Chrome ki best tips and tricks- Calculator, Tab ko manage kare, Media player use kare, Private browsing kare, Jab offline ho to game bhi khele
अगर आप सिर्फ अभी तक गूगल क्रोम को ब्राउज़र के तौर पर यूज कर रहे हो तो आप क्रोम के बारे सायद बहुत कम जानते होंगे। गूगल क्रोम ब्राउजर में इतने सारे फंक्शन हैं कि अगर आप तो अच्छे से उपयोग करोगे तो आप एक्सपर्ट की तरह ढेर सारे काम चुटकियों में क्रोम ब्राउजर से कर सकते हैं।
इस लेख को इंग्लिश में पढ़े: 14 Best Google Chrome Tips and tricks
इस लेख में हम जानने वाले हैं गूगल क्रोम ब्राउजर के जबरदस्त टिप्स एंड ट्रिक्स। तो चलिए शुरू करते हैं।
गूगल क्रोम ब्राउजर में कैलकुलेशन (Google chrome browser me Inbuilt Calculator)
क्या आप जानते हैं कि गूगल के क्रोम ब्राउजर में इनबिल्ट कैलक्यूलेटर होता है। यकिन नहीं होता? तो चलिए देखते हैं। पहले हम क्रोम ब्राउज़र ओपन कर लेते हैं और अब इसके यूआरएल बॉक्स (URL bar) में हम कोई भी कैलकुलेशन करते हैं।
उदाहरण के तौर पर 4+4 लिखते हैं और नीचे इसका जवाब हमे तुरंत ही मिल जाता है। यहां पर आप कोई भी कॉम्प्लेक्स कैलकुलेशन कर सकते हैं। है ना कमाल की टिप!
अगर आपके फोन या लैपटॉप में कोई केलकुलेटर नहीं है या फिर बार-बार आप कैलकुलेटर ऐप को ओपन करना नहीं चाहते तो गूगल क्रोम का भी इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
गूगल क्रोम ब्राउजर को मीडिया प्लेयर के तौर पर उपयोग करे (Google chrome browser me media player)
अगर आपके कंप्यूटर में कोई भी मीडिया प्लेयर नहीं है जो आपकी कोई भी वीडियो चला सके, तो आप गूगल के क्रोम ब्राउज़र को मीडिया प्लेयर के तौर पर भी उपयोग में ले सकते हैं। आप अपने कंप्यूटर में सेव कोई भी वीडियो है तो उसे गूगल क्रोम ब्राउजर के यूआरएल बार में लाकर छोड़ दीजिए और वह वीडियो अपने आप चलने लगेगा। मतलब कि आपका गूगल क्रोम ब्राउज़र मीडिया प्लेयर की तरह काम करता है। यहां पर आपको मीडिया प्लेयर की तरह सभी कंट्रोल भी मिलते हैं। आप वीडियो को प्ले और पोज भी कर सकते हैं, उसे आगे भी बढ़ा सकते हैं, उसे फुल स्क्रीन में भी देख सकते हैं और उसे पिक्चर इन पिक्चर में भी चला सकते हैं।
क्रोम ब्राउज़र को फोटो देखने में इस्तेमाल करें (chrome browser ko photo dekhne ke liye istimal kare)
आपका क्रोम ब्राउज़र इमेज व्युअर का भी काम करता है। बस आप कोई भी इमेज लाकर क्रोम ब्राउज़र के यूआरएल बार में छोड़ दीजिए और उसका व्यू आपको दिख जाएगा। क्रोम ब्राउजर सभी तरह की इमेजेस को सपोर्ट करता है। यहां पर आप वेबपी (web-p) इमेज को भी देख सकते हैं।
क्रोम ब्राउज़र में पीडीएफ फाइल खोलें (chrome browser me pdf file bhi open kare)
अगर आपके पास कोई पीडीएफ रीडर (pdf reader) नहीं है तो आप क्रोम ब्राउज़र को एक पीडीएफ रीडर की तरह भी यूज कर सकते हैं। सिंपली आप कोई भी पीडीएफ फाइल को उठाकर क्रोम के एड्रेस बार में छोड़ दीजिए और आपकी पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। आप इस फाइल को यहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं, इसे प्रिंट भी कर सकते हैं, इसे जूम-आउट और जूम-इन भी कर सकते हैं, रोटेट भी कर सकते हैं। इसे आप फिट-टु-स्क्रीन भी कर सकते हैं। मतलब पीडीएफ रीडर में जो भी फंक्शन होते हैं वह सभी फंक्शन आपको क्रोम ब्राउजर में भी मिल जाएंगे।
क्रोम ब्राउज़र में टेक्स्ट फाइल खोलें (chrome browser me text file bhi khole)
