Ethos Limited IPO 2022 price, important dates, review in Hindi

इस हप्ते आनेवाले आईपीओ में से पारादीप फोस्फेट्स आईपीओ का रिव्यु हमने पिछले लेख में कर दिया था। आज हम एथोस लिमिटेड आईपीओ (Ethos Limited) के बारे में डिटेल में सभी जानकारी लेने की कोशिश करेंगे।

Ethos Limited business

भारत में लग्जरी घड़ियां बनाने वाली कंपनी एथॉस की स्थापना 1984 में घड़ी के कंपोनेंट बनाने वाली फैक्ट्री के तहत हुई थी। बाद में 2003 में इसका पहला घड़ी का रिटेल स्टोर चंडीगढ़ में खुला। अब इसके 50 रिटेल स्टोर भारत के 17 बड़े बड़े शहरों में है।

भारत में इसका लग्जरी घड़ियों के रिटेल सेगमेंट में 20% का मार्केट शेयर है और अलग-अलग 50 ब्रांड की लक्जरी घड़ियां कंपनी के पास है। जैसे कि Bvlgari, Carl F Bucherer, Rado, Tissot, Jaegor Le Coultre, Omega, Panerai, Raymond Weil, IWC Schaffhausen, Louis Moinet, Oris SA, Balmain, Corum, आदि।

कंपनी का ऑनलाइन स्टोर भी है जहां पर अभी तक दो करोड़ से भी अधिक कस्टमर्स उनकी वेबसाइट में विजिट कर चुके हैं।

यहां पर कंपनी ने 7000 से भी ज्यादा प्रीमियम, ब्रिज टू लग्जरी, लग्जरी, और हाय लग्जरी घड़ियों का कलेक्शन है जिसकी कीमत एक कड़ी की 10 लाख से भी ज्यादा होती है।

Ethos Limited Financials

सभी आंकड़े करोड़ में हैं।

FYRevenuePATEPS (₹)
Mar 20194,450.9698.895.22
Mar 20204,610.06-13.34-0.75
Mar 20214,031.4257.853.15
Dec 20214,293.48159.888.74

इसके फाइनेंशियल रिजल्ट्स में बहुत उतार-चढ़ाव है। पिछले नौ महीनों में दिसंबर 2021 में जो प्रॉफिट आफ्टर टैक्स हुआ है वह समझ से परे है। आखिरी के 9 महीनों में जो प्रॉफिट हुआ है उस हिसाब से PE रेश्यो 96 निकल कर आता है और पिछले साल के फाइनेंशियल्स के हिसाब से PE रेश्यो 354 निकल कर आता है और रिटर्न ऑन नेटवर्थ है सिर्फ 2.83% की। कंपनी का वैल्यूएशन बहुत महंगा है।

Ethos Limited IPO ke Objectives

  • कंपनी अपने कुछ उधार का रीपेमेंट और प्रीपेमेंट करना चाहती है।
  • वर्किंग कैपिटल की जरूरत के लिए पैसे इकट्ठे करना चाहती है।
  • कुछ नया स्टोर बनाना चाहती है और हाल के स्टोर्स को अपग्रेड करना चाहती है।
  • जनरल कॉरपोरेट्स पर्पज के लिए पैसे उपयोग में लेना चाहती है।

Ethos Limited IPO Important Dates

IPO Opening Date18 May 2022
IPO Closing Date20 May 2022
Allotment date25 May 2022
Refund date26 May 2022
Demat Account transfer Date27 May 2022
Listing date30 May 2022

Ethos Limited IPO Price

इस आईपीओ की प्राइस रेट 836 से 878 रुपए प्रति शेयर रखी गई है।

मिनिमम आपको एक लोट के लिए अप्लाई करना होगा जिसमें 17 शेयर है। इसलिए कट-ऑफ प्राइस पर एक लॉट साइज में अप्लाई करने पर आपका निवेश ₹14926 होगा। वहीं पर महत्तम लोट साइज 13 है जिसमें महत्तम निवेश ₹194038 होगा। इस आईपीओ की साइज बहुत छोटा है जो सिर्फ 472.29 करोड़ का ही पूरा इश्यू है।

Ethos Limited IPO Reserve quota

यह शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होगा। इसमें QIB के लिए 50%, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% और HNI कैटेगरी के लिए 15% कोटा रिज़र्व रखा गया है।

Ethos Limited Positive points

  • सबसे ज्यादा ब्रांडेड घड़ियां ऑफर करने वाली इस कंपनी की वेबसाइट है।
  • कंपनी का 35% व्यापार इसके लॉयल्टी प्रोग्राम में रजिस्टर रिपीट खरीदारों से आता है।
  • उनकी घड़ियों की एवरेज सेलिंग प्राइस बढ़ी है। जो FY19 में ₹73261 थी वह 9MFY22 में ₹142795 हो गई है।
  • कंपनी के रिटेल स्टोर अच्छी जगह पर है जैसे कि बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल, एयरपोर्ट टर्मिनल और प्रीमियम एरिया पर स्थित है।
  • कंपनी के पास अच्छी अनुभवी टीम है और साथ में लंबे समय से लग्जरी ब्रांड के साथ कंपनी की अच्छी रिलेशनशिप रही है।

