How to get Axis Bank Credit Card online | Status of Axis Bank credit card

आजकल के फास्ट जमाने में क्रेडिट कार्ड एक जरूरत सी बन गया है। क्रेडिट कार्ड हमें बहुत तरह से काम में आता है। अगर आपको कोई चीज पसंद आ गई और आपके पास अभी हाथो हाथ पैसे नहीं है तो आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके तुरंत ही अपनी पसंदीदा चीज कैशलेस तरीके से खरीद सकते हैं और उस पैसों का बाद में फूल या ईएमआई में कन्वर्ट करके पेमेंट कर सकते हैं।

आज मैं आपको इस लेख में एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड, उसके फायदे, कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए, और उनकी सभी डिटेल देने की कोशिश करूंगा।

TitleHow to get Axis Bank Credit Card online
DescriptionAll about Axis Bank Credit Card
CategoryFinance

Axis Bank credit card kya hai?

जैसे हर बैंक या अलग-अलग कंपनी के क्रेडिट कार्ड होते हैं वैसे ही एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड भी है। जिसमें आप कोई भी चीज ऑनलाइन या ऑफलाइन कैशलेस तरीके से खरीदकर बाद में उसका पेमेंट करने के लिए 30 दिनों का समय मिलता है।

एक्सिस बैंक के अभी 25 से भी ज्यादा तरह-तरह के क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है।

Different types of Axis Bank credit card

आप अपनी जरूरत के हिसाब से एक्सिस बैंक के 25 से भी ज्यादा प्रकार के क्रेडिट कार्ड में से किसी एक के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। हर प्रकार के क्रेडिट कार्ड के अपने-अपने फायदे हैं। आप जिस प्रकार की ज्यादा शॉपिंग करते हैं उस प्रकार का क्रेडिट कार्ड पसंद कर लीजिए।

एक्सिस बैंक के कुछ क्रेडिट कार्ड के फीचर्स और उनमें क्या रिवार्ड्स मिलते हैं वह मैं यहां बता रहा हूं।

Axis Bank Atlas credit card

इसमें आपको वेलकम बेनिफिट के तहत यदि आप पहले 60 दिन में तीन ट्रांजैक्शन करते हो तो 5000 EDGE miles मिलते हैं। साथ में पूरे साल में 10000 EDGE miles भी पा सकते हैं।

यदि आपको बाहर ज्यादा ट्रैवलिंग रहती है तो यह कार्ड आपके लिए फायदेमंद है। जिसमें आपको ट्रावेल पर 5 गुना, FX ट्रांजैक्शन पर 2 गुना, और अन्य खर्चो पर 1 गुना EDGE miles मिलते हैं। इस EDGE miles को आप अगली शॉपिंग के लिए रिडीम कर सकते हो।

Axis Bank Select credit card

अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग जैसे कि बिगबास्केट, स्विगी, बुकमायशो, अमेजॉन आदि पर ज्यादा रहती है तो यह कार्ड आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

यहां पर आपको हर ₹200 के खर्च पर 10 EDGE miles मिलते हैं और रिटेल शॉपिंग पर दो गुना EDGE miles मिलते हैं।

साथ में इस कार्ड के एक्टिवेशन पर ₹2000 का अमेजॉन वाउचर और प्रायरिटी पास मेंबरशिप भी मिलती है।

Airtel Axis Bank credit card

इस कार्ड के पहले ट्रांजैक्शन पर ₹500 का अमेजॉन वाउचर मिलता है।

यदि आप एयरटेल उपभोक्ता है तो आपके एयरटेल मोबाइल, ब्रॉडबैंड, वाईफाई, और डीटीएच के बिल पेमेंट में 25% कैशबैक मिलता है। साथ में बिगबास्केट, स्विगी और जोमैटो पर खरीदारी करते हो तो 10% का कैशबैक मिलता है।

डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर आपको 4 कंप्लीमेंट्री लाउंज का एक्सेस भी मिलता है।

तो इस तरह कई सारे एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है जैसे कि Spicejet Axis Bank credit card, Axis Bank Privilege credit card, Flipkart Axis Bank credit card, Axis Bank Magnus credit card, IndianOil Axis Bank credit card, Axis Bank Pride Platinum credit card, आदि। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से किसी भी एक कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Benefits of Axis Bank credit card

एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड अपने कस्टमर की जरूरत और उनकी लाइफस्टाइल के अनुसार बनाया गया है। जहां पर आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं। जैसे कि…

  • 45 दिनों का ब्याज मुक्त समय मिलता है।
  • ऑनलाइन अप्लाई करने पर तुरंत अप्रूवल मिल जाता है।
  • ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रोसेस पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस है।
  • तरह-तरह के रीवार्ड्स, डिस्काउंट और कैशबैक मिलते हैं। जैसे कि कंपलीमेंट्री फ्लाइट टिकट, मूवी टिकट पर डिस्काउंट, फ्यूल सरचार्ज में छूट, एयरपोर्ट लाउंज की एक्सेस, होटल बुकिंग और रेस्टोरेंट में डिस्काउंट, ऑनलाइन शॉपिंग में डिस्काउंट और कैशबैक, आदि। यह सब फायदे हर क्रेडिट कार्ड में अलग-अलग होते हैं।

Axis Bank credit card eligibility

अब सवाल यह है कि एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए? इसके लिए आपको निम्नलिखित बातों की पात्रता होनी चाहिए।

  • आप 18 साल या उससे ऊपर की उम्र के होने चाहिए।
  • आप भारत के निवासी होने चाहिए।
  • आपके पास पान कार्ड होना चाहिए।
  • आपकी सालाना आय 2 लाख या उनसे ज्यादा होनी चाहिए।

