इंडसइंड एक प्राइवेट बैंक है जिसकी स्थापना 1994 में एस पी हिंदूजा द्वारा हुई थी। हिंदूजा ग्रुप और एलआईसी इसके मुख्य पार्टनर है।
इंडसइंड बैंक बहुत ही प्रख्यात है, उसकी सर्विसिस अच्छी है, खासकर इसके क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक फेमस है। तो आज इस लेख में इंडसइंड क्रेडिट कार्ड के बारे में सभी जानकारी लेंगे।
Indusind credit card kya hai?
जैसे हर बैंक क्रेडिट कार्ड मुहैया करवाती है वैसे ही इंडसइंड बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के अच्छे फीचर्स और रिवार्ड्स के लिए जानी जाती है। आप इंडसइंड क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैशलैस तरीके से अपनी पसंदीदा प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदने के लिए कर सकते हैं। खरीदी हुई इन चीजों की पेमेंट के लिए आपको 30 दिन का क्रेडिट समय मिलता है।
Different types of Indusind credit card
इंडसइंड बैंक के 25 से भी ज्यादा तरह-तरह के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है। इनमें से अपनी जरूरत और लाइफस्टाइल के हिसाब से किसी एक कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आप अप्लाई कर सकते हैं।
सभी क्रेडिट कार्ड के अपने-अपने फीचर्स है और अलग-अलग रिवॉर्ड भी मिलते हैं। आप जो भी खरीदारी करते हो उस हिसाब से इंडसइंड क्रेडिट कार्ड में आपको Saving Points मिलते हैं। एक सेविंग पॉइंट 0.5 रुपए के बराबर है।
इसके सभी क्रेडिट कार्ड को प्रीमियम और सुपर प्रीमियम केटेगरी में बांटा गया है। इसके कुछ पॉपुलर कार्ड की डिटेल संक्षेप में यहां दी है।
Indusind Legend Credit Card
यह एक कॉन्टैक्टलैस फीचर के साथ आने वाला कार्ड है जो इस्तेमाल करने में आसान, तेज और किसी भी खरीदारी के लिए सुरक्षित है।
इसमें आपको ट्रावेल, शॉपिंग और डिनिंग के बहुत अच्छे फीचर्स और ऑफर्स मिलते हैं। वीकडे के दौरान ₹100 के खर्चे पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट और वीकेंड पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। साथ में पूरे साल में 6 लाख या उससे ज्यादा के खर्चे पर 4000 बोनस रिवॉर्डज प्वाइंट भी मिलते हैं।
इसके अलावा फॉरेन करंसी ट्रांजैक्शन में और फ्यूल सरचार्ज वेइवर का फायदा भी मिलता है। साथ में कॉम्प्रिहेंसिव गोल्फ प्रोग्राम भी इसमें शामिल है।
Indusind Platinum Aura Edge credit card
यह कार्ड यूनिक कांटेक्टलेस फीचर के साथ आता है। साथ में अपनी लाइफ स्टाइल के अनुसार रिवॉर्ड प्लान पसंद करने का मौका भी मिलता है।
कुछ सिलेक्टेड मर्चेंट कैटेगरी में आप के खर्चे पर 4 गुना तक का रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है। साथ में फ्यूल सरचार्ज वेइवर का फायदा तो है ही।
इस कार्ड में आपको डिपार्टमेंटल स्टोर पर शॉपिंग करने पर चार 4 सेविंग पॉइंट, कंज्यूमर ड्यूरेबल एवं इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की खरीदारी पर 2 सेविंग पॉइंट्स, रेस्टोरेंट बिल पर डेट 1.5 सेविंग पॉइंट्स, पुस्तक की खरीदारी पर 1.5 और अन्य खर्चे पर 0.5 सेविंग पॉइंट हर 100 रुपए के खर्चे पर मिलते हैं।
Indusind Platinum Visa credit card
इस कार्ड में आपको हर ₹150 के खर्चे पर 1.5 रीवार्ड प्वाइंट मिलता है। यह कार्ड कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस बेनिफिट के साथ आता है।
यहां आपको महीने में एक के ऊपर एक मूवी टिकट फ्री मिलती है। फ्यूल सरचार्ज वेइवर के साथ अन्य कई सारे फायदे इस कार्ड के साथ आते हैं।
इन सभी क्रेडिट कार्ड की पूरी डिटेल और रिवॉर्ड प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर आप देख सकते हैं।
Indusind credit card ke fayde
- इंडसइंड क्रेडिट कार्ड को पाने के लिए आपको बैंक ब्रांच पर जाने की जरूरत नहीं है। आप इसे आसानी से ऑनलाइन और पेपरलेस तरीके से पा सकते हैं।
- यहां पर आपको सबसे ज्यादा क्रेडिट लिमिट मिलती है जो आपके कार्ड और सिबिल स्कोर के अनुसार 30 से 45 दिनों तक की हो सकती है।
