स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं? | Smartphone ki Battery Life kaise badhaye

Phone ki battery life badhane ke tips

आजकल स्मार्ट्फ़ोन्स सबके पास है और एक रिपोर्ट के अनुसार स्मार्ट्फ़ोन का उपयोग प्रती दिन प्रती व्यक्ति बढ गया है। आज की नई पीढ़ी तो दिन का बहुत सारा समय मोबाईल फोन पर ही पसार करती है और साथ में देर रात तक फोन पर ही लगे रहते हैं। ऐसे में इनके फोन की बैटरी ज्यादा यूज़ होती हैं और ज्यादा बार भी रीचार्ज करनी पड़ती है। ज्यादा रीचार्ज सायकल (richarge cycle) की बजह और अन्य कारणों के चलते बैटरी की लाइफ कम हो जाती है। आज इस लेख में मै आपको 6 ऐसे टिप्स बताने वाला हूँ जिन्हे फोलो करके आप अपनी बैटरी की लाइफ बढा सकते हैं।

पिछले कूछ सालों में स्मार्टफोन बहुत ही ज्यादा एडवांस हो गए हैं। उसमें ज्यादा टेक्नोलॉजिकल चेंज भी हुई है। उसका प्रोसेसर भी बहुत बढ़िया हो गया है और साथ में स्क्रीन रेजोल्यूशन और फीचर्स में भी बहुत बड़े बदलाव आए हैं। स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करने की टेक्नोलॉजी भी आ गई है। लेकिन स्मार्टफोन की बैटरी में कुछ खास ज्यादा चेंज नहीं हुआ है। आजकल स्मार्टफोन बहुत पतले आने लगे हैं उसकी वजह से स्मार्ट फोन में लिथियम-आयन बैटरी ज्यादा बड़ी नहीं दी जा सकती। इसलिए फोन यूजर को बार-बार बैटरी चार्ज करने की नौबत आती रहती है।

आज मैं आपको अपने स्मार्टफोन कि बैटरी लाइफ को कैसे बढ़ा सकते है (Battery life kaise badha sakte hai) उनकी जानकारी दूंगा। अगर आपकी बैटरी ज्यादा और जल्दी से डिस्चार्ज होती है तो आप अपने फोन की कूछ सेटिंग को जरूर बदलना चाहिए। इसके लिए आपको यह 6 टिप्स को फॉलो करना होगा (Phone ki battery life badhane ke tips)

smartphone ki battery life kaise badhaye

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ें: 6 powerful tips for maximizing your smartphone’s battery life

अपने फोन की स्क्रीन ब्राइटनेस को बदले

(Screen brightness kam kar de)

अगर मोबाइल फोन में सबसे ज्यादा बैटरी कहीं खर्च होती है तो वो है फोन की स्क्रीन। तेज स्क्रीन ब्राइटनेस मोबाइल के बैटरी को बहुत तेजी से डिस्चार्ज करती है। इसिलिए अपने फोन को ऑटो ब्राइटनेस मोड पर रखना सही विकल्प है या फिर स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम कम रखना चाहिए। ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन की बैटरी कम डिस्चार्ज होगी और उसकी लाइफ बढेगी।

सेटिंग में बैटरी ऑप्टिमाइजेशन को ऑन रखना चाहिए

(Battery optimization on rakhe)

गूगल अपनी एंड्रायड सिस्टम को लगातर अपडेट करता रहता है, खासकर एन्ड्रोएड का Marshmallow (6.0) वर्जन आने के बाद से ऑपरेटिंग सिस्टम की बैटरी लाइफ में पहले से बडा सुधार दिखने को मिला है। इसके आने से बैकग्राउंड में चल रहे ऐप जब उपयोग में नहीं होते हैं तब अपने आप बंद हो जाते है, यू कहे की वह एप्स औटॉ ऑप्टिमाईस हो जाते है। जिसकी वजह से बैटरी का इस्तिमाल कम होता है। अगर आप भी अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाना चाहते हैं, तो अपने फोन की सेटिंग में जाकर बैटरी Adaptive और बैटरी Optimization की सेटिंग को ऑन रखें.

फोन की डिसप्ले का टाइम आउट कम दे

(display time-out kam kare)

हम स्मार्टफोन्स में ज्यादातर डिसप्ले का टाइमआउट 5 मिनट पर सेट करते है। पर इस स्क्रीन टाइमआउट को घटाकर 30 सेकेंड पर करना है। ऐसा करने से आपके फोन की स्क्रीन ज्यादा ऑन नहीं रहेगी और बैटरी का उपयोग कम होगा।

उपयोग ना होने वाले सारे अकाउंट को हटा दे

(Upyog na hone vale account ko hata de)

ज्यादातर हम हमारे स्मार्टफोन में एक से ज्यादा अकाउंट से लॉग-इन हैं, लेकीन इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं या फिर बहुत ही कम करते हैं। तो ऐसे एकाउंट को डिलीट कर दें। एक से ज्यादा अकाउंट से लॉग-इन करने से आपके फोन की बैटरी ज्यादा और जल्दी से ड्रॉप होती है। इसका मुख्य कारण यह है कि ये सभी अकाउंट हमारे फोन के कॉन्टैक्ट, ईमेल, फोटो और अन्य माहिती सहित इंटरनेट से डेटा सिंक्रोनाइज करता है। परंतु आप अनयूज़्ड अकाउंट को डिलीट नहीं करना चाहते हैं, तो सेटिंग में जाकर उन अकाउंट की ऑटो-सिंक्रोनाइज को बंद कर दें। इससे बैटरी की खपत कम होगी।

बैटरी सेवर ऐप का उपयोग बिलकुल ना करें

(Battery saver apps ka upyog na kare)

बहुत सारे बैटरी सेवर एप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जो आपकी बैटरी सेव करने का क्लेम करते हैं। दरअसल ज्यादातर ऐसे एप्स टास्क किलर ‘(Task killer) और रेम क्लीनर (RAM cleaner) होते हैं। किससे बैटरी को कोई खास फर्क नहीं पड़ता परंतु आपकी फोन की बैटरी को बैकग्राउंड में डिस्चार्ज करता रहता है। बैटरी सेवर ऐप का उपयोग करते वक़्त फोन के ज्यादातर एप्स फिर से ऑटोमेटिक शुरु हो जाते है जो आपके फोन की बैटरी को कम करते हैं। नई टेक्नोलॉजी के स्मार्टफोन इतने बेहतर हो गए है कि वह आपके फोन की रैम और बैकग्राउंड में चल रहे एप्स को अपने आप बहुत अच्छी तरह से मेनेज करता है। इसलिए आपको किसी भी तरह के बैटरी सेवर ऐप की जरूरत नहीं है।

लोकेशन सेवा बंद करें

(Location Service bandh kare)

जब आपकी लोकेशन एक्सेस आपके स्मार्टफोन में शुरू होती है तो वह नियमित अंतराल पर लगातार ट्रेस किया जाता है। इससे आपकी बैटरी बहुत ज्यादा खर्च होती है। इसलिए जब भी लोकेशन सर्विस का इस्तेमाल करने वाले गूगल मैप्स या अन्य ऐप्स की जरूरत न हो तो इसे ऑफ कर दें।

यह भी पढ़े

बासी फूलों से अगरबत्ती बनाने का लाखो का बिजनेस

1 thought on “स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं? | Smartphone ki Battery Life kaise badhaye”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top