How to open a free account in Upstox | Upstox review in Hindi

Upstox Detail Analysis: How to open a free account in Upstox. Upstox review Hindi me. Upstox se paise kaise kamaye?

पिछले कुछ सालों से भारत के लोगों में निवेश के प्रति जागरूकता बढ़ी है और वह अलग-अलग जगह पर निवेश करने लगे हैं। इनमें से स्टॉक मार्केट में निवेश करना एक निवेश का सामान्य तरीका बन चुका है।

स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग और निवेश करने के लिए हमें एक डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होती है। आजकल बहुत सारे डिस्काउंट ब्रोकर्स है जो हमें यह दोनों अकाउंट खोल कर देते हैं और यहां ट्रेडिंग करना फूल सर्विस ब्रोकर (Full Service Broker) के मुकाबले सस्ता पड़ता है। अपस्टॉक्स एक ऐसा ही डिस्काउंट ब्रोकर है और आज हम अपस्टॉक्स रिव्यु हिंदी में (Upstox review Hindi) करेंगे।

open free demat and trading account online on upstox

Table of Contents

अपस्टॉक्स क्या है? | What is Upstox

अपस्टॉक्स एक डिस्काउंट ब्रोकर है जो आपको ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। जिसके जरिए आप NSE, BSE और MCX में इक्विटी, कमोडिटी, और करेंसी एवम् डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रेडिंग कर सकते हैं। अपस्टॉक्स में आप मुचल फंड और आईपीओ के जरिए भी निवेश कर सकते हैं।

अपस्टॉक्स पूरी तरह से विश्वसनीय और सुरक्षित है क्योंकि यह ब्रोकर प्रख्यात नाम रतन टाटा और टाइगर ग्लोबल द्वारा बैक्ड हैं। रवि कुमार, कविता सुब्रमण्यन और श्रीनि विश्वनाथ इसके को–फाउंडर है।

आरकेएसवी सिक्योरिटीज (RKSV Securities) की स्थापना 2011 में हुई थी जो अब अपस्टॉक्स बन गई है। इसलिए इस कंपनी का ब्रोकिंग बिजनेस में दशकों का अनुभव है।

Upstox Trading Platform कैसा है?

अपस्टॉक्स दोनों ही मोबाइल और वेब वर्जन का ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाता है। दोनों ही फास्ट और फ्री है। अपस्टॉक्स के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर आप इक्विटी, कमोडिटी, करंसी मार्केट में और डेरिवेटिव सेगमेंट जैसे कि फ्यूचर एवं ऑप्शन में ट्रेडिंग कर सकते हैं।

मोबाइल और वेबसाइट दोनों में आपको एडवांस चार्ट मिल जाते हैं जो जल्दी लॉड हो जाते हैं। साथ में बहुत सारे फीचर है और कई सारे इंडिकेटर आप लगा सकते हैं। किसी भी स्टॉक का शार्ट इन्फो, उनका 52 वीक और प्रेजेंट डे का हाई एवं लॉ (Upstox 52 week high and low) और अन्य माहिती आपको मोबाइल और वेब दोनों वर्जन में मिल जाती है।

दोनों में आपको अपना ऑर्डर खरीद और बेचने में आसानी रहती है। संक्षेप में कहें तो दोनों में यूजर एक्सपीरियंस अच्छा रहता है और ऑनलाइन रिव्यू भी अच्छे हैं।

अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए? | How to earn from Upstox

अपस्टॉक्स से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यहां पर ट्रेडिंग एवं डीमेट अकाउंट खुलवाना पड़ेगा। अपस्टॉक्स पर अकाउंट खुलवाना फ्री है और यहां पर कोई AMC charges यानी सालाना अकाउंट मेंटेन करने की भी कोई फीस नहीं लगती है। नीचे दी गई लिंक से आप ऑनलाइन और पेपरलेस तरीके से अपस्टॉक्स पर अकाउंट खोल सकते हैं।

अकाउंट सफलतापूर्वक खोलने के बाद अपस्टॉक्स से आप 2 तरीके से पैसे कमा सकते हो। पहला तरीका है स्टॉक मार्केट में निवेश या ट्रेडिंग करके पैसा कमाना। यहां पर आप कमोडिटी और स्टॉक में निवेश एवं ट्रेडिंग करके कमा सकते हैं। यहां पर आप आईपीओ में भी निवेश कर सकते हैं और म्यूचुअल फंड में अपनी SIP शुरू करके पैसा कमा सकते हैं।

दूसरा तरीका है अपस्टॉक्स को प्रमोट (Promote Upstox) करना। आपको अपने दोस्तों, फैमिली या किसी को भी अपस्टॉक्स को शेर कर सकते हैं। अगर कोई भी आपकी शेर की गई लिंक से अकाउंट खोलते हैं तो आपको भी कमीशन मिलता है। इसी तरह आप रेफर एंड अर्न तरीके से या अपस्टॉक्स का पार्टनर बन कर भी पैसे कमा सकते हैं।

अपस्टॉक्स ट्रेडिंग का कितना चार्ज लेता है? | What are Upstox charges

  • अपस्टॉक्स पर ऑनलाइन अकाउंट खोलना फ्री है। साथ में आपको सालाना कोई भी एएमसी चार्जेस भी नहीं लगता है।
  • म्यूचुअल फंड और आईपीओ में निवेश करने के लिए भी कोई ब्रोकरेज चार्ज नहीं लगता है।
  • इक्विटी इंट्राडे, फ्यूचर एवं ऑप्शन, करेंसी और कमोडिटी में ट्रेडिंग करने के लिए आपको ₹20 या 0.05% जो भी कम हो वह एक आर्डर पर लगता है।
  • अगर आप इक्विटी स्टॉक की डिलीवरी ले रहे हो मतलब कि कोई शेयर खरीद कर लंबे समय तक रखना चाहते हो तो आपको ₹20 या 2.5% जो भी कम हो वह एक आर्डर पर लगेगा।
  • ऊपर दिए गए सभी चार्जेस अपस्टॉक्स के हैं। इसके अलावा अन्य टैक्स भी लगते हैं जैसे कि जीएसटी, एसटीटी, स्टैंप ड्यूटी, सेबी चार्जेस आदि जो अलग-अलग होते हैं। इन सभी चार्जेस की पूरी डिटेल अपस्टॉक्स की वेबसाइट पर दी गई है।

अपस्टॉक्स में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोलें? | How to open account in Upstox

अपस्टॉक्स पर ऑनलाइन ट्रेडिंग और डिमैट अकाउंट खोलना बिल्कुल फ्री है। आप अपस्टॉक्स पर अकाउंट उनकी वेबसाइट और मोबाइल ऐप से भी खोल सकते हैं। आप इस लिंक के जरिए अपस्टॉक्स पर जाइए

  • अब अकाउंट खोलने के लिए आपका मोबाइल नंबर डालें। आपको एक ओटीपी मिलेगा उसे वेरीफाई करवा कर साइन अप कर लीजिए।
  • फिर आपको आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल भी देनी होगी।
  • इसके लिए आप अगली स्क्रीन पर पान कार्ड नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें। नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करते ही अगले पेज पर आपको अपने बारे में कुछ सवाल पूछे जाएंगे। उन सभी सवाल का जवाब देकर नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिए।
  • अगर आप ऊपर दिए गए लिंक से अकाउंट खोलते हैं तो नेक्स्ट स्क्रीन पर आपको एक फ्री स्टॉक जीतने का मौका मिलेगा। (याद रखिए की यह ऑफर कुछ समय के लिए हो सकता है। फ्री स्टॉक जीतने की ऑफर अपस्टॉक्स कभी भी बंद कर सकता है)।
  • अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दीजिए और अगले पेज पर आपके दिए गए एड्रेस आदि माहिती सही है कि नहीं वह चेक कर ले। अगर यह माहिती बराबर है तो Yes कर दीजिए और अगले पेज पर आपको अपनी डिजिटल सिग्नेचर करनी होगी।
  • नेक्स्ट पर क्लिक करते ही अगले पेज पर आपको अपने कैमरा से अपनी सेल्फी खींच कर देना है और नेक्स्ट पेज पर चले जाना है।
  • अगले पेज पर आपको बैंक की डिटेल देनी होगी। अपनी बैंक डिटेल डालने के बाद मैं नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
  • अगले पेज पर आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना है। उस ईमेल पर ओटीपी आएगा उसे डालकर आपको अपना ईमेल वेरीफाई करवा देना है।
  • अगले स्क्रीन पर आपको अपना आधार कार्ड वेरीफाई करवाना है। अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है तो आप अपस्टॉक्स पर ही इसे वेरीफाई करवा सकते हैं। आपको ऑफलाइन कोई डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं होगी।
  • आधार कार्ड वेरीफाई करने के बाद आपकी एप्लीकेशन सफलतापूर्वक चली जाएगी। अगले स्क्रीन पर आपको जिस भी सेगमेंट में ट्रेडिंग करनी है उसे एक्टिवेट कर लीजिए। आप यह बाद में भी कर सकते हैं।

इसी तरह आपको जो भी माहिती पूछी जाए उसे स्टेप बाय स्टेप भर दीजिये। ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के बाद 2 से 3 दिनों में आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा और आपको अपस्टॉक्स की तरफ से एक यूजरनेम और पासवर्ड दिया जाएगा। उस यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन होकर आप अपना नया पासवर्ड सेट कर ले। अब आप अपस्टॉक्स पर ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

अपस्टॉक्स कैसे काम करता है? | How Upstox works

अपस्टॉक्स पर सफलतापूर्वक ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के बाद आप यहां किसी भी सेगमेंट में निवेश कर सकते हैं।

अपस्टॉक्स के वेबसाइट या मोबाइल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर जाकर आप किसी भी स्टॉक को खरीद या बेच सकते हैं। लंबे समय तक स्टॉक को रखने के लिए आप डिलीवरी ऑर्डर लगाइए।

अगर आप 1 दिन के लिए किसी भी स्टॉक में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो इंट्राडे ऑर्डर लगाना है। किसी भी स्टॉक में आप लिमिट ऑर्डर, मार्केट ऑर्डर, CO, आदि आर्डर लगा सकते हैं।

अपस्टॉक्स पर अकाउंट कैसे बंद करें? | How to close Upstox account

अगर आप अपस्टॉक्स की सेवा से खुश नहीं है या फिर किसी भी कारण से अपना अकाउंट बंद करना चाहते हैं तो पहले अपस्टॉक्स के अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाइए। इसके बाद आपको My Account में जाकर सबसे नीचे Account Closure पर क्लिक करना है।

फिर आपको हो जो भी इंफॉर्मेशन पूछी जाए जैसे कि अकाउंट क्लोजर करवाने का कारण आदि सब फील करके अकाउंट क्लोजर की रिक्वेस्ट को सबमिट कर देना है। इसके बाद 7 से 8 दिन में आपका स्टॉक अकाउंट बंद हो जाएगा।

Upstox vs Zerodha

लोग अक्सर पूछते हैं कौन अच्छा है अपस्टॉक्स या जीरोधा? (Which is better Upstox or Zerodha). यह दोनों डिस्काउंट ब्रोकर है और दोनों में ब्रोकरेज चार्जेस लगभग बराबर ही है।

अगर अकाउंट ओपनिंग की बात करें तो अपस्टॉक्स पर अकाउंट खोलना अभी फ्री है। लेकिन जीरोधा में ऑनलाइन डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए ₹200 चार्ज होता है। साथ में आप यदि कमोडिटी में भी ट्रेड करना चाहते हो तो उसे एक्टिवेट करने के लिए ₹100 अलग से लगेंगे।

परफॉर्मेंस की बात करते हैं तो दोनों प्लेटफार्म इजी–टू–यूज है, स्पीड दोनों की अच्छी है, चार्ट और अन्य फीचर दोनों में अच्छे हैं। दोनों सुरक्षित और रिलायबल है। साथ में दोनों बिगिनर्स के लिए भी सही है। आप किसी के भी साथ अपना अकाउंट खोलकर आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं।

जीरोधा में अकाउंट खोलने के लिए यहां पर क्लिक करें।

Upstox share price कैसे देखते हैं?

अपस्टॉक्स पर आप किसी भी शेयर की डिटेल चार्ट एनालिसिस कर सकते हैं। यहां पर 5 मिनट से लेकर 5 साल का भी चार्ट डाटा उपलब्ध है। साथ में बहुत सारी studies अप्लाई करके चार्ट का टेक्निकल एनालिसिस भी कर सकते हैं।

Upstox Keystone क्या है?

अपस्टॉक्स कीस्टोन एक ऑफिस पोर्टल है जहां पर आपकी ट्रेडिंग की सभी गतिविधियां का इतिहास होता है। यहां से आप अपने ट्रेडिंग की हिस्ट्री निकाल कर उसे इनकम टैक्स फाइल करने के लिए एवं अन्य उपयोग हेतु इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे Upstox Back Office भी कह सकते हैं।

अपस्टॉक्स लघुतम बैलेंस | Minimum investment in Upstox

अपस्टॉक्स पर मिनिमम निवेश की कोई सीमा नहीं है यानी कि आपको कोई भी सेगमेंट में जितना निवेश करना है उतनी धनराशि आपके अपस्टॉक्स के अकाउंट में होनी चाहिए। इसलिए अपस्टॉक्स पर लघुतम बैलेंस (Upstox minimum balance) रखने का भी कोई नियम नहीं है। आप जब भी निवेश या ट्रेनिंग करना चाहे तब आप यहां पर बैलेंस यानी धनराशि जमा करवा सकते हैं।

Upstox Refer and Earn

आप अपस्टॉक्स को अपने दोस्तों, फैमिली और अन्य लोगों के साथ रिफर करके कमाई भी कर सकते हैं। रेफर एंड अर्न के लिए आपको सिर्फ अपना फोन नंबर अपस्टॉक्स पर देकर रेफरल लिंक या क्लाइंट कोड जनरेट करना है। इसे जनरेट करने के बाद उसे शेयर करके अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं। इसके लिए अपस्टॉक्स पर अकाउंट खोलने की भी जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें

तेजीमंदी एप से रेडीमेड पोर्टफोलियो में कैसे निवेश करें?

भारत की टॉप 10 रियल एस्टेट कंपनियां

NSE में घोटाला करने वाला हिमालय का अज्ञात योगी कौन है?

Upstox FAQs

क्या अपस्टॉक्स फेक है?

नहीं। अपस्टॉक्स रियल सेबी रजिस्टर्ड ब्रोकर है जहां पर आप स्टॉक मार्केट में आसानी से निवेश एवं ट्रेनिंग कर सकते हैं।

में अपस्टॉक्स पर कौन से शेयर खरीद सकता हूं?

एनएसई और बीएसई पर लिस्टेड आप की पसंद का कोई भी शेयर आप अपस्टॉक्स पर से खरीद सकते हैं।

क्या मैं upstox partner बन सकता हूं?

जी हां। अपस्टॉक्स पार्टनर प्रोग्राम भी चलाता है। इस प्रोग्राम में जुड़ कर अपस्टॉक्स पर कस्टमर या क्लाइंट भेज सकते हैं। वह कस्टमर जो भी ब्रोकरेज चार्ज चुकाएगा उनमें से आपको कमीशन की कमाई होगी। आपकी कमाए आप Uostox Partner Login करके उनके डैशबोर्ड पर से देख सकते हैं।

क्या रतन टाटा अपस्टॉक्स के मालिक हैं?

अपस्टॉक्स रतन टाटा और टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट समर्थित कंपनी है।

क्या मैं अपस्टॉक्स के जरिए आईपीओ में निवेश कर सकता हूं?

जी हां। अपस्टॉक्स के जरिए आप किसी भी आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं। जो भी आने वाले आईपीओ है उन सभी की माहिती भी यहां पर दी जाती है।

क्या अपस्टॉक्स के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं?

हां। आप अपस्टॉक्स के माध्यम से किसी भी म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं और मासिक SIP भी शुरू कर सकते हैं।

अस्वीकरण:

यहां दी गई जानकारी मेरी निजी राय है और केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए प्रदान की जाती है। स्टॉक मार्केट और कोमोडिटी मार्केट में निवेश वित्तीय ज़ोखिम से भरा है। इसलिए, कोई भी कार्रवाई करने या निवेश करने से पहले, कृपया अपने पेशेवर वित्तीय सलाहकार से सलाह लें। यह वेबसाइट और इसके मालिक आपको किसी भी प्रकार की हानि या लाभ के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

इस लेख में कुछ एफिलिएट लिंक हैं जिसके द्वारा हम आपको बिना किसी अतिरिक्त लागत के कुछ कमीशन कमाते हैं। यह कमाई हमारे ब्लॉग और रिसर्च को सपोर्ट करती है। शुक्रिया।

1 thought on “How to open a free account in Upstox | Upstox review in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top