Americans WhatsApp ka upyog kyu nahi karte?

व्हाट्सएप का उपयोग हम भारत के लोग बहुत ज्यादा करते हैं। कुछ लोग तो हर 5 मिनट में चेक करते रहते हैं कि कोई नया व्हाट्सएप मैसेज आया या नहीं। व्हाट्सएप कि हमें आदत सी हो चुकी है।

व्हाट्सएप एक बहुत ही बढ़िया मैसेजिंग एप है। यहां पर मैसेज भेजना बहुत आसान है। साथ में आप तरह-तरह के इमोजी, स्टीकर्स, GIF, फोटो और वीडियो भी शेयर कर सकते हैं। यहां से आप वॉइस कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं, जिसका उपयोग भारत में अधिक हो रहा है।

Kyu American log whatsapp ka istemal nahi karte?

(क्यों अमेरिकी लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं करते?)

भारत में ज्यादातर लोग मैसेजिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिका (United States) में व्हाट्सएप का इस्तेमाल ना के बराबर होता है। वहां के लोग मैसेज व्हाट्सएप से नहीं लेकिन डायरेक्ट अपने नेटवर्क ऑपरेटर की मदद से ही मैसेज भेज देते हैं। आइए जानते हैं ऐसा क्यों?

भारत में जब व्हाट्सएप आया उससे पहले मैसेज भेजना बहुत महंगा था। सस्ते में टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए हम लोग अपने नेटवर्क ऑपरेटर से मैसेज पैक (message pack) खरीदते थे। वह भी बहुत महंगा मिलता था। करीब 250 से 300 रुपए महीने का मैसेज पैक होता था।

मैसेज पैक खरीदने के बाद भी हम दिन के 50 से 100 मैसेज ही भेज सकते थे। मासिक मैसेज की लिमिट होने की वजह से हमने कितने मैसेज भेजे उसकी भी गिनती रखनी पड़ती थी। यानी कि कंजूसी करके मैसेज भेजने पड़ते थे और इंटरनेशनल मैसेज की बात ही छोड़ दीजिए वह इतना महंगा था।

लेकिन जब व्हाट्सएप आया तो हम इंटरनेट की मदद से मैसेज भेज सकते थे। बाद में भारतीय टेलीफोन मार्केट (Indian telecom market) में जियो की एंट्री हुई और इंटरनेट इस्तेमाल करना बहुत ही सस्ता हो गया। ऐसे में व्हाट्सएप का उपयोग भी बढ़ गया। और यहां पर आप अनलिमिटेड मैसेज भेज सकते हो। इसी तरह भारत के हर व्यक्ति के मोबाइल में व्हाट्सएप पहुंच गया और सामान्य टेक्स्ट मैसेज भेजना बंद हो गया।

लेकिन हम अमेरिका की बात करें तो वहां पर पिछले 10 से भी ज्यादा सालों से मैसेज भेजना बहुत ही सस्ता है। उनके मोबाइल फोन प्लांस में ही फ्री एसएमएस मिलते थे। लेकिन वहां पर इंटरनेट खरीदना बहुत महंगा था। इसलिए अमेरिकी लोग इंटरनेट कम खरीदते थे और आप तो जानते ही हो कि इंटरनेट सर्विस के बिना व्हाट्सएप नहीं चलता। इसी तरह यूनाइटेड स्टेट्स के लोग कभी भी व्हाट्सएप पर शिफ्ट हुए ही नहीं। आज भी वहां पर बहुत कम लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।

Kaun se desho me WhatsApp banned hai?

चाइना, नॉर्थ कोरिया, ईरान, सीरिया, कतार जैसे देशों में पूर्ण या आंशिक रूप से व्हाट्सएप पर बैन है। यह ज्यादातर सिक्योरिटी, पॉलिटिकल, एवं अपने लोकल टेलीकम्युनिकेशन सर्विस को बढ़ावा देने जैसे कारणों की वजह से प्रतिबंध हो सकता है।

यह भी पढ़ें

अगर बैंक डूब जाए तो मेरे फिक्स्ड डिपॉजिट के पैसों का क्या होगा?

2022 के क्वार्टर 3 में रिटेल निवेशकों ने किए इन 5 शेयर में सबसे ज्यादा निवेश

हेल्दी लाइफ़स्टाइल के लिए उपयोगी पांच प्रोडक्ट

सबसे बड़ा वृक्षारोपण स्कैम

WhatsApp FAQs

क्या व्हाट्सएप अमेरिका में बैन है?

नहीं। वहां के लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल ही कम करते हैं।

व्हाट्सएप के वीडियो कॉलिंग की क्वालिटी कैसी है?

अच्छी वीडियो क्वालिटी के लिए दोनों तरफ से अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। वरना वीडियो क्वालिटी अच्छी नहीं रहती। यही यदि दोनों तरफ जियो का सिम है तो आप डायरेक्ट फोन डायलर से जियो से ही वीडियो कॉल कर लीजिए। उसकी वीडियो और साउन्ड क्वॉलिटी अच्छी बनी रहती है।

क्या व्हाट्सएप इस्तेमाल करना फ्री है?

व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। व्हाट्सएप इस्तेमाल करना फ्री है लेकिन इंटरनेट पैक खरीदना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top