आईआरसीटीसी शेयर में क्या करें - खरीदें, बेचें या होल्ड करके रखें?

आईआरसीटीसी का शेयर स्प्लिट होने के बाद लगातार टूट रहा है। 13 जून को यह ₹627 पर बंद हुआ था।

जिसके पास आईआरसीटीसी के शेयर्स है वह परेशान है और जिसके पास नहीं है वह भी कंफ्यूज है कि क्या अब इस शेयर को खरीदने का सही समय है कि नहीं?

इसके फंडामेंटल्स की बात करें तो यह एक कर्ज मुक्त कंपनी है और रेलवे टिकट बिजनेस में आईआरसीटीसी की मोनोपोली बनी हुई है। यह दोनों अच्छी बात है।

इसका ROE 35% और ROCE 44% है। साथ में पिछले 4 क्वार्टर में EPS और सेल्स ग्रोथ रेट एवरेज 100% के ऊपर की रही है।

इसलिए इनके फंडामेंटल्स बहुत अच्छे हैं। अगर आपके पास आईआरसीटीसी के शेयर्स है और आपको इसमें निवेश हुए पैसों की अभी जरूरत नहीं है तो इसे होल्ड करके रख सकते हो।

लेकिन इसके टेक्निकल अभी कमजोर है। आईआरसीटी का 50 डे मूविंग एवरेज ₹700 और 200 दिन का ₹720 के पास है।

अभी यह स्टॉक दोनों मूविंग एवरेज से नीचे चल रहा है। इसलिए जब तक ₹720 के ऊपर जाकर टिक नहीं पाता तब तक आईआरसीटीसी कमजोर ही रहेगा।

अगर आप लंबे समय के लिए इसे होल्ड करके रखना चाहते हो तो इसमें थोड़ी-थोड़ी मात्रा में शेयर इकट्ठा करना शुरू कर सकते हो।

बाकी आप भी अपनी रिसर्च करके और फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही इसमें निवेश करने की सोचे।