सीडीएसएल शेयर में क्या करें - खरीदे, बेचे या होल्ड करें?

CDSL यानी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विस लिमिटेड। यह भारत की दो डिपॉजिटरी में से एक है। हम जो भी शेयर खरीदते हैं वह यहां पर ही डिमैट अकाउंट में सुरक्षित रहते हैं।

दिसंबर 2021 में इस शेयर की प्राइस 1734 रुपए पर लाइफटाइम हाई बनाकर वहां से धीरे-धीरे गिर रही है। 17 जून 2022 को यह शेर टूटकर 1105 रुपए के लेवल पर आ गया है।

इतना टूटने के बाद इसके निवेशक अब चिंतित है कि इसे बेच दे या होल्ड करके रखें और नए निवेशक भी परेशान है कि इसमें खरीदारी का यह सही समय है कि नहीं? तो आइए इसके फंडामेंटल और टेक्निकल देखते हैं।

फंडामेंटली देखे तो इसका ROE 28%, EPS ग्रोथ रेट 26%, एनुअल रिवेन्यू ग्रोथ रेट 51% और प्रि-टेक्स मार्जिन 74% है।

पिछले क्वार्टर मार्च 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 151 करोड़ का और नेट इनकम 77 करोड़ की थी। इसी तरह फंडामेंटली यह स्टॉक अच्छा है।

लेकिन टेक्निकली यह स्टॉक कमजोर है। सीडीएसएल अपने 50 दिन और 200 दिन की मूविंग एवरेज को नीचे क्रॉसओवर करके दोनों एवरेज के नीचे चल रहा है।

जब तक यह स्टॉक 1210 रुपए के ऊपर जाकर टिक नहीं पाता तब तक यह टेक्निकली कमजोर दिख रहा है।

अगर आप टेक्निकल देखकर स्टॉक खरीदना चाहते हो तो 1210 का लेवल अहम है। उसके ऊपर टिक पाता है तो इसमें मजबूती आ सकती है।

अगर आपने इसे होल्ड करके रखा हैं तो फंडामेंटली स्टॉक में कोई बुराई नहीं है। आप इसे होल्ड कर सकते हैं। फिर भी आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह लेकर ही इसमें कोई भी एक्शन ले।

अभी तक आपके पास डिमैट अकाउंट नहीं है तो आप अपस्टॉक्स के साथ ऑनलाइन खुलवा सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक से अगर आप Upstox में अकाउंट खोलते हो तो मुझे थोड़ा सपोर्ट रहेगा। धन्यवाद।