5 बेस्ट स्मार्टफोन खरीदने के टिप्स | Smartphone kharidne ke tips

स्मार्टफोन खरीदने के टिप्स – स्मार्टफोन खरीदने से पहले इन बातों का जरूर ध्यान रखें जिससे आपके पास उपयोगी मोबाइल हो और कुछ पैसे भी बचे

पिछले एक दशक में पूरी दुनिया डिजिटल और टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत आगे निकल गई है। इस डिजिटल युग में अगर कोई उपकरण सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाता है तो वह है मोबाइल या स्मार्टफोन। स्मार्ट्फ़ोन्स आजकल सभी के पास होते हैं और जरूरत भी बन गई है। यह एक ऐसा उपकरण है जो लोगो के बहुत काम में आता है और उनसे तरह तरह के काम आप निकल सकते है।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ें

आजकल बहुत सारे स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं। एक ही कंपनी अपने एक ही फोन के अलग-अलग वर्जन निकलती रहती है। इसलिए कभी-कभी हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा फोन ले। कभी-कभी हम ऐसी स्थिति में कोई फोन ही नहीं ले पाते या फिर ऐसा फोन खरीद लेते हैं जिसकी हमें जरूरत ही नहीं होती है और उसमें हम ज्यादा पैसे खर्च कर देते हैं। तो आपको मैं इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे टिप्स देने वाला हूं जिसे फॉलो करके शायद आप अपनी जरूरत के हिसाब से फोन खरीद सके और कुछ पैसे भी बचा सके। तो चलिए शुरू करते।

5 Smartphone kharidne ke tips

(1) आवश्यकता (Requirement)

सबसे पहले आपको तय करना होगा कि आपको फोन की जरूरत क्या है और मुझे मेरे स्मार्टफोन से क्या-क्या काम निकलवाने हैं। अगर आपको यह मूलभूत बात पता चल जाये तो मुझे विश्वास है की आप स्मार्टफोन खरीदते समय कोई गलती नहीं करोगे।

ज्यादातर लोग जब किसी के पास अच्छा महँगा फोन देखते हैं तो वह सोचते हैं कि मेरी पास भी यही होना चाहिए। इसका कोई मतलब नहीं है। बहुत सारे लोग देखादेखी मैं ऐसी गलती करते हैं। पहले आप अपनी जरूरत पहचानो फिर फोन लो। जैसे कि आप फ़ोन से अच्छे फोटो या वीडियो लेना चाहते हो तो आप अच्छा कैमरे वाला फोन लो। अगर आप फोन पर मूवी या कंटेंट देखना ज्यादा पसंद करते हो तो ऐसे फोन लीजिए जिसकी डिस्प्ले अच्छी हो, जैसे कि सुपर एमोलेड डिस्प्ले वाला फोन खरीद सकते हो। अगर आप फोन गेम के लिए खरीदते हैं तो जिस में अच्छा प्रोसेसर हो उसकी रेम मैनेजमेंट अच्छी हो और जो फोन गेमिंग के लिए बने हो ऐसा फ़ोन खरीदिये। अगर आपको कम वजन वाला फोन चाहिए तो जिसका फॉर्म फेक्टर अच्छा हो, लाइटवेट हो ऐसा फोन पसंद कीजिए।

हररोज़ आप फोन पर क्या काम करते हैं उस हिसाब से आप अपनी एक पसंद बना दें कि आपको फोन की जरूरत कौन से काम में आने वाली है। उस हिसाब से अगर आप फोन खरीदते हो तो उस फोन को इस्तेमाल करने में मजा आएगा और वह फोन आपके पास लंबे समय तक टिका रहेगा।

(2) विज्ञापन देखकर मूर्ख मत बनिए

अपने फोन बेचने के लिए कंपनियां तरह तरह के विज्ञापन करती है और किसी भी हद तक जा सकती है। विज्ञापन में बहुत सारी चीजें जाती है, जैसे कि इसमें इतना बड़ा मेगापिक्सल वाला कैमरा है, कितनी बड़ी रेम है, यह है वह है। लेकिन हमारे हाथ में जब फ़ोन आता है तो ऐसा कुछ भी नहीं होता है और हम निराश हो जाते हैं।

इसीलिए नंबर पर कभी मत जाइए। कंपनी बताती है कि 108 मेगापिक्सल का कैमरा है। लेकिन उसकी क़्वालिटी शायद 64 मेगापिक्सल कैमरे से भी कम हो। आज वर्चुअल रेम दे रही है कि इसमें 4GB की एक्स्ट्रा वर्चुअल रैम है। लेकिन उनका उपयोग क्या है और क्या वह जरूरी है यह भी आपको सोचना है।