- इंडसइंड क्रेडिट कार्ड में आपको एयरपोर्ट लाउंजेस, शॉपिंग, फ्री मूवी टिकट, रेस्टोरेंट आदि में बहुत सारे अच्छे अच्छे डिस्काउंट, डील्स, रीवार्ड प्वाइंट और कैशबैक मिलते हैं।
- इस कार्ड को आप पूरे विश्व में कोई भी फॉरेन ट्रांजैक्शन के लिए उपयोग में ले सकते हो। साथ में इसमें सिक्योरिटी फीचर्स भी बहुत अच्छे हैं। अगर आपका कार्ड गुम हो जाता है तो तुरंत ही इसकी मोबाइल ऐप के जरिए कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं।
- इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड बहुत आसान है।
- कार्ड का बिल पेमेंट आप उनकी मोबाइल ऐप एवं अन्य तरीकों से आसानी से कर सकते हैं।
Indusind credit card eligibility
इस क्रेडिट कार्ड को पाने के लिए आपको निम्नलिखित शर्तो के लिए एलिजिबल होना चाहिए।
- आपकी उम्र 21 साल से ऊपर और 60 साल के नीचे होनी चाहिए।
- आप का क्रेडिट स्कोर और उनकी हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए।
- आपके पास आपका वैलिड आधार और पान कार्ड होना चाहिए।
- आपकी सालाना आय 3 लाख और उससे ऊपर होनी चाहिए।
- अगर आप अभी आधार कार्ड पर जो एड्रेस है वहां पर नहीं रहते हो तो आपको करंट एड्रेस प्रूफ देना होगा।
अगर ऊपर लिखे हुए पात्रता मानदंड पर आप सही हो तो इंडसइंड क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई नीचे दिए गए लिंक से तुरंत ही कर दीजिए।
How to apply for IndusInd credit card online?
इंडसइंड क्रेडिट कार्ड के लिए 2022 में ऑनलाइन अप्लाई करना और भी आसान हो गया है। इसके लिए आपको सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर जाकर अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो और ईमेल एड्रेस डालकर सबमिट करना है।
बाद में इंडसइंड बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर आपको जो भी डिटेल मांगी जाये जैसे कि आपका आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, एड्रेस प्रूफ और अन्य जानकारी देनी है।
आपकी सभी पर्सनल डिटेल भरने के बाद आपकी डिटेल के अनुसार इंडसइंड बैंक आपको उनके क्रेडिट कार्ड सजेस्ट करेगा। उनमें से किसी एक क्रेडिट कार्ड को आप पसंद कर लीजिए।
अंतिम स्टेप में आपको वीडियो केवाईसी करना है। यह स्टेप पूरा होने के बाद आपकी एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाती है।
एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद हो सकता है कि आपको इंडसइंड क्रेडिट कार्ड का इंस्टेंट अप्रूवल मिल जाए। अगर आपका क्रेडिट कार्ड इंस्टेंट अप्रूव हो जाता है तो कार्ड आपके घर पर 10 दिनों के भीतर आ जाता है।
दूसरे केस में यह भी हो सकता है कि इंडसइंड बैंक की तरफ से आप की डिटेल वेरीफाई करने के लिए एक कॉल आ सकता है। अगर सभी डिटेल सही से वेरीफाई हो जाती है तो बाद में आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाता है।
तीसरे केस में यह भी हो सकता है कि इंडसइंड बैंक के ऑफिशियल अधिकारी आपके घर पर आपकी इनकम वेरीफाई करने के लिए आए। इसमें सभी डिटेल वेरीफाई हो जाने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड मिल जाता है।
Indusind credit card status
बहुत सारे लोग पूछते हैं कि इंडसइंड क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद उसका स्टेटस कैसे पता करें (Indusind credit card track)? तो आपको बता दूं कि एप्लीकेशन के बाद इंडसइंड क्रेडिट कार्ड को ट्रैक करने का कोई ऑनलाइन तरीका है या लिंक नहीं है। आप इंडसइंड बैंक के हेल्पलाइन नंबर 18602677777 पर कॉल करके अपनी क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस जान सकते हैं।
इसके अलावा जैसे ही आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूव हो जाता है तो इंडसइंड बैंक की तरफ से आपको आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए बता दिया जाता है।
How to activate Indusind credit card?
