eMudhra IPO 2022 review in Hindi

इस हफ्ते भी आईपीओ की बौछार हो रही है। आज हम ई-मुद्रा लिमिटेड आईपीओ (eMudhra Limited IPO) के बारे में डिटेल में चर्चा करेंगे।

EMudhra IPO business

ई-मुधरा लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी लाइसेंस्ड सर्टिफाइंग अथॉरिटी है जो डिजिटल ट्रस्ट सर्विसेज और एंटरप्राइज सॉल्यूशन की मुख्य सेवाएं प्रदान करती है।

डिजिटल ट्रस्ट सर्विस के तहत कंपनी तरह तरह के सर्टिफिकेट प्रदान करती है। जैसे कि इंडिविजुअल एवं ऑर्गेनाइजेशन सर्टिफिकेट, SSL/TLS सर्टिफिकेट और डिवाइस सर्टिफिकेट्स। एंटरप्राइज सॉल्यूशंस के तहत कंपनी डिजिटल सिक्योरिटी और पेपरलेस ट्रांसफॉरमेशन सॉल्यूशन प्रदान करती है।

माइक्रोसॉफ्ट, मोज़िला, एप्पल, एडोब जैसे बड़े-बड़े ब्राउज़र द्वारा मान्यता प्राप्त करने वाली एकमात्र भारतीय कंपनी है जो इन सभी को डिजिटल आईडेंटिटी बनाने और वेबसाइट सिक्योरिटी के लिए सर्टिफिकेट प्रदान करती है।

यह कंपनी जब से शुरू हुई है तब से इसने 50 मिलियन डिजिटल सिगनेचर सर्टिफिकेट अपने 88457 चैनल पार्टनर के जरिए 143406 रिटेल कस्टमर और 626 इंटरप्राइजेज को इशू कर दिए हैं।

इकोनामिक टाइम्स के अनुसार भारत की टॉप 10 बैंक्स, टॉप 6 ऑटोमोटिव कंपनी और 500 टॉप कंपनियों में से टॉप की 19 कंपनी इसकी सर्विस ले रही है।

EMudhra IPO Financials

सभी आंकड़े करोड़ में हैं।

FYRevenuePATEPS (₹)
Mar 2019101.6817.442.48
Mar 2020116.8018.422.37
Mar 2021132.4525.362.49
Dec 2021138.3030.344.36

पिछले 3 सालों में कंपनी ने 18% से ज्यादा की ग्रोथ रेट दिखाई है। जो हम ठीक-ठाक से अच्छी कह सकते हैं। इस फाइनैंशल के हिसाब से रिटर्न ऑन नेटवर्थ (RoNW) लगभग 18% के आसपास निकल कर आता है।

EMudhra IPO IPO ke Objectives

  • कंपनी अपने कर्जे का रीपेमेंट और प्रीपेमेंट करना चाहती है।
  • वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करना चाहती है।
  • भारत और विदेशों में जरूरी साधनों की खरीदारी करना चाहती है।
  • प्रोडक्ट डेवलपमेंट में खर्चा करना चाहती है।
  • अपने बिजनेस के विकास, सेल्स, मार्केटिंग आदि को बढ़ाने के लिए फंडिंग को पूरा करना चाहती है।
  • जनरल कॉरपोरेट पर्पज के लिए।

EMudhra IPO IPO ki Important Dates

IPO Opening Date20 May 2022
IPO Closing Date24 May 2022
Allotment date27 May 2022
Refund date30 May 2022
Demat Account transfer Date31 May 2022
Listing date01 June 2022

EMudhra IPO IPO ki Price aur Lot size

इस आईपीओ की प्राइस रेट 243 से 256 रुपए प्रति शेयर रखी गई है।

मिनिमम आपको एक लोट के लिए अप्लाई करना होगा जिसमें 58 शेयर है। इसलिए कट-ऑफ प्राइस पर एक लॉट साइज में अप्लाई करने पर आपका निवेश ₹14848 होगा। वहीं पर महत्तम लोट साइज 13 है जिसमें महत्तम निवेश ₹193024 होगा।

एक लॉट से ज्यादा के लिए अप्लाई करने का कोई फायदा नहीं है। क्योंकि इस आईपीओ की साइज बहुत छोटा है जो सिर्फ 412 करोड़ का ही पूरा इश्यू है। इसीलिए यह आईपीओ ओवर-सब्सक्राइब होने की पूरी संभावना है।

EMudhra IPO IPO me Reserve quota

यह शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होगा। इसमें QIB के लिए 50%, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% और HNI कैटेगरी के लिए 15% कोटा रिज़र्व रखा गया है।

EMudhra IPO Strength

  • भारत की सबसे बड़ी लाइसेंस्ड सर्टिफाइंग अथॉरिटी है।
  • भारत और पूरे विश्व में वन-स्टॉप शॉप सॉल्यूशन प्रदान करती है क्योंकि कंपनी के पास बहुत सारी तरह-तरह की सर्विस उपलब्ध है।
  • अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से टेक्नोलॉजी सर्टिफिकेशन, एक्रीडिटेशन, और मेंबरशिप कंपनी के पास है।
  • अच्छी सिक्योरिटी और गुणवत्ता युक्त सेवाएं देने के लिए टेक्नोलॉजी से सभर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के पास है।
  • कंपनी के कस्टमर के साथ लंबे समय से अच्छी रिलेशनशिप है जो भारत के साथ-साथ अमेरिका, यूरोप, मिडल ईस्ट, अफ्रीका और एशिया पेसिफिक से भी इनके बहुत सारे कस्टमर से है।
  • कंपनी के पास अनुभवी प्रमोटर और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ सीनियर मैनेजमेंट टीम है।