साथ में यह भी विज्ञापन होता है कि भारत में ऐसा पहला स्मार्टफोन है या फिर इस मामले में हमने सबसे पहले फ़ोन लॉंच किया है। दरअसल टेक्नोलोजी के नाम पर वे कुछ नया नहीं दे रहे होते हैं। फिर भी ऐसे विज्ञापन कंपनियां देती रहती है।

आजकल 7 से 10 हजार वाले फोन में भी AI है ऐसी कंपनियां विज्ञापन करती है। AI कैमरा, AI टेक्नोलॉजी, AI चार्जिंग ऐसे तरह-तरह के टेक्निकल शब्दों का प्रयोग करके कंपनियां हमें कंफ्यूज कर देती है और हम ऐसे सस्ते फोन ले बैठते हैं जिसमें AI बराबर काम भी नहीं करता। इसलिए ऐसे टेक्निकल शब्दों के बहकावे में मत आइए। यूट्यूब पर बहुत सारी ऐसी अच्छी चैनल है जो फोन को कुछ दिनों तक इस्तेमाल करने के बाद करते हैं। ऐसे अच्छे रिव्यू देखने के बाद आप अपना नया फोन लेने के लिए सोचे।

(3) 4G ले या 5G?

अब आप ही सोचो की भारत में अभी 5G आया ही नहीं और कम्पनियाँ 5G के नाम पर फ़ोन बेचे जा रही है। जब तक 5G आएगा तब तक आप नया फोन भी शायद बदलने की सोच लेंगे। तो अभी से 5जी के नाम पर ज्यादा पैसा देना उचित नहीं है।

अगर आप सोचते हो कि मुझे फोन चार-पांच साल तक उपयोग में लेना है तो आप ऐसा 5जी रेडी फोन ले जिसमें दो से ज्यादा 5G बैंड हो। क्योंकि जब 5G आएगा तब आपका फोन वह 5G बैंड सपोर्ट नहीं करेगा तो आप फ़स जाओगे। Samsung Galaxy M52 5G या Xioami 11 Lite NE जो हाल ही में लॉन्च हुआ है उसमें 12 5G बैंड है। आप ऐसे कोई भी फोन जिसमें 5 या 7 से ज्यादा बैंड हो ऐसा फोन खरीद सकते हैं।

(4) अच्छे सॉफ्टवेयर वाला फोन ले

हार्डवेयर कितना भी अच्छा हो लेकिन उनका सॉफ्टवेयर अच्छा नहीं है तो आपको फोन उपयोग करने में मजा नहीं आएगा और उनमे बहुत सारे बग्स भी होते हैं।

स्टॉक एंड्राइड वाला फ़ोन पसंद करना सही निर्णय होगा क्योंकि उसमें कम ऐड्स होगी और बिनजरूरी एप्स भी नहीं होगे। साथ में यह भी देखिए कि कौन सी कंपनी अपने फोन में लंबे समय तक सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट दे रही है। आजकल कंपनियां 5 साल के अपडेट के लिए वादा करती है। अगर वह अपने वादे पर खरी नहीं उतरती है तो वह कंपनी की ब्रांड वेल्यू भी खराब होगी।

कुछ कंपनियां जैसे कि एप्पल, सैमसंग, नोकिया समय-समय पर अच्छे अपडेट देती रहती है। लेकिन कुछ कंपनियों के अपडेट में कुछ बग्स रहे जाते हैं। ऐसे फोन में कुछ ना कुछ शिकायत आती रहती है।

(5) ऑफर आने तक रुकिए

फेस्टिवल पर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट तरह-तरह के कैशबैक ऑफर देती रहती है। इस के साथ में आपको क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर भी छूट मिलती रहती है। ऐसे ऑफर जोड़कर अगर आपको 2000 से 3000 रूपये तक का भी लाभ होता है तो यह रकम अच्छी है। इसलिए फोन लेने पर कभी ज्यादा जल्दबाजी ना करें। साथ में यह फोन अगर कुछ महीनों पुराना हो जाता है तो उसकी मूल कीमत में भी गिरावट हो सकती है। अगर आपको जरूरी नहीं है तो ऐसी कीमत की गिरावट का आप इंतजार कर सकते हैं।

तो दोस्तों, जब भी आप नया फोन लेने जाते हो तो इन पांच बातों को जरूर में ध्यान में रखिये और फिर अपना फाइनल निर्णय लीजिए। इस से शायद आपसे फ़ोन खरीदते समय कोई गलती नहीं होगी। धन्यवाद।

अन्य पढ़े

Xiaomi 11 Lite NE vs Iqoo Z5

मोबाइल चार्जर असेंबली बिजनेस कैसे शुरू करें?

14 गूगल क्रोम ब्राउजर की बेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top