Xiaomi 11 Lite NE and Iqoo Z5 5G comparison, pros, cons in Hindi

Xiaomi 11 Lite NE and Iqoo Z5 5G comparison of specification with pros, cons in terms of positive and negative points in Hindi

हाल ही में लांच हुए नये स्मार्ट्फ़ोन शाओमी 11 लाइट एनइ (Xiaomi 11 Lite NE) और आईक्यू जेड5 (Iqoo Z5) 5G फोन पर सबकी नजर है। दोनों में बहुत अच्छी फेस्टिवल ऑफर थी। साथ में दोनों फोन के प्रोस और कॉन्स (pros and cons) क्या है यह मैं आपको शॉर्ट में इस लेख में बताऊंगा।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ें: Xiaomi 11 Lite NE 5G vs Iqoo Z5

Xiaomi 11 Lite NE 5G vs Iqoo Z5 5G in Hindi
Xiaomi 11 Lite NE 5G vs Iqoo Z5 5G in Hindi

कीमत (Price)

सबसे पहले बात बात करते हैं आईक्यू जेड5 की। इसकी कीमत 8GB 128GB वैरीअंट के लिए ₹23990 रखी गई है और 12gb 256gb वैरीअंट के लिए ₹26990 रुपए रखी गई है। ऑफर में 8GB 128GB वाले फोन पर 1500 रुपये के अमेजॉन कूपन की छूट मिल रही थी और साथ में एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज करने पर ₹2000 का डिस्काउंट मिल रहा था। इसलिए यह फोन एस्टिवल सेल में मात्र ₹20990 का मिल रहा था।

वहीं पर शाओमी 11 लाइट एनइ भी लांच हुआ था जिसकी कीमत 6GB 128GB वैरीअंट के लिए ₹26999 रखी गई थी। इस पर भी ₹1500 का अमेज़न कूपन की डील मिल रही थी। साथ में एचडीएफसी बैंक का कार्ड यूज करने पर ₹2000 का डिस्काउंट भी मिलता था। इसलिए फेस्टिवल सेल पर यह फोन आपको ₹3500 की छूट के साथ मात्र 23499 रुपये में मिलता था। चलिए अब इन दोनों फ़ोन में कौन से पॉजिटिव पॉइंट है और कौन से नेगेटिव पॉइंट है उनकी चर्चा करते हैं।

Comparison of specification with positive and negative points

प्रोसेसर (Processor)

अब आते हैं मेन मुद्दे पर की आपको कौन सा फोन खरीदना चाहिए? देखिए, दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 778 का चिपसेट मिलता है जो एक बहुत ही अच्छा प्रोसेसर साबित हुआ है।

कैमरा (Camera)

कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों में एक ही जैसे कैमरा है। शाओमी 11 लाइट एनइ के में आपको 64 +8 +5 मेगापिक्सल का कैमरा पीछे मिलेगा और सेल्फी कैमरा आपको 20 मेगापिक्सल का मिलेगा। वहीं पर Iqoo Z5 में सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और पीछे वाला कैमरा 64 + 8 + 2 मेगापिक्सल का है। दोनों की कैमरा क्वालिटी कैसी है वह तो कैमरा टेस्ट करने के बाद ही पता चले चलेगा।

5G सपोर्ट

अगर आपको फोन में 5G चाहिए ही तो आईक्यू जेड5 में सिर्फ दो ही 5G बेन्ड है n77 और n78 जो शायद भारत में सपोर्ट नहीं करेंगे। क्योंकि भारत में जो 5G लांच होने वाला है वह रिपोर्ट के अनुसार 3500 MHz की फ्रीक्वेंसी के नीचे वाली फ्रिकवेंसी में लांच होगा। वहीं पर शाओमी 11 लाइट एनइ में 12 5G बैंड दिए गए हैं जो भारत में सपोर्ट करेगे।

अगर आप फोन को एक या दो साल के में बदलना चाहते हैं तो Iqoo Z5 आपकी चॉइस हो सकता है क्योंकि इंडिया में 5G आने में लगभग करीबन 1 साल लग जाएगा। 5जी आने के बाद भी उनके क्या प्लान होंगे, कौन सी कीमत पर 5G प्लान मिलेगा यह सब बाद की बात है। अगर आप फोन 5जी के लिए ही खरीदना चाहते हो तो शाओमी 11 लाइट एनइ आपके लिए बेस्ट है।

