आपने बहुत सारे स्कैम के नाम सुने होंगे जैसे कि फिशिंग स्कैम, इन्वेस्टमेंट स्कैम, स्टॉक मार्केट स्कैम, पेंशन स्कैम, लोन स्कैम, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर स्कैम, मोबाइल s.m.s. स्कैम, टिकट स्कैम, आदि। लेकिन क्या आपने प्लांटेशन यानी वृक्षारोपण स्कैम के बारे में कभी सुना है। नहीं सुना तो आज इस लेख के जरिए इस स्कैम के बारे में भी जान जाएंगे।
Anubhav Plantation scam kya hai?
अनुभव प्लांटेशन एक चेन्नई की कंपनी है जिसकी स्थापना 1992 में हुई थी जो सौगान के पेड़ (Teak Plantation) कर के निवेशकों को गारंटीड रिटर्न देने का वादा करती थी।
अनुभव ग्रुप में और चार कंपनियां भी काम करती थी। जैसे कि अनुभव एग्रोटेक, अनुभव ग्रीन फार्म्स एंड रिजॉर्ट्स, अनुभव प्लांटेशन और अनुभव रॉयल आर्किड एक्सपोर्ट्स।
इस कंपनी का मालिक और चेयरमैन सी नतेसन (C Natesan) था जिसने अनुभव ग्रुप बनाया गया था।
Kya tha Plantation Scam?
नातेसन ने अनुभव प्लांटेशन की स्थापना की और कहा कि हम यहां पर टिक के पेड़ लगाते हैं। उसने स्कीम बनाई कि यहां पर निवेशकों को ₹1000 का निवेश करके 20 साल बाद ₹50000 गारंटीड रिटर्न मिलेगा और हर साल ब्याज भी। कंपनी इस 1000 रुपए के निवेश से टिक के पेड़ लगाएगी और भविष्य में इससे बड़ी कमाई करेगी। दरअसल टिक के पेड़ लगाने में सिर्फ 20 से 30 रुपए ही लगते हैं। लेकिन खाद और उनके रखरखाव का खर्च जोड़कर कंपनी ने हजार रुपये के निवेश की रकम रखी जो जरूरत से 20 से 30% ज्यादा थी।
इससे भी बड़ी बात यह थी कि कंपनी निवेश की इस रकम को पेड़ लगाने में इस्तेमाल ही नहीं करती थी। कंपनी दवा करती थी कि उसने हजार एकड़ जमीन में पौधे लगाए हैं। लेकिन यह सच नहीं था। कंपनी बड़े बड़े रिटर्न के झूठे दावा करके और 6 साल तक बड़ी-बड़ी एडवर्टाइजमेंट करके निवेशकों से करोड़ों रुपए इकट्ठे किए।
उस समय टीवी चैनलों में भी नातेसान की कंपनी को बड़ी बताया गया। न्यूज़ पेपर में भी अनाउंसमेंट की गई कि कंपनी टिक के पेड़ से फर्नीचर और अन्य उपकरण बनाकर बड़ी कमाई करेगी। साथ में कंपनी को बड़ी बताने के लिए नातेसन ने अपनी कंपनी को वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड (WWF) के साथ जोड़ा। इससे और भी नए-नए एवं छोटे निवेशक जुड़ने लगे।
Kaise hua The Great Plantation scam ka pardafash?
शुरू शुरू में निवेशकों को चेक के जरिए पैसे मिलते थे। लेकिन 1998 में निवेशकों के चेक बाउंस होने लगे। जिस में छोटे से लेकर बड़े निवेशक भी थे। बाद में कंपनी ने सभी निदेशकों को पत्र लिखकर चेन्नई बुलाया और कहा कि यहां आकर अपने सभी बाकी के पैसे ले जाओ। लेकिन जब वह लोग चेन्नई पहुंचे तो कंपनी के ऑफिस के दरवाजे पर ताला लगा था। कंपनी बंद हो चुकी थी और नातेसन फरार हो गया था। निवेशकों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तब उनको पता चला कि उसके साथ धोखा हो गया है और यह एक पोंजी स्कीम (Pongy scheme) थी। इसी तरह कंपनी का 400 करोड़ रूपए का टिक प्लांटेशन स्कैम बाहर आया।
इस स्कैम को The Great Indian Plantation scam 1998 या Teak Plantation scam या Anubhav Plantation scam भी कहते है। इस स्कैम की वजह से बहुत सारे निवेशकों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ, कई सारे निवेशक दिवालिया हो गए और कई की रिटायरमेंट जमा पूंजी भी चली गई।
Anubhav Plantation company ka kya hua?
स्कैम का जब पता चला तब तक नातेसन फरार हो गया था। लेकिन बाद में नातेसन जो कंपनी का चेयरमैन था उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ में मद्रास हाई कोर्ट ने कंपनी के डायरेक्टर एस श्रीनिवास राव के खिलाफ non-bailable वारंट जारी किया।
उस समय ट्री प्लांटेशन स्कैम एक लौता स्कैम नहीं था। बहुत सारी कंपनियां ऐसी स्कीम चला कर अपने निवेशकों को ठग रही थी। जिसमें पर्ल्स एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी ने 49100 करोड़ रूपए का स्कैम किया था।
7 साल की जुडिशल कस्टडी के बाद में नातेसन बेल पर रिहा हो गया। कंपनी को 31431 जमाकर्ताओं को पैसे वापस करने पड़े। लेकिन 2044 निवेशकों को अभी भी अपने पैसे वापस नहीं मिले हैं।
तो दोस्तों कभी भी किसी कंपनी में निवेश करने से पहले उसकी डिटेल अवश्य जान ले। एक दूसरे की बातों में आकर कभी भी अंधा निवेश ना करें और ऐसी पोंजी स्कीम से दूर रहिए।
इसे भी पढ़ें
अपस्टॉक्स में फ्री डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें?
अज्ञात हिमालय के योगी का एनएसई स्कैम क्या था?
भारत की 10 बड़ी रियल एस्टेट कंपनियां
Plantation Scam FAQs
द ग्रेट प्लांटेशन स्कैम किसने और कब किया था?
द ग्रेट प्लांटेशन स्कैम 1998 में बाहर आया। यह स्कैम सी नातेसन ने अपनी कंपनी अनुभव प्लांटेशन के जरिए किया।
अनुभव प्लांटेशंस स्कैम कितने करोड़ का था?
400 करोड़ रुपए का।
खेती से संबंधित सबसे बड़ा स्कैम कौन सा था?
सेबी के अनुसार पर्ल्स एग्रोटेक स्कैम (Pearls Agrotech Scam) जो पर्ल्स एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड (PACL) कंपनी ने किया था। जिसमें कंपनी ने 15 साल में 49100 करोड़ रुपए इकट्ठे किए थे और निवेशकों को एग्रीकल्चर लैंड और डेवलपमेंट के जरिए बड़ा रिटर्न कमाने का वादा करती थी।
अनुभव प्लांटेशंस स्कैम में कितने रुपए के निवेश पर कितना रिटर्न का वादा था?
₹1000 के टिक प्लांटेशन पर आपको 20 साल में ₹50000 बिना कोई रिस्क मिलने का झूठा वादा अनुभव प्लांटेशन कंपनी के मालिक नातेसन कर रहे थे।
I have invested Rs 15000 in 1997 but I have not received till date can you help.