Kya Modi ji stock market me trading kar sakte hai?

किसी भी शेयर में कोई भी अच्छी या बुरी खबर या कोई भी अफ़वा उसको बहुत ऊपर या नीचे ले जा सकती है। स्टॉक मार्केट के इंडेक्स निफ़्टी, सेंसेक्स, बैंक निफ़्टी आदि में भी ऐसी खबरों का बहुत असर पड़ता है।

लेकिन हमें ऐसी खबरों का जब तक पता चलता है तब तक उस स्टॉक या इंडेक्स में बहुत बड़ा मूवमेंट आ चुका होता है और यह ऑपर्च्युनिटी हम चूक जाते हैं। लेकिन हमारे प्राइम मिनिस्टर मोदी जी को सब कुछ पता होता है। क्या वह इस खबर का फायदा उठाकर स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते हैं? इसके बारे में आज हम बात करेंगे।

Insider trading kya hai?

किसी के पास अगर ऐसे न्यूज़ है जो अभी सार्वजनिक नहीं हुई है और ऐसी न्यूज़ से उस स्टॉक में बहुत ऊपर नीचे का मूवमेंट आ सकता है। ऐसे न्यूज़ का उपयोग करके कोई भी अगर उस स्टॉक में खरीदारी या बिकवाली करता है तो उसे इंसाइडर ट्रेडिंग कहते हैं।

ऐसी इंसाइडर न्यूज़ आमतौर पर कंपनी के डायरेक्टर या नजदीकी एम्पलाई के पास होती है। इंसाइडर न्यूज़ जो अभी पब्लिक नहीं हुई है उसका इस्तेमाल करके ट्रेडिंग करना गैरकानूनी है और इसके लिए सजा भी हो सकती है।

Kya Modi ji stock market me trading karke paise kama sakte hai?

अब यहां सवाल होता है कि क्या मोदी जी स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते हैं। मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैं। उसे सब कुछ पता होता है कि किस सेक्टर में ज्यादा विकास और इन्वेस्टमेंट की जरूरत है, किस सेक्टर में ज्यादा पैसों का निवेश होगा। देश में क्या बुरा क्या अच्छा होने की संभावना है। किसका कहां पर मर्जर होगा, किसका एक्विजिशन होगा, किसको कितना आर्डर मिलेगा और ऐसी कई तरह की जानकारी मोदी जी को पहले से ही पता होती है।

ऐसी खबरों से किसी भी सेगमेंट में तेजी या बिकवाली आ सकती है। तो क्या ऐसी जानकारी का उपयोग मोदी जी स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग के लिए कर सकते हैं?

इस सवाल का जवाब हमें मिलता है सेंट्रल सिविल सर्विसेज रूल्स 1964 के रूल्स 16 में। इस नियम के मुताबिक मोदी जी तो क्या और कोई भी गवर्नमेंट अधिकारी या उनके फैमिली मेंबर्स स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग यानी स्पेक्युलेटिव एक्टिविटी नहीं कर सकते। यह सब एक्टिव या पैसिव लॉन्ग टर्म निवेश कर सकते हैं। लेकिन इन सभी निवेश का अच्छी तरह से डिस्क्लोजर देना जरूरी होता है। क्या आप जानते हैं अभी तक मोदी जी का स्टॉक मार्केट में कोई भी निवेश नहीं है।

यह भी पढ़ें

नीरज चोपड़ा महीने का कितना कमाते हैं?

2022 के तीसरे क्वार्टर में रिटेल निवेशकों द्वारा सबसे ज्यादा खरीदे गए स्टॉक्स।

अमेरिकी लोग व्हाट्सएप का उपयोग क्यों नहीं करते?

अपस्टॉक्स में अपना लाइफ टाइम फ्री अकाउंट यहां पर खोलें।

ग्रेट इंडियन प्लांटेशन स्कैम क्या है?

Stock market trading FAQs

क्या मोदी जी स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं?

मोदी जी स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग नहीं कर सकते। लेकिन लॉन्ग टर्म निवेश कर सकते हैं।

मोदी जी का स्टॉक मार्केट में कितना निवेश है?

अभी तक मोदी जी का किसी भी स्टॉक में कोई निवेश नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी जी के ऊपर कितना कर्जा है?

कुछ भी नहीं। भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी कर्ज मुक्त है।

प्रधानमंत्री मोदी जी के पास कौन सी कार है?

मोदी जी के नाम पर कोई भी कार नहीं है।

मोदी जी के पास कितनी संपत्ति है?

प्रधानमंत्री मोदी जी के डिक्लेरेशन के अनुसार उनके सेविंग अकाउंट, सोना, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, उनकी गुजरात स्थित जमीन, कुछ बॉन्ड, लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी सर्टिफिकेट आदि सहित उनकी संपत्ति करीबन 2.85 करोड़ रुपये है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top