ऑडियो जैक (Audio jack)

शाओमी 11 लाइट एनइ में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं दिया गया है लेकिन बॉक्स में आपको 3.5 एमएम ऑडियो जैक टू टाइप सी कनेक्टर (3.5mm audio jack to Type-C connector) मिल जाएगा। वहीं पर आईक्यू जेड5 में यह दिया गया है।

डिस्प्ले (Display)

अगर डिस्प्ले की बात करें तो Iqoo Z5 में आईपीएस डिस्पले है। इस प्राइस रेंज पर एमोलेड डिस्प्ले मिलना चाहिए था। वहीं पर शाओमी 11 लाइट एनइ में QLED डिस्प्ले है, साथ में 10bit डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ आता है जो 1 बिलियन कलर देता है। इसलिए इस फोन का डिस्प्ले आइक्यू जेड5 से अच्छा एक्सपीरियंस देता है। साथ में दिन की रोशनी में भी अच्छी तरह से स्क्रीन पर आप कंटेंट देख सकेगें।

फिंगरप्रिंट स्कैनर

दोनों फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्केनर है। किसी में भी इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है।

डिजाईन (Design)

अगर डिजाइन और लुक की बात करें तो यहां पर शाओमी 11 लाइट एनी क्लियर कट विनर है। क्योंकि इसकी डिजाइन सुपर्ब है, बहुत ही पतला फोन है और शायद अब तक वजन में सबसे हल्का 5G स्मार्टफोन होने वाला है। इसका वेट सिर्फ 158 ग्राम हैं

सोफ्टवेयर (Software)

Iqoo Z5 में फन्टच ओएस है। वहीं पर 11 लाइट में MIUI 12.5 सॉफ्टवेयर है और कहा जाता है कि इसे आप कस्टमाइज भी कर सकते हैं और साथ में इसमें ऐड और बग भी कम दिखेगे। शाओमी ने यहां पर अच्छा काम किया है। साथ में शाओमी 3 साल का एंड्राइड अपडेट और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट देने का भी वादा किया है जो अच्छी बात है।

बैटरी (Battery)

अगर बैटरी की बात करें तो Iqoo Z5 में 5000 MAH की बैटरी है जो बहुत अच्छी बात है। लेकिन शाओमी 11 लाइट एनइ में 4250 MAH की ही बैटरी है। लेकिन जितना यह फोन स्लिम है उस हिसाब से इतनी कैपेसिटी वाली बैटरी भी अच्छी है।

सिम कार्ड स्लॉट (SIM Card slot)

दोनों में ही 2 सिम कार्ड स्लॉट है जिसमें आप एक सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड या फिर दो सिम कार्ड यूज कर सकते हैं। दोनों में डेडिकेटेड सिम स्लॉट नहीं दिया गया है।

अन्य फीचर (Other features)

शाओमी 11 लाइट एनइ में आईआर ब्लास्टर (IR blaster) है, एनएफसी (NFC) है जो उसका प्लस पॉइंट है। हालांकि NFC अभी तक भारत में यूज़ नहीं हो रहा है।

दोनों स्मार्टफोन अच्छे है और दोनों की अच्छी और नेगेटिव बातें मैंने यहां पर शार्ट में बताई है। मेरे पर्सनल ओपिनियन की बात करें तो मैंने शाओमी 11 लाइट एनइ 5G खरीद लिया है। क्योंकि मैं इस फोन को 3 साल से अधिक समय तक उपयोग में लेने वाला हूँ। दोनों फोन की अधिक जानकारी और खरीदने के लिए लिंक यहां पर निचे दी है वहां से आप खरीद सकते हैं। तो इस लेख में बस इतना ही मिलते हैं अगले लेख में नए कंटेंट के साथ। धन्यवाद।

अन्य पढ़े

मोबाइल चार्जर असेंबली बिजनेस कैसे शुरू करें?

स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं?

14 गूगल क्रोम ब्राउजर की बेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top