इन सभी बातों पर आप खरे उतरते हो तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर दीजिए।

Axis Bank credit card disadvantages

यहां में जो नुकसान बताने जा रहा हूं वह सभी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर लागू होता है। इसलिए किसी भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों की सावधानी जरूर रखनी चाहिए।

  • एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर आपको 45 दिनों का इंटरेस्ट फ्री समय मिलता है। उसके बाद आपने जो भी खरीदारी की है उसका पूरा पेमेंट आप बिना भूले कर दीजिए। वरना आपकी जो रकम है उस पर भारी ब्याज लगता है जो 36% से 48% सालाना हो सकता है।
  • अगर आपके पास खरीदारी की पेमेंट करने के पैसे 45 दिनों के बाद भी नहीं है तो उस पूरी पेमेंट को आप ईएमआई में कन्वर्ट कर लीजिए। इससे ब्याज कम लगेगा।
  • क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कभी भी एटीएम से कैश निकालने में मत कीजिएगा। ऐसा करने से भारी पेनल्टी लगती है।
  • हमेशा जीवन में जो जरूरत की चीजें है उसे ही खरीदें। क्रेडिट कार्ड का अनावश्यक चीजों की खरीदारी में बार-बार उपयोग करने से हमें ऐसी आदत बन जाती है।
  • क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करते समय हमेशा पूरा पेमेंट कीजिए, नहीं कि पार्ट पेमेंट। पार्ट पेमेंट करने पर बाकी की बची हुई रकम पर ज्यादा ब्याज लगता है।
  • क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने के लिए एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कीजिए। कुछ बैंक ब्रांच पर जाकर पेमेंट करने पर चार्ज लगाती है।

Status of Axis bank credit card

अगर आपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर दिया है तो उसका क्या स्टेटस है, क्या आपका कार्ड अप्रूव हुआ है कि नहीं यह देखने के लिए आपको इस लिंक पर जाना है।

अब यहां पर अगर आपके पास एप्लीकेशन नंबर है तो उसे डालकर स्टेटस देख सकते हैं। यदि एप्लीकेशन नंबर नहीं है तो पान कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डालकर भी आपकी एप्लीकेशन का स्टेटस देख सकते हैं।

स्टेटस में आप का क्रेडिट कार्ड अप्रूव्ड हुआ है या डिक्लाइंड हुआ है यह दिखाई देगा। अगर कार्ड अप्रूव हो गया है तो कितनी क्रेडिट लिमिट मिली है वह भी दिखाई देगा।

Axis Bank credit card EMI calculator

अगर आप की खरीदारी ₹2000 से ऊपर की है तो आप चाहो तो उसे 6, 9 या 12 महीने के ईएमआई में भी कन्वर्ट कर सकते हो। EMI में कन्वर्ट करने के लिए आपको कितना ब्याज लगता है, कितनी प्रोसेसिंग फी है, इन सभी के लिए आप उसके EMI केलकुलेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हो।

इसके लिए आपको एक्सिस बैंक के मोबाइल ऐप में login हो लेना है। वहां पर आपने जो भी क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन किए हुए हैं उस पर Convert to EMI पर क्लिक करना है और यहां पर एक्सिस बैंक का ईएमआई कैलकुलेटर आपको महीने का कितना ईएमआई देना होगा और अन्य जानकारी भी बता देगा।

Pay to Axis Bank credit card

मैंने बताया उस तरह आप क्रेडिट कार्ड का बिल पे करने के लिए उनकी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कीजिए। यह बहुत ही आसान, फास्ट और सुरक्षित तरीका है। हमेशा फुल पेमेंट ही करें। पार्ट पेमेंट करने से बचे। ताकि बाकी बची हुई पेमेंट पर ब्याज ना चुकाना पड़े।

Axis Bank credit card close

अगर आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ज्यादा नहीं रहता या फिर एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड की सेवा से खुश नहीं है तो आप चाहो तो उसे बंद भी करवा सकते हो।

उसके लिए आप उनके कस्टमर केयर पर फोन कीजिए या मोबाइल ऐप से भी क्रेडिट कार्ड क्लोज करने की एप्लीकेशन डाल दीजिए।

Axis Bank credit card mobile app

एक्सिस बैंक की मोबाइल ऐप बहुत अच्छी तरीके से और फास्ट काम करती है। साथ में वह सुरक्षित है और इसमें बहुत सारे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Axis Bank credit card withdrawal charges

अगर आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग एटीएम से कैश विड्रोल के लिए कर रहे हो तो ऐसा बिल्कुल मत करना। क्योंकि एटीएम से नकद निकालने पर भारी चार्ज लगता है जो 2.5% या मिनिमम ₹500 होता है।

Axis Bank credit card FAQS

Axis Bank credit card kaise activate kare?

अगर आपका क्रेडिट कार्ड अप्रूव हो जाता है तो क्रेडिट कार्ड जब आपके घर पर आएगा तब उसमें एक एक्टिवेशन कोड भी होगा। इस कोड को एक्सिस बैंक की मोबाइल ऐप में कंट्रोल सेंटर में जाकर वहां डालकर आप अपना क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं।

Axis Bank credit card international transaction charges kitne hai?

अगर आप इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हो तो आपको 3.5% ट्रांजैक्शन चार्ज लगता है।

Kya Axis Bank credit card without account milta hai?

अगर एक्सिस बैंक में आपका अकाउंट नहीं है तो भी आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड ले सकते हो।

Axis Bank credit card lene ke liye kya document chahiye?

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके पास पान कार्ड होना जरूरी है।

इसे भी पढ़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top