आप अपने क्रोम ब्राउज़र में कोई भी टेक्स्ट फाइल भी ओपन कर सकते हैं। बस आप अपनी टेक्स्ट फाइल को गूगल क्रोम ब्राउज़र के एड्रेस बार में लाकर छोड़ दीजिए। आपकी टेक्स्ट फाइल में जो भी लिखा होगा वह ब्राउज़र में दिखाई देगा। इस तरह आप क्रोम ब्राउज़र को टेक्स्ट फाइल व्युअर की तरफ भी उपयोग में ले सकते हैं।
क्रोम ब्राउज़र की टैब को मैनेज करें (chrome browser ki tab ko manage kaise kare)
अगर आपने अपनी क्रोम ब्राउज़र में दो या ज्यादा टैब ओपन कर रखी है और दोनों टैब में कोई ऑडियो या वीडियो चल रहा है और किसी भी टैब में आप उस ऑडियो को म्यूट करना चाहते हैं, तो आपको उस टैब में जाने की जरूरत नहीं है। सिंपल, आप उस टैब में राइट क्लिक करें और वहां पर आप को “म्यूट साइट” (mute site) का ऑप्शन दिखेगा। उसे क्लिक कर दीजिएगा, तो उस टैब का ऑडियो म्यूट हो जाएगा। अब आपको उस टैब की कोई भी साउंड सुनाई नहीं देगी। उस टैब में ऑडियो या वीडियो चलता रहेगा लेकिन साउंड नहीं सुनाई देगी।
इसी तरह आप किसी भी टैब को डुप्लीकेट भी कर सकते हैं। आप उस टैब पर राइट क्लिक करिए और डुप्लीकेट पर क्लिक करते ही उस टैब की एक और डुप्लीकेट टैब ओपन हो जाएगी।
क्रोम ब्राउज़र में अपनी मनपसंद वेबसाइट को पिन करें (chrome browser me website ko pin kare)
अगर आप चाहते हैं कि आप जब भी क्रोम ब्राउज़र खुले तब आपकी मनपसंद वेबसाइट या फिर यूट्यूब खुले, तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। सबसे पहले क्रोम ब्राउजर को खोलें और जो भी मनपसंद वेबसाइट है उसे एक बार किसी एक टैब में खोलें। अब उस टैब मैं राइट क्लिक करिए और इनको पिन कर दीजिए। आपकी मनपसंद वेबसाइट पिन हो चुकी है। अब आप जब भी क्रोम ब्राउज़र खोलेगे तो सबसे पहले यही वेबसाइट खुलेगी।
अपनी मनपसंद वेबसाइट का शॉर्टकट बनाइए (chrome browser me website shortcut banayiye)
क्रोम ब्राउज़र में एक और अच्छी सुविधा दी गई है। अगर आप अपनी कोई भी मनपसंद वेबसाइट का शॉर्टकट अपने डेस्कटॉप पर करना चाहते हैं तो वह भी आप कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में आप अपनी मनपसंद वेबसाइट को खोल लीजिए। फिर क्रोम ब्राउजर में राइट साइड पर जो तीन डॉट है उस पर क्लिक करिए और “मोर टुल्स” (more tools) पर जाइए। वहां पर क्रिएट शॉर्टकट का ऑप्शन है उसे क्लिक कर दीजिए और शॉर्टकट क्रिएट कर दीजिए। अब आपकी मनपसंद वेबसाइट का शॉर्टकट डेस्कटॉप पर आ गया है। इसे क्लिक करते ही आपकी वेबसाइट खुलेगी।
क्रोम ब्राउजर से किसी भी वेबसाइट की पेज को प्रिंट करें (chrome browser me kisi bhi page ko print kare)
अगर आप किसी भी वेबसाइट के किसी भी पेज को प्रिंट करना चाहते हैं और उसे बाद में ऑफलाइन पढ़ना चाहते हैं तो ऐसा भी आप कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र में जिस भी पेज का प्रिंट या पीडीएफ निकालना चाहते हैं उसे ओपन कर लीजिए। फिर क्रोम ब्राउजर के राइट साइड में तीन डॉट है उसे क्लिक करिए और प्रिंट का ऑप्शन है उसे क्लिक कर दीजिए या फिर आप सीधे ही कंट्रोल पी (ctrl + p) दबाकर यह कर सकते हैं। अब आपके सामने सेव एज़ (save as) का विंडो खुल जाएगा। आप इस पीडीएफ फाइल का कोई भी नाम दे सकते हैं। फिर अपने कंप्यूटर के मनपसंद फोल्डर में इसे सेव कर लीजिए। इस तरह आपकी यह पीडीएफ फाइल क्रिएट हो चुकी है। इसे आप ऑफलाइन कभी भी पढ़ सकते हैं।
क्रोम ब्राउज़र में डायनासोर गेम खेलें (chrome browser me dinosaur game khele)
जब आप क्रोम ब्राउज़र का यूज़ करते हैं लेकिन इंटरनेट नहीं होता है तब आपको एक डायनासोर दिखाई देता है। दरअसल यह एक गेम है। इसे खेलने के लिए बस आप अपने की-बोर्ड की स्पेस बार या अप एंड डाउन में से कोई भी एक की दबा दीजिए और डायनासोर चलना शुरू हो जाएगा। जब मैं बीच में कैक्टस या रुकावट आती है तब आप अप-की (up key) करे। इससे डायनासोर उस कैक्टस को जम्प कर देगा। अगर डायनासोर कैक्टस को टच कर जाता है तो डायनासोर मर जाता है और गेम खत्म। आप फिर से गेम शुरू कर सकते हैं। इस गेम को आप मोबाइल में भी खेल सकते हैं। मोबाइल में डायनासोर को जम्प कराने के लिए सिर्फ आपको स्क्रीन को टच करना होता है।
गूगल क्रोम में प्राइवेट ब्राउजिंग करें (Google chrome browser me private browsing kaise kare)
आप गूगल क्रोम में कुछ भी सर्च करते हैं तो उसकी हिस्ट्री वहां पर रहती है। आप किसी साइबर काफे या पब्लिक प्लेस पर इंटरनेट का यूज करते हैं तो वह भी हिस्ट्री दिखाई देती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी यह सर्च हिस्ट्री किसी को दिखाई ना दे तो आप प्राइवेट ब्राउज़िंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको क्रोम ब्राउजर के राइट साइड पर तीन डॉट है उसे क्लिक करेंगे। वहां पर क्लिक करते ही “न्यू इनकॉग्निटो विंडो” (New Incognito window) दिखाई देगी, उसे क्लिक करें या फिर अपने कीबोर्ड से Ctrl + Shift + N दबाएं। इससे एक प्राइवेट विंडो खुल जाएगा। इसमें आप जो भी सर्च करेंगे वह हिस्ट्री प्राइवेट ही रहेगी और उसे कोई नहीं देख सकेगा।
गूगल क्रोम ब्राउजर में सिंक्रोनाइजेशन (chrome browser synchronise kare)
अगर आप चाहते हैं कि आप अपने ऑफिस, घर या फोन के ऐप्स, बुकमार्क्स, सभी एक्सटेंशन, सेटिंग, पासवर्ड, थीम, आदी हमेशा सिंक्रोनाइज रहे या आपके साथ रहे तो गूगल की यह सर्विस भी अच्छी है। इसके लिए आप क्रोम ब्राउजर का लेटेस्ट वर्जन अपडेट कर ले और अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन हो जाइए और इसे सिंक्रोनाइज कर दीजिए। तो आपका सभी पर्सनल डाटा हमेशा सिंक्रोनाइज रहेगा, मोबाइल में भी और आपके कंप्यूटर में भी।
क्रोम ब्राउज़र में बुकमार्क कर ले (chrome browser me bookmark)
अगर आपको कोई भी वेबसाइट अच्छी लगती है या आप को कोई भी आर्टिकल का भविष्य में रेफरेंस भी चाहते हैं तो क्रोम ब्राउज़र में बुकमार्क का बहुत ही अच्छा विकल्प है। कोई भी वेबसाइट खोलते ही एड्रेस बार में स्टार बटन दिखाई देता है उसे क्लिक करते ही उस वेबसाइट या पेज का बुकमार्क हो जाएगा। भविष्य में आप कभी भी बुकमार्क्स में जाकर आपने जो भी बुकमार्क किया है उसे एक ही क्लिक में ओपन कर सकते हैं। आपको बार-बार उस पेज या वेबसाइट को गूगल में सर्च नहीं करना पड़ेगा।
क्रोम ब्राउज़र में रिमेंबर माय पासवर्ड किसी अच्छी सुविधा (chrome browser me Remember my password)
कभी-कभी आप इतनी सारी वेबसाइट पर अकाउंट बना लेता है कि आपको आपका पासवर्ड खुद याद नहीं रहता है। इसलिए क्रोम ब्राउज़र में यह एक बहुत ही अच्छी सुविधा है कि आप उन पासवर्ड को सेव कर सकते हैं। इसके लिए आप जब भी वह किसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाते हैं तो आपको क्रोम ब्राउज़र द्वारा पूछा जाता है कि आप इस पासवर्ड और आईडी को सेव या रिमेम्बर करना चाहते हैं। अगर आप Yes दबा देते हैं तो वह आईडी और पासवर्ड आपके क्रोम में सेव रहता है। आप किसी भी टाइम उसे देख सकते हैं। लेकिन आप जब कभी पब्लिक प्लेस या साइबर कैफे पर इंटरनेट यूज करते हैं तो वहां पर कभी भी सेव माय पासवर्ड (Save my password) उस कंप्यूटर के क्रोम में सेव करना नहीं चाहिए, क्योंकि इसका मिस-यूज भी हो सकता है।