टीटीएमएल (TTML) यानी टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड के शेयर अपने लाइफटाइम हाई पर जाकर लगातार टूट रहा है। लॉन्ग टर्म के लिए जिन निवेशकों ने निवेश किया है वह चिंतित है कि इसमें क्या करें? और नई एंट्री बनाने के लिए भी नए निवेशक भी कंफ्यूज है कि क्या यह सही समय है इस शेयर में निवेश करने का? तो आज इस शेयर की डिटेल में चर्चा करेंगे।
TTML Business
टाटा टेलीसर्विसेज ने टेलीकम्युनिकेशन और इंटरनेट की दुनिया में 1996 में कदम रखा था जिसके भीतर टाटा टेली बिजनेस सर्विस लिमिटेड (TTBSL) जो पहले टाटा टेलीसर्विस लिमिटेड (TTSL) से जानी जाती थी और टीटीएमएल जो मुख्य तौर पर महाराष्ट्र में अपना बिजनेस करती है यह शामिल है।
TTML एक मिडकैप कंपनी है जो टाटा ग्रुप के अंडर आती है। इसका मुख्य बिजनेस कम्युनिकेशन और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करना है। यह तेजी से अपना बिजनेस बढ़ाने की कोशिश में है। Zoom जो वीडियो कॉलिंग फैसिलिटी प्रदान करती है उसके साथ भी कंपनी ने पार्टनरशिप कर रखी है।
TTML share current price
17 जून 2022 को यह शेयर 2.29% की बढ़त के साथ ₹120.80 पर बंद हुआ था। इस कीमत पर इसका 50 दिन का मूविंग एवरेज 141 और 200 दिन का मूविंग एवरेज 123 के आसपास है।
टीटीएमएल ने जनवरी 2022 में अपना लाइफ टाइम हाई ₹290 का आसपास बनाकर वहां से धीरे-धीरे लगातार टूट रहा है और अब वो अपने हाई से 50% से भी ज्यादा कम कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फिर भी नए निवेशक इसमें खरीदारी करने से डर रहे हैं कि क्या इस में निवेश करने का यह सही समय है की नही। जिसने बहुत पहले इस शेयर को बहुत बड़ी कीमत पर खरीदा था वह भी परेशान है क्योंकि उनको बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है।
TTML fundamental and technical
अब यहां पर टीटीएमएल के कुछ फंडामेंटल और टेक्निकल डाटा रख रहा हूं। उस हिसाब से आप इसमें निवेश करें या एग्जिट हो जाए वह अपने आप तय कर लीजिए।
मार्च 2022 के क्वार्टर में फाइनेंसियल रिजल्ट के अनुसार कंपनी का टोटल रिवेन्यू 272 करोड़ रहा और नेट इनकम में 280 करोड़ का नुकसान हुआ। यानी कि यह कंपनी अभी तक लॉस मेकिंग कंपनी है।
इसका रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड (ROE) -4%, ईपीएस पिछले 3 साल से नेगेटिव ही है, प्री-टैक्स मार्जिन -111% है।
टेक्निकली अभी यह शेयर 50 दिन की मूवी एवरेज के नीचे चल रहा है और हाल ही में इसने 200 दिन की मूवी एवरेज से भी नीचे चला गया है। यह स्टॉक 200 दिन के मूविंग एवरेज के नीचे बना रहता है तो इसमें आगे भी कमजोरी देखने को मिल सकती है। जब तक 50 दिन मूविंग एवरेज 145 या उससे ऊपर जाकर टिक नहीं पाता तब तक इसमें कमजोरी के संकेत बने हुए हैं।
TTML share price target 2022
अगर टीटीएमल 145 के ऊपर जाकर टिक पाता है और टेक्निकल में मजबूती दिखाता है तो यह शेयर ₹200 तक भी जा सकता है।
TTML share price target 2023, 2025, 2030
कंपनी अपने बिजनेस में सुधार लाने की और तेजी से आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही है। अगर इसके फंडामेंटल में सुधार होता है तो यह कंपनी का शेर 2023 में ₹290 तक, 2025 में ₹450 तक, और 2030 तक ₹1400 तक भी जा सकता है।
TTML shareholding pattern
टीटीएमएल में प्रमोटर की होल्डिंग पिछले 6 महीने में कुछ खास बदली नहीं है जो 74.36% है। साथ में FII की होल्डिंग 1.59% और रिटेल निवेशकों की होल्डिंग 14.71% रही है। प्रमोटर्स के गिरवी रखे हुए शेर बहुत ही कम है जो एक अच्छी बात है।
TTML ke 5 years returns
टीटीएमएल ने पिछले 5 सालों में 1848% के, रिटर्न 1 साल में 279% के, 1 महीने में -8.28% के और 1 सप्ताह में -11.47% के रिटर्न दिए हैं।
TTML conclusion
अभी टीटीमएल कंपनी के फंडामेंटल और टेक्निकल दोनों कमजोर है। इसलिए ऐसे शेयर से दूर रहे तो अच्छी बात है। फिर भी आप अगर एग्रेसिव निवेशक हो और जोखिम लेना चाहते हो तो उतना ही निवेश करें जितने का अगर नुकसान हो जाए तो आपको कोई फर्क ना पड़े। अगर आप रिस्क लेना चाहते हो तो इसमें शॉर्ट टर्म और मिड टर्म के लिए निवेश कर सकते हो।
यह मेरी पर्सनल राय है। आपके विचार मुझसे अलग हो सकते हैं। बाकी आप भी अपनी रिसर्च और एनालिसिस करिए और कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
आईआरसीटीसी में क्या करें खरीदे, बेचे या होल्ड करें?
सीडीएसएल में क्या करें खरीदे, बेचे जा होल्ड करें?
इंडसइंड क्रेडिट कार्ड में ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?
अपस्टॉक्स में ऑनलाइन डिमैट अकाउंट खोलने के लिए यहां पर जाइए।
TTML FAQs
TTML dividend history kya hai?
टीटीएमएल अभी लॉस मेकिंग कंपनी है इसलिए इसने अभी तक कोई डिविडेंड नहीं दिया है।
TTML ka market capitalisation kitna hai?
अभी की कीमत पर टीटीएमएल का मार्केट कैप 23615 करोड़ का है।
TTML ke 2022 me financial results kaise the?
टीटीएमएल हर साल जितना रेवेन्यू कमाती है उसके आसपास उनका लॉस यानि की नेट इनकम में नुकसान होता है। 2022 के पूरे साल में टोटल रिवेन्यू 1093 करोड़ था। वहीं पर नेट प्रॉफिट -1215 करोड़ का रहा।
TTML ka EPS kitna hai?
पिछले 5 सालों से इसका इपीएस नेगेटिव ही चला आ रहा है। 2022 में इसका इपीएस -6.22 रहा।
TTML ke owner aur MD kaun hai?
टाटा ग्रुप के रतन टाटा टीटीएमएल के मालिक हैं। मिस हीरू मिरचंदानी, डॉक्टर नरेंद्र दामोदर जाधव और मिस्टर कुमार रामनाथन इसके इंडिपेंडेंट डायरेक्टर है। अंकुर वर्मा, श्रीनाथ नरसिम्हन और इलांगो थंबिया इसके नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर है।
TTML ki peer company kaun hai?
टाटा कम्युनिकेशन, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, रिलायंस कम्युनिकेशन, एमटीएनएल आदि इसकी पियर कंपनीज है।
TTML 5G la sakti hai?
शायद। भारत में 5G स्पेक्ट्रम का ऑक्शन 26 जुलाई को होगा। शायद टीटीएमएल उसमें हिस्सा ले। अभी इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।