आप अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी शुरू करना चाहते हैं तो आपको एक डीमैट अकाउंट (Demat Account) की जरूरत पड़ेगी जो आप किसी भी ब्रोकर के साथ आसानी से ऑनलाइन खुलवा सकते हैं।
अपस्टॉक्स जो बहुत ही रिलायबल और भारत का फास्टेस्ट ग्रोइंग ब्रोकर है, उसमें डिमैट अकाउंट खुलवाना बिल्कुल ही फ्री है। साथ में आपको इसमें कोई भी वार्षिक शुल्क यानी कि एनुअल मेंटेनेंस चार्ज (AMC) नहीं देना होता है।
डिमैट अकाउंट क्या होता है? (Demat Account kya hai?)
डिमैट अकाउंट यानी कि डीमेटेरियलाइज अकाउंट जो एक इलेक्ट्रॉनिक अकाउंट होता है, जिसमें आप अपनी सारी सिक्योरिटी को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं, जैसे की आपके शेयर्स, बॉन्ड्स, म्युचुअल फंड्स, गोल्ड बॉन्ड आदि। डिमैट अकाउंट की वजह से आपको अपने शेयर या फिर गोल्ड बॉन्ड का कोई भी फिजिकल सर्टिफिकेट रखने की जरूरत नहीं होती है।
डिमैट अकाउंट की वजह से इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन फास्ट होने से आपका ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट प्रॉसेस बहुत आसान हो जाता है।
भारत के बेस्ट डीमैट अकाउंट ब्रॉकर (Bharat ka best demat account broker)
अपस्टॉक्स और जीरोधा भारत के बेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर में से है, जिसमें आपको रेगुलर ब्रोकरों के मुकाबले ट्रेडिंग का बहुत ही कम ब्रोकरेज लगता है। आप अपनी पसंदीदा किसी भी ब्रोकर के अपना डीमैट अकाउंट आसानी से ऑनलाइन खुलवा सकते हो।
जेरोधा में अगर आप ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलते हो तो आपको ₹200 लगेगा और उसे मेंटेन करने का ₹300 सालाना लगेगा। लेकिन अपस्टॉक्स में आपको ऐसा कोई भी चार्ज या फि नही लगेगी।
दोनों ब्रोकर अपस्टॉक्स और जेरोधा का यूजर इंटरफेस सिंपल और यूज करने में आसान है। दोनों में आप आसानी से सौदे ले सकते हो और बेच भी सकते हो।
दोनों का ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया एक जैसी ही है। यह प्रॉसेस मैने नीचे बताई है।
डिमैट अकाउंट खोलने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी?
ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलने के लिए नीचे दिए जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। (Demat account ke liye documents)
- आधार कार्ड का नंबर
- पान कार्ड का नंबर
- इनकम प्रूफ के लिए पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट की फ़ोटो या पीडीएफ फ़ाइल
- एक प्लेन पेपर पर आपके हस्ताक्षर