EMudhra IPO Risks

  • इस इंडस्ट्री में संभावित साइबर अटैक हो सकते हैं।
  • F21 में इसका 24% रेवेन्यू टॉप 5 चैनल पार्टनर से ही आया था।
  • यह इंडस्ट्री में बहुत प्रतिस्पर्धी है जिसमें पुराने एवं नए प्रतिस्पर्धी कंपनी को बहुत मिलने वाले हैं।

EMudhra IPO Apply or not

इसी फाइनेंसियल ईयर के हिसाब से PE रेश्यो 49% के आसपास निकल कर आता है। इसका मतलब कि कंपनी अपना वैल्यूएशन काफी ज्यादा मांग रही है। अगर PE रेश्यो 25 से 30 के आस पास होता तो वैल्यूएशन अच्छा रहता।

इस आईपीओ का साइज छोटा है यह इसका सबसे बड़ा पॉजिटिव प्वाइंट बन जाता है। कभी-कभी ओवर वैल्यूड कंपनी होने के बावजूद भी आईपीओ का साइज छोटा होने से हमें लिस्टिंग प्रॉफिट हो जाता है। इसलिए इस आईपीओ को हम एवरेज कह सकते हैं, ना ही बहुत अच्छा और ना ही बहुत बुरा। फिर भी आप अपनी रिसर्च करके और फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह देने के बाद ही कोई भी एक्शन ले।

इसे भी पढ़ें

EMudhra IPO IPO me apply kaise kare?

EMudhra IPOआईपीओ में आवेदन करने के लिए आपके पास एक डीमैट खाता होना चाहिए और भीम ऐप, गूगल पे जैसा कोई भी समर्थित यूपीआई ऐप होना चाहिए। डीमैट अकाउंट आप ज़ेरोधा या अपस्टॉक्स के साथ खोल सकते हो।

यहां मैं आपको इस बारे में मार्गदर्शन कर रहा हूं कि आप इस आईपीओ के लिए ज़ेरोधा और भीम ऐप के माध्यम से कैसे आवेदन कर सकते हैं। मुख्य रूप से 2 स्टेप होते हैं।

स्टेप 1: ज़ेरोधा में आईपीओ के लिए अप्लाई करना

सबसे पहले ज़ेरोधा कंसोल में लॉगिन करें। पोर्टफोलियो सेक्शन में आईपीओ लिंक पर जाएं। यहां आपको सभी खुले आईपीओ दिखाई देंगे जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। इस आईपीओ के लिए आवेदन करने के लिए अप्लाई पर क्लिक करें। अपनी UPI आईडी जैसे सभी विवरण जोड़ें, लॉट साइज जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं, मूल्य जोड़ें (आमतौर पर मैं कट-ऑफ मूल्य पर लागू होता हूं), शर्तें स्वीकार करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आवेदन के सफलतापूर्वक जमा होने पर एक पॉप-अप संदेश दिखाया जाएगा।

स्टेप 2: भीम ऐप पर मैंडेट स्वीकार करें

ज़ेरोधा पर सफलतापूर्वक आवेदन जमा करने के बाद, आपको एक मैंडेट संदेश प्राप्त होगा जिसमें कहा जाएगा कि आईपीओ का रिक्वेस्ट प्राप्त हुआ है। भीम एप को ओपन करें। आईपीओ सेक्शन में जाएं। अपना लेनदेन पिन दर्ज करके मैंडेट स्वीकार करें। इस कदम की सफलता पर, इस आईपीओ के लिए आपकी राशि आपके लिंक किए गए बैंक खाते पर ब्लॉक कर दी गई है। यदि आपको अलॉटमेंट प्राप्त नहीं होगा, तो यह ब्लॉक हुई राशि रिलीज़ कर दी जाएगी।

EMudhra IPO Allotment status

आप इस आईपीओ के लिए अपने आवंटन की स्थिति BSE और NSE की वेबसाइट या रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर देख सकते हैं। EMudhra IPO आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार Link Intime India Pvt Ltd है। लिंक नीचे दिए गए हैं।

BSE पर एलॉटमेंट स्टेटस की जांच करें

Link Intime पर एलॉटमेंट स्टेटस की जांच करें

EMudhra IPO GMP

इस आईपीओ के GMP में अभी कोई हलचल नहीं दिख रही है। शायद आईपीओ के दूसरे दिन कोई कामकाज हो।

अस्वीकरण: यहां दी गई जानकारी मेरी निजी राय है और केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए दी गई है। इसलिए, कोई भी कदम उठाने से पहले या निवेश करने से पहले, कृपया अपने पेशेवर वित्तीय सलाहकार से सलाह लें। यह वेबसाइट और इसके मालिक आपको किसी भी प्रकार की हानि या लाभ के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

Scroll to Top