सबसे पहले आपको अगर इंडसइंड क्रेडिट कार्ड मिल गया है तो मेरी तरफ से आप को बहुत बड़ा कांग्रेचुलेशन।
कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आप उनकी ऑफिशियल मोबाइल ऐप IndusMobile को इंस्टॉल करके अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर हो जाना है (Indusind credit card login)।
बाद में क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करके आपका क्रेडिट कार्ड नंबर और अन्य डिटेल भरकर सबमिट करना है। सबमिट करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालकर वेरीफाई हो जाना है। अब आपका क्रेडिट कार्ड यहां पर ऐड हो चुका है।
अब हमे पिन जनरेट करना है (Indusind credit card pin generate)। इसके लिए आपको एप्लीकेशन के डैशबोर्ड पर जाकर Service Request पर क्लिक करना है।
बाद में आपको क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करके Process पर क्लिक करना है।
अब नया पेज खुल जाएगा। वहां पर Set/Reset credit card Pin पर क्लिक करना है और आपकी क्रेडिट कार्ड की सभी डिटेल भर के अपना पसंदीदा पिन नंबर डाल देना है।
बाद में सबमिट पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे डालकर सबमिट कर दीजिए और आपका क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट हो चुका है।
Indusind credit card payment
इंडसइंड क्रेडिट कार्ड से कुछ भी खरीदारी करने के बाद आपकी क्रेडिट लिमिट खत्म होने के बाद आपका जो भी बिल बना है उसका अब पेमेंट करना है। यह पेमेंट आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं।
ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने के लिए आपको इंडसइंड बैंक की ब्रांच पर जाना होगा। यहां ध्यान रखिए कि ऑफलाइन ब्रांच पर पेमेंट करने पर आपको कुछ चार्ज भी लग सकता है।
इसलिए हमेशा उनकी मोबाइल ऐप से ऑनलाइन पेमेंट (Indusind credit card online payment) करना ही पसंद करें। यह आसान है, सुरक्षित है और आपका समय भी बचेगा।
ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आप एनईएफटी, आरटीजीएस, आइएमपीएस, यूपीआई, स्विफ्टपे, ऑटो डेबिट फैसिलिटी, नेट बैंकिंग आदि किसी का भी उपयोग करके क्रेडिट कार्ड का बिल चुकता कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Indusind credit card FAQs
IndusInd credit card customer care number kya hai?
अगर आपको इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो उनके कस्टमर केयर नंबर 1860 267 7777 पर संपर्क करके (Indusind credit card toll free number) उनका समाधान पा सकते हैं।
IndusInd credit card email id kya hai?
अगर आप अपने इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी या प्रश्न का समाधान ईमेल के जरिए करना चाहते हैं तो उनकी कस्टमर केयर ईमेल आईडी premium.care@indusind.com है।
IndusInd credit card rewards point ko kaise redeem kare?
आपकी इंडसइंड क्रेडिट कार्ड से जो भी खरीदारी होती है उसके बदले में आपको रीवार्ड्स प्वाइंट मिलते हैं। उसे आप indusmoments.com वेबसाइट पर जाकर रिडीम कर सकते हो। इस वेबसाइट पर जाकर लॉगइन होने के बाद आपका जो भी रिवॉर्ड पॉइंट इकट्ठे हुए हैं उसके बदले में यहां पर लिस्ट कोई भी प्रोडक्ट ले सकते हैं या जो भी उपलब्ध वाउचर होगी उसे भी ले सकते हैं। और अगर आप चाहो तो कस्टमर केयर पर कॉल करके इस रिवॉर्ड पॉइंट को कैश में भी कन्वर्ट कर सकते हो।
IndusInd credit card lene ke liye mahine ki kitni salary honi chahiye?
इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको महीने की 25000 या उनसे ज्यादा की सैलरी या कमाई होनी चाहिए।