बेस्ट रियल एस्टेट डेवलपर्स | Top 10 Real Estate Developers of India according to Market Capitalisation

भारत के बेस्ट रियल एस्टेट डेवलपर्स. List of Top 10 Real Estate Companies of India according to Market Capitalisation with their 1 year and 5 Years Returns.

भारत का रियल एस्टेट मार्केट बहुत बड़ा है और तेजी से आगे भी बढ़ रहा है। भारत सरकार भी रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में पिछले कुछ सालों में ज्यादा ध्यान दे रही है। अगर आप भी स्टॉक मार्केट के जरिए ऐसी कंपनियों में निवेश कर रहे हो तो आपको इसकी माहिती और उनके परफॉर्मेंस पर नजर बनाए रखनी चाहिए। इस लेख में फरवरी 2022 तक के मार्केट केपीटलाइजेशन के हिसाब से टॉप 10 रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी की माहिती दी है।

(1) DLF

मार्केट केपीटलाइजेशन: 93000 करोड़

सन 1946 में चौधरी राघवेंद्र सिंह द्वारा स्थापित इस डीएलएफ कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन आज 93000 करोड़ से भी ज्यादा है। इसके साथ यह भारत की नंबर वन रियल एस्टेट कंपनी बन गई है। यह कंपनी तरह-तरह के ऑफिस, अपार्टमेंट, होटल्स, शॉपिंग मॉल्स, गोल्फ कोर्स और कई तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट बनाती रहती है। पूर्वी दिल्ली में स्थित कृष्णानगर उनका पहला रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट था जो 1949 में पूर्ण हुआ था। इसके बाद डीएलएफ ने करीबन 22 मुख्य कॉलोनी का निर्माण दिल्ली में किया हुआ है। यह कंपनी IT और ITES क्षेत्र की कंपनियों के लिए ऑफिस बनाने के लिए जानी जाती है, जिसमें उन्होंने आईबीएम, बैंक ऑफ अमेरिका, माइक्रोसॉफ्ट, जीई और अन्य कई सारी कंपनियों के लिए प्रोजेक्ट पूर्ण किए हैं।

डीएलएफ कंपनी का रिटर्न

1 year: 16.81%

5 year: 158.41%

पिछले 5 सालों में डीएलएफ की इनकम 29% और रेवेन्यू ग्रोथ -10.92% के सालाना दर से बढ़ी है। वहीं पर इस इंडस्ट्री की एवरेज इनकम -8.78% और रेवेन्यू ग्रोथ -3.96% रहा।

डीएलएफ कंपनी कम डिविडेंड बाटती है। इसका करंट डिविडेंड यील्ड 0.54% हैं, यानी कि अगर आपने इस कंपनी में 1000 रुपए का निवेश कर रखा हैं तो आपको सालाना ₹5.44 का डिविडेंड मिलेगा।

(2) Godrej Properties Ltd

मार्केट केपीटलाइजेशन: 45000 करोड़

डीएलएफ के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी पर गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड का नाम आता है जिसका 2022 में मार्केट केपीटलाइजेशन 45000 करोड़ से भी ज्यादा है। मुंबई स्थित इस कंपनी की स्थापना 1985 में ब्रिज कंस्ट्रक्शन एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम से हुई थी जो 1989 में गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी बन गई। सन 2004 में गोदरेज ग्रुप के तले इस कंपनी का नाम गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड हो गया जो पुणे, चंडीगढ़, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, नागपुर, हैदराबाद जैसे कई बड़े शहरों में रेजिडेंशियल बिल्डिंग, कमर्शियल कंपलेक्स एवं टाउनशिप का निर्माण करती है।

गोदरेज प्रॉपर्टी का रिटर्न

1 year: 5.42%

5 year: 346.51%

पिछले 5 सालों में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ सालाना -10.09% के दर से हुआ है। वहीं पर इंडस्ट्री का रेवेन्यू ग्रोथ -3.96% रहा।

