Campus Activewear IPO Kaisa hai, GMP, price, important dates, Analysis

बहुत लंबे समय के बाद कोई आईपीओ आ रहा है। और यह आईपीओ है फुटवियर बनाने वाली कंपनी कैंपस का। आज हम केंपस एक्टिववेयर लिमिटेड आईपीओ (Campus Activewear Limited IPO) के बारे में डिटेल एनालिसिस करेंगे।

Campus Activewear business

भारत की सबसे बड़ी सपोर्ट और एथलीट फुटवियर बनाने वाली कंपनी कैंपस की स्थापना 2005 में हुई थी। कंपनी के पास अलग-अलग तरह के बहुत सारे फुटवेयर प्रोडक्ट है जैसे कि रनिंग शूज, वाकिंग शूज, कैजुअल शूज, फ्लोटर्स, स्लीपर्स, फ्लिप फ्लॉप्स, सैंडल आदि। साथ में यह सभी फुटवियर प्रोडक्ट्स विभिन्न डिजाइन, कलर, साइज और कीमत में भी उपलब्ध है। कंपनी इन सभी उत्पादों का सेल ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से करती है।

पूरे देश में कैंपस के 28 राज्यों में और 625 शहरों में करीबन 400 डिस्ट्रीब्यूटर और 18200 से भी ज्यादा रिटेलर उपलब्ध है।

पूरे देश में कंपनी के पांच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है जिसकी कैपेसिटी 25.60 मिलियन फुटवियर पेयर्स बनाने की है।

Campus Activewear ke Promoters

  • हरि कृष्ण अग्रवाल
  • निखिल अग्रवाल

Campus Activewear Financials

सभी आंकड़े करोड़ में है।

YearTotal AssetsTotal RevenueProfit After TaxEPS (₹)
31 March 2019505.55596.7038.601.28
31 March 2020719.22734.1262.372.05
31 March 2021684.75715.0826.860.88
31 Dec 2020668.83439.8616.840.56
31 Dec 2021884.69843.9484.802.82

इस फाइनैंशल के हिसाब से कंपनी का अपना ग्रोथ अच्छा है। लेकिन कंपनी का वैल्यूएशन थोड़ा हायर रेंज पर है।

Campus Activewear IPO ke Objectives

यह पूरे का पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल है।

Campus Activewear IPO Important Dates

IPO Opening Date26 Apr 2022
IPO Closing Date28 Apr 2022
Allotment date04 May 2022
Refund date05 May 2022
Demat Account transfer Date06 May 2022
Listing date09 May 2022

Campus Activewear IPO Price aur Lot size

इस आईपीओ की प्राइस रेट 278 से 292 रुपए प्रति शेयर रखी गई है।

मिनिमम आपको एक लोट के लिए अप्लाई करना होगा जिसमें 51 शेयर है। इसलिए कट-ऑफ प्राइस पर एक लॉट साइज में अप्लाई करने पर आपका निवेश ₹14892 होगा। वहीं पर महत्तम लोट साइज 13 है जिसमें महत्तम निवेश ₹193596 होगा।

एक लॉट से ज्यादा के लिए अप्लाई करने का कोई फायदा नहीं है। क्योंकि रिटेल कैटेगरी में यह आईपीओ ओवर-सब्सक्राइब होने की पूरी संभावना है।

Campus Activewear IPO Reserve quota

यह शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होगा। इसमें QIB के लिए 50%, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% और HNI कैटेगरी के लिए 15% कोटा रिज़र्व रखा गया है और एम्प्लॉई के लिए ₹27 प्रति शेयर का डिस्काउंट रखा गया है।

Campus Activewear Strength

  • 17% मार्केट शेयर के साथ कैंपस भारत की सबसे बड़ी और जल्दी ग्रोथ करने वाली फुटवेयर ब्रांड कंपनी है।
  • कंपनी विभिन्न तरह के यूनिक फुटवियर डिजाइन बनाती है जो इंटरनेशनल मार्केट के अनुकूल हो। आज के दिन कंपनी के पास ऐसे यूनिक डिजाइन बनाने के लिए 88 फुटवियर डिज़ाइनर है।
  • कंपनी के पास अच्छी इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। जहां पर 100% एसेंबली का काम इन-हाउस ही होता है। जिसमें 83% अपर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी खुद करती है और सोल मैन्युफैक्चरिंग जो थोड़ी सी अलग होती है उसका 17% काम आउटसोर्स से होता है।
  • कंपनी का सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बहुत ही बढ़िया है।
  • कंपनी का ब्रांड नेम अच्छा है और इसके लिए अच्छा खासा पैसा भी खर्च किया है। जो हर साल 20 करोड़ से भी ज्यादा का खर्च आता है।
  • कंपनी के पास अच्छी मैनेजमेंट टीम है और फाइनेंशियल रिजल्ट्स भी बहुत अच्छे हैं।

