपको नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड के जरिए ई-मैंडेट (e-mandate) सेट करना है जिससे मिली हुई लोन का आप आसानी से रीपेमेंट कर सके।
Tata Neu app se kamai kaise kare?
टाटा न्यू अपना Refer a friend नाम से रेफरल प्रोग्राम भी चला रही है। इस प्रोग्राम के तहत आपको अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ यह एप शेर करनी है।
अगर आपकी शेयर की गई लिंक और रेफरल कोड से वह लोग टाटा न्यू एप में रजिस्टर करते हैं तो आप दोनों को 250 न्यू कॉइन मिलेंगे। अगर आपका दोस्त पहले तीन-चार दिनों में कुछ शॉपिंग करता है तो आपको एक्स्ट्रा 100 न्यू कॉइन मिलते हैं। इसी तरह से एक रेफरल से आप 350 तक न्यू कॉइन कमा सकते हैं। याद रखिए रेफरल से कमाने की ऑफर टाटा समय-समय पर बदलता रहता है।
इसे भी जरूर पढ़ें
टाटा के अपस्टॉक्स में ऑनलाइन फ्री डिमैट अकाउंट कैसे खोलें?
स्टॉक मार्केट के इतिहास के सबसे बड़े बड़े क्रैश कौन से हैं?
भारत के 10 बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स कौन है?
जीरोधा में ऑनलाइन अकाउंट यहां पर खोलें
Tata Neu FAQs
क्या टाटा न्यू एप से ईएमआई कार्ड ले सकते हैं?
हां। टाटा न्यू ऐप से क्विक ईएमआई कार्ड सफलतापूर्वक लेकर आप ₹10000 से अधिक उत्पादों पर नो कॉस्ट ईएमआई पेमेंट कर सकते हैं।
टाटा न्यू ऐप से टाटा ग्रुप के कौन से शेयर को फायदा होगा?
इस ऐप के बढ़ते इस्तेमाल से Trent limited, Tata consumer products limited जिसमे Bigbasket भी शामिल है और Voltas जैसे शेयर में फायदा हो सकता है।
एक टाटा न्यू कॉइन बराबर कितने रुपए होते हैं?
1 टाटा न्यू कॉइन = ₹1
क्या टाटा न्यू ऐप से हम आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं?
हां। इसके लिए पहले आपको टाटा पे की यूपीआई सर्विस को एक्टिवेट करना होगा। फिर जिस भी स्टॉक ब्रोकर के साथ आपका डिमैट अकाउंट है वहां से आईपीओ की एप्लीकेशन लगाना है और टाटा न्यू की यूपीआई आईडी के जरिए मैंडेट को स्वीकार करना है। इसी तरह से आप टाटा न्यू ऐप से आईपीओ में भी अप्लाई कर सकते हैं।
क्या टाटा न्यू ऐप से क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं?
हां। आप यहां पर अपना क्रेडिट स्कोर भी चेक कर सकते हैं।
क्या टाटा न्यू एप में हम किसी से भी पेमेंट ले सकते हैं?
हां। इस ऐप से आप यूपीआई के जरिए किसी से भी पेमेंट ले सकते हो और किसी को भी पेमेंट कर सकते हो।