(3) Oberoi Realty Ltd

मार्केट केपीटलाइजेशन: 32000 करोड़

ऑफिस, अपार्टमेंट्स, होटल, गोल्फ कोर्सेज, शॉपिंग मॉल जैसे कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट तैयार करने वाली यह कंपनी की स्थापना सन् 1980 में किंग्सटन प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड नाम से हुई थी। 2009 में यह कंपनी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होकर पब्लिक हो गई और इसका नाम ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड हो गया। यह भारत की सबसे बड़ी रियल्टी कंपनियों में से एक है जिसका मार्केट केपीटलाइजेशन 32000 करोड़ है।

ओबेरॉय रीयल्टी का रिटर्न

1 year: 58.28%

5 year: 173.69%

पिछले 5 सालों में कंपनी की सालाना 11.16% के दर से इनकम हुई है और रेवेन्यू ग्रोथ 7.5% रहा है, जो इस इंडस्ट्री का -3.96% है।

(4) Prestige Estates Projects Ltd

मार्केट केपीटलाइजेशन: 19000 करोड़

प्रेस्टीज ग्रुप के तले कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट बनाने वाली यह कंपनी का मार्केट कैप 19000 करोड का है जिसकी स्थापना रजाक सत्तार द्वारा सन 1986 में की गई थी। इसका हेड क्वार्टर बेंगलुरु में है और यह अपने प्रोजेक्ट मुख्य तौर पर दक्षिण भारत में बनाती है। कंपनी का मुख्य कारोबार कंस्ट्रक्शन का निर्माण, कमर्शियल प्रॉपर्टीज को लीज पर देना, पार्टनरशिप फर्म में साझीदारी, आदि का है।

प्रेस्टीज कंपनी का रिटर्न

1 year: 51.13%

5 year: 158.86%

पिछले 5 सालों में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 9.04% और इनकम 19.02% के दर से सालाना बढ़ी है। वहीं पर इंडस्ट्री का रेवेन्यू ग्रोथ -3.96% और इनकम -8.78% रहे।

(5) Phoenix Mills Ltd

मार्केट केपीटलाइजेशन: 17000 करोड़

मेगा रिटेल मॉल, एंटरटेनमेंट कंपलेक्सेस, कमर्शियल प्रोजेक्ट्स एवं हॉस्पिटैलिटी यूनिट्स बनाने वाली फिनिक्स मिल्स लिमिटेड का मार्केट केपीटलाइजेशन 17000 करोड़ से भी ज्यादा है। यह कंपनी भारत के बड़े शहरों जैसे कि मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, पुणे, आगरा, इंदौर, लखनऊ, बरेली, अहमदाबाद आदि में अपने कई सारे प्रोजेक्ट पूर्ण कर चुकी है।

फिनिक्स मिल्स का रिटर्न

1 year: 17.40%

5 year: 168.48%

पिछले 5 सालों में कंपनी का सालाना दर से रेवेन्यू ग्रोथ और इनकम कम हुई है जो क्रमशः -8.42% और -8.78% रही।

(6) Brigade Enterprises

मार्केट केपीटलाइजेशन: 10000 करोड़

ब्रिगेड ग्रुप की इस फ्लैगशिप कंपनी की स्थापना सन् 1986 में एम.आर. जयशंकर द्वारा की गई थी। इसका मुख्य हेडक्वार्टर बेंगलुरु में है और इसकी ऑफिस दुबई में भी है। यह कंपनी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट भी बनाती है और इसने कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड्स भी जीते हैं।

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के रिटर्न

1 year: 77.20%

5 year: 359.08%

पिछले 5 सालों में ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का रेवेन्यू ग्रोथ सालाना -0.58% के दर से बढ़ा है।

(7) Sobha Ltd

मार्केट केपीटलाइजेशन: 8000 करोड़

बेंगलुरु स्थित 8000 से भी ज्यादा के मार्केट केपीटलाइजेशन वाली शोभा लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1995 में हुई थी और यह भी रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट का निर्माण का काम करती है। 27 शहर और 14 राज्यों में काम करने वाली इस कंपनी ने इंफोसिस, विप्रो, एचसीएल, डेल, बोस्क, बायोकॉन, आईटीसी होटल्स, ताज ग्रुप होटल्स के लिए भी कई प्रोजेक्ट बनाए हैं।

शोभा लिमिटेड का रिटर्न

1 year: 72.48%

5 year: 177.87%

पिछले 5 सालों का सालाना दर से रेवेन्यू ग्रोथ 2.04% रहा। वहीं पर नेट इनकम ग्रोथ -14.72% रही। इसकी हाल की डिविडेंड यील्ड 0.43% है, यानी कि आपके हजार रुपए के निवेश पर ₹4.32 हर साल डिविडेंड मिलेगा। इस कंपनी का डिविडेंड रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है।

(8) PNC Infratech Ltd

मार्केट केपीटलाइजेशन: 7000 करोड़

आगरा स्थित इस कंपनी की स्थापना 1999 में हुई थी जो इंफ्रास्ट्रक्चर, कंस्ट्रक्शन, डेवलपमेंट, और मैनेजमेंट का कारोबार करती है। इस कंपनी ने बहुत सारे प्रोजेक्ट पूर्ण किए है जिसमें एयरपोर्ट रनवे, ब्रिज, फ्लाईओवर एवं पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट भी शामिल है।

पीएनसी इंफ्राटेक का रिटर्न

1 year: 3.47%

5 year: 163.78%

पिछले 5 सालों में इस कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ सालाना 15.69% और नेट इनकम सालाना 18.97% के दर से बढ़ी है। इसका करंट डिविडेंड यील्ड 0.18% है।

(9) Sunteck Realty Ltd

मार्केट केपीटलाइजेशन: 6700 करोड़

मुंबई के विले पार्ले स्थित इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 6700 करोड़ का है और यह कंपनी ज्यादातर अपने प्रोजेक्ट शहरों में खासकर मुंबई में ही बनाती है। जिसमें लग्जरी और अल्ट्रा लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स शामिल है।

सनटेक रीयल्टी का रिटर्न

1 year: 26.11%

5 year: 255.99%

पिछले 5 सालों में इस कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 19.45% और नेट इनकम 12.79% के सालाना दर से बढ़ी है। इसका करंट डिविडेंड यील्ड 0.32% है।

(10) Indiabulls Real Estate Limited

मार्केट केपीटलाइजेशन: 5600 करोड़

सन 2000 में इंडियाबुल्स फाइनेंशियल सर्विसेज की स्थापना हुई थी और 2006 में इसके रियल एस्टेट बिजनेस को अलग कर इंडियाबुल्स रियल एस्टेट कंपनी का निर्माण हुआ। 5600 करोड़ के मार्केट कैप के साथ यह भारत की टॉप 10 रियल एस्टेट कंपनी में से एक है जिसका मुख्य कारोबार इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का निर्माण करना, निवेश की सलाह देना, प्रोजेक्ट की मार्केटिंग करना, इस प्रोजेक्ट का मेंटेनेंस करना और इसके संलग्न सभी कारोबार यह कंपनी करती है।

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट का रिटर्न

1 year: 50.76%

5 year: 57.65%

पिछले 5 सालों में इस कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ और नेट इनकम दोनों कम रहे हैं जो सालाना क्रमशः -11.7% और -57.08% के दर से रहे।

FAQs

मार्केट केपीटलाइजेशन के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी कौन सी है?

मार्केट केपीटलाइजेशन के हिसाब से डीएलएफ भारत की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है जिसका मार्केट कैप 93000 करोड़ से भी ज्यादा है।

भारत की सबसे पुरानी रियल एस्टेट कंपनी कौन सी है?

डीएलएफ भारत की सबसे पुरानी रियल एस्टेट कंपनी है जिसकी स्थापना 1946 में राघवेंद्र सिंह चौधरी के द्वारा हुई थी।

भारत में किसके पास सबसे ज्यादा जमीन है?

भारत सरकार ही भारत में सबसे ज्यादा जमीन का मालिक है। इसके बाद डीएलएफ का नाम आता है।

डीएलएफ का पूरा नाम क्या है?

दिल्ली लैंड और फाइनेंस डीएलएफ का पूरा नाम है।

यह भी पढ़ें

क्या होगा अगर मैकडॉनल्ड्स का बर्गर सेल आधा हो जाए?

तेजी मंदी ऐप से रेडीमेड पोर्टफोलियो में निवेश करके कैसे कमाए?

रुपे कार्ड में मिलने वाला 10 लाख का फ्री इंश्योरेंस कैसे क्लेम करें?

जीरोधा के साथ अपना अकाउंट खोलें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top