Campus Activewear Risks

  • कंपनी का वैल्यूएशन थोड़ा ऊंची रेंज पर है।
  • यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल है।

Campus Activewear IPO kaisa hai

इस आईपीओ का सबसे बड़े नेगेटिव प्वाइंट यह है कि कंपनी थोड़ा सा ज्यादा वैल्युएशन डिमांड कर रही है। बाकी इसके फाइनेंशियल रिजल्ट काफी अच्छे हैं और कंपनी का ग्रोथ भी बढ़िया है। इसलिए यह आईपीओ अच्छा है और आप इस आईपीओ को अप्लाई करने के लिए कंसीडर कर सकते हो। अभी तक इसमें 10 से 15% तक के लिस्टिंग प्रॉफिट की संभावना बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें

एलआईसी आईपीओ की पूरी जानकारी

टाटा न्यू पास क्या है?

2022 में Zerodha में ऑनलाइन डिमैट अकाउंट कैसे खोलें?

Campus Activewear IPO me apply Kaise kare?

Campus Activewear IPO में आवेदन करने के लिए आपके पास एक डीमैट खाता होना चाहिए और भीम ऐप, गूगल पे जैसा कोई भी समर्थित यूपीआई ऐप होना चाहिए। डीमैट अकाउंट आप ज़ेरोधा या अपस्टॉक्स के साथ खोल सकते हो।

यहां मैं आपको इस बारे में मार्गदर्शन कर रहा हूं कि आप इस आईपीओ के लिए ज़ेरोधा और भीम ऐप के माध्यम से कैसे आवेदन कर सकते हैं। मुख्य रूप से 2 स्टेप होते हैं।

स्टेप 1: ज़ेरोधा में आईपीओ के लिए अप्लाई करना

सबसे पहले ज़ेरोधा कंसोल में लॉगिन करें। पोर्टफोलियो सेक्शन में आईपीओ लिंक पर जाएं। यहां आपको सभी खुले आईपीओ दिखाई देंगे जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। इस आईपीओ के लिए आवेदन करने के लिए अप्लाई पर क्लिक करें। अपनी UPI आईडी जैसे सभी विवरण जोड़ें, लॉट साइज जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं, मूल्य जोड़ें (आमतौर पर मैं कट-ऑफ मूल्य पर लागू होता हूं), शर्तें स्वीकार करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आवेदन के सफलतापूर्वक जमा होने पर एक पॉप-अप संदेश दिखाया जाएगा।

स्टेप 2: भीम ऐप पर मैंडेट स्वीकार करें

ज़ेरोधा पर सफलतापूर्वक आवेदन जमा करने के बाद, आपको एक मैंडेट संदेश प्राप्त होगा जिसमें कहा जाएगा कि आईपीओ का रिक्वेस्ट प्राप्त हुआ है। भीम एप को ओपन करें। आईपीओ सेक्शन में जाएं। अपना लेनदेन पिन दर्ज करके मैंडेट स्वीकार करें। इस कदम की सफलता पर, इस आईपीओ के लिए आपकी राशि आपके लिंक किए गए बैंक खाते पर ब्लॉक कर दी गई है। यदि आपको अलॉटमेंट प्राप्त नहीं होगा, तो यह ब्लॉक हुई राशि रिलीज़ कर दी जाएगी।

Campus Activewear ka Allotment kaise check kare?

आप इस आईपीओ के लिए अपने आवंटन की स्थिति BSE की वेबसाइट या रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर देख सकते हैं। Campus Activewear आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार Link Intime है। लिंक नीचे दिए गए हैं।

BSE पर आईपीओ के एलॉटमेंट स्टेटस की जांच करें

Link Intime पर आईपीओ के एलॉटमेंट स्टेटस की जांच करें

Campus Activewear GMP

अभी इस आईपीओ में 10 से 15% तक के लिस्टिंग गेन की संभावना बनी हुई है।

Campus Activewear IPO FAQs

केंपस एक्टिववेयर आईपीओ की कीमत क्या है?

प्रति शेयर 278 से 292 रुपये

केंपस एक्टिववेयर आईपीओ के वित्तीय रिपोर्ट कैसे कैसे है?

कंपनी के वित्तीय रिजल्ट बहुत अच्छे और उत्साहजनक भी है।  इसलिए इस आईपीओ को आप कंसीडर कर सकते हो।

केंपस एक्टिववेयर आईपीओ का रजिस्ट्रार कौन है?

लिंक इनटाइम। अलॉटमेंट चेक करने के लिए ऊपर लिंक दी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top