जब हम हमारी मेहनत की कमाई की पाई पाई इकठ्ठे करके कोई भी मोटरसाइकिल या कार खरीदते हैं तो हमें अच्छा लगता है। लेकिन यही कार या बाइक चोरी हो जाती है तो हमें बहुत दर्द होता है। हम परेशान हो जाते है। ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए इसकी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में आपको मिलेगी।
क्या कभी आपके कोई परिचित व्यक्ति की या आपके रिश्तेदार की या आपकी बाइक कभी चोरी हुई है? तो जवाब होगा हा। क्योंकि ऐसा उसके साथ या आपके साथ कभी ना कभी हुआ होगा।
हमनें मोटरसाइकिल चोरी होने के बहुत किस्से सुने होगे। यह घटना आपके और मेरे साथ भी हो सकती है।
अगर ऐसी घटना होती है तो क्या करना चाहिए इसकी महत्वपूर्ण बातें आज मैं आपको बता रहा हूं।
Title | Bike chori hone par kya kare? |
Description | Steps to follow on Bike theft |
Category | Finance |
Bike chori hone par itne steps follow kare
सबसे पहले आपके पास आपकी बाइक का इंश्योरेंस होना चाहिए और उसे समय पर रिन्यू भी करवाना है। इन डॉक्यूमेंट को आपको संभाल कर रखना है।
जब भी आपकी बाइक चोरी हो जाए तो सबसे पहले आपको पुलिस स्टेशन जाना है। वहां पर आपको अपनी बाइक चोरी की फरियाद दर्ज करवानी है। जो बाद में FIR में कन्वर्ट हो जाएगी।
फिर आपको आरटीओ ऑफिस जाना है। वहां पर आपको बाइक चोरी की माहिती लिखित में देनी है।
अगले स्टेप में आपको बाइक चोरी की इंफॉर्मेशन आपकी बाइक इंश्योरेंस कंपनी को देनी है। वह आपके लिए एक क्लेम इंस्पेक्टर असाइन करेगा।
अगर आपकी बाइक नहीं मिलती है तो 1 महीने के बाद पुलिस आपको एक No Trace Report देगी और साथ में FIR की कॉपी भी देगी।
यह दोनों और इसके साथ आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी, बाइक की RC, आपका ड्राइविंग लाइसेंस, आरटीओ से ट्रांसफर पेपर और क्लेम सेटेलमेंट का फॉर्म जिसमें आपकी सिग्नेचर होगी। यह सब दस्तावेज़ आपकी इंश्योरेंस कंपनी को देना है।
इसके साथ आपकी कार या बाइक की दोनों चाबियां आप से मांगी जाएगी। वह भी आपको इंश्योरेंस कंपनी को देनी है।
अगर एक चाबी गुम हो चुकी है तो उस बेसिस पर आपका क्लेम रिजेक्ट भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें
यहां पर अगर आप की एक चाबी गुम हो चुकी है तो आप सोचोगे कि मैं कोई दूसरी चाबी दे दूंगा। तो आपको बता दूं कि बीमा कंपनी में भी कोई बेवकूफ लोग नहीं बैठे हैं। इंश्योरेंस कंपनी वाले भी इसकी अच्छी तरह से जांच करते हैं।
आपकी कार या बाइक कितने साल पुरानी थी और उसी हिसाब से दी गई चाबियां पर wear और tear कितना है यह सब बीमा कंपनी चेक करती है।
अगर बाद में आपकी चोरी हुई कार या बाइक मिल जाती है और आपकी दी हुई नकली चाबी से लॉक नहीं खुलता है तो आप पर फ्रॉड का केस भी हो सकता है। इस बात का जरूर ध्यान रखना।
बाद में अगर आपकी बाइक नहीं मिलती है और इंश्योरेंस कंपनी से आपका क्लेम सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाता है तो आपकी कार या बाइक कितनी पुरानी है उस हिसाब से आपको पैसे मिल जाते हैं।
आपको यह जानकारी कैसी लगी मुझे नीचे कमेंट में जरूर बताना। अगर आपके साथ भी ऐसी चोरी का हादसा हुआ है और इंश्योरेंस क्लेम करने में कोई मुश्किल आई है तो आपका अनुभव नीचे जरूर शेयर करना। धन्यवाद।
Meri 2 mahine purani bike chori ho gayi hai
आपकी बाइक सिर्फ 2 महीने पुरानी है मतलब आपके पास सभी डाक्यूमेंट्स और इन्शुरन्स होगे। इसीलिए आप ऊपर दी गई जानकारी और अपने राज्य की गाइडलाइन को फॉलो करके अपने बाइक इंश्योरेंस का क्लेम कर सकते हैं।
Bike ke document nhi ho toh??
Bike ke documents ya registration to hona hi chahiye. Agar aap bina valid registration ya expired registration vali bike chala rahe ho to vah guilt hai.
Toh mila phir??tell me
Meri 1 mont purani bike chori ho gyi h