Ethos Limited Negative points

  • कंपनी का मेजॉरिटी सप्लायर के साथ कोई निश्चित टर्म्स ऑफ ट्रेड का एग्रीमेंट नहीं है।
  • कंपनी का बिजनेस थर्ड पार्टी ब्रांड की सफलता और रेप्यूटेशन पर निर्भर है।
  • बढ़ते ऑनलाइन रिटेलर्स घड़ी के मार्केट में कंपनी को बड़ी कंपटीशन दे सकते हैं।
  • कंपनी की क्रेडिट को भूतकाल में डाउनग्रेड किया गया था। अगर ऐसा भविष्य में होता है तो कंपनी को कैपिटल जुटाना मुश्किल हो सकता है।

Ethos Limited IPO Apply or Avoid

कंपनी बहुत अच्छी है और उनकी सर्विस भी बहुत अच्छी है। लेकिन उनके फाइनैंशल रिजल्ट में बहुत उतार-चढ़ाव है। खासकर पिछले 9 महीनों का प्रॉफिट हजम ना हो ऐसा है।

साथ में कंपनी ने अपना वैल्यूएशन बहुत महंगा रखा है। इस कंपनी का आईपीओ साइज छोटा है यह उसका पॉजिटिव प्वाइंट है। लेकिन कंपनी के वैल्यूएशन के चलते मैं इसमें अप्लाई नहीं करने वाला हूं। आप भी अपनी रिसर्च करके और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही इस में अप्लाई करने का फैसला ले।

इसे भी पढ़ें

Ethos Limited IPO me apply Kaise kare?

Ethos Limitedआईपीओ में आवेदन करने के लिए आपके पास एक डीमैट खाता होना चाहिए और भीम ऐप, गूगल पे जैसा कोई भी समर्थित यूपीआई ऐप होना चाहिए। डीमैट अकाउंट आप ज़ेरोधा या अपस्टॉक्स के साथ खोल सकते हो।

यहां मैं आपको इस बारे में मार्गदर्शन कर रहा हूं कि आप इस आईपीओ के लिए ज़ेरोधा और भीम ऐप के माध्यम से कैसे आवेदन कर सकते हैं। मुख्य रूप से 2 स्टेप होते हैं।

स्टेप 1: ज़ेरोधा में आईपीओ के लिए अप्लाई करना

सबसे पहले ज़ेरोधा कंसोल में लॉगिन करें। पोर्टफोलियो सेक्शन में आईपीओ लिंक पर जाएं। यहां आपको सभी खुले आईपीओ दिखाई देंगे जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। इस आईपीओ के लिए आवेदन करने के लिए अप्लाई पर क्लिक करें। अपनी UPI आईडी जैसे सभी विवरण जोड़ें, लॉट साइज जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं, मूल्य जोड़ें (आमतौर पर मैं कट-ऑफ मूल्य पर लागू होता हूं), शर्तें स्वीकार करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आवेदन के सफलतापूर्वक जमा होने पर एक पॉप-अप संदेश दिखाया जाएगा।

स्टेप 2: भीम ऐप पर मैंडेट स्वीकार करें

ज़ेरोधा पर सफलतापूर्वक आवेदन जमा करने के बाद, आपको एक मैंडेट संदेश प्राप्त होगा जिसमें कहा जाएगा कि आईपीओ का रिक्वेस्ट प्राप्त हुआ है। भीम एप को ओपन करें। आईपीओ सेक्शन में जाएं। अपना लेनदेन पिन दर्ज करके मैंडेट स्वीकार करें। इस कदम की सफलता पर, इस आईपीओ के लिए आपकी राशि आपके लिंक किए गए बैंक खाते पर ब्लॉक कर दी गई है। यदि आपको अलॉटमेंट प्राप्त नहीं होगा, तो यह ब्लॉक हुई राशि रिलीज़ कर दी जाएगी।

Ethos IPO Allotment Status

आप इस आईपीओ के लिए अपने आवंटन की स्थिति BSE और NSE की वेबसाइट या रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर देख सकते हैं। Ethos Limited आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार KFin Technologies Private Limited है। लिंक नीचे दिए गए हैं।

BSE पर एलॉटमेंट स्टेटस की जांच करें

Kfin पर एलॉटमेंट स्टेटस की जांच करें

Ethos Limited ka GMP

इस आईपीओ के GMP में अभी कोई हलचल नहीं दिख रही है। शायद आईपीओ के दूसरे दिन कोई कामकाज हो।

अस्वीकरण: यहां दी गई जानकारी मेरी निजी राय है और केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए दी गई है। इसलिए, कोई भी कदम उठाने से पहले या निवेश करने से पहले, कृपया अपने पेशेवर वित्तीय सलाहकार से सलाह लें। यह वेबसाइट और इसके मालिक आपको किसी भी प्रकार की हानि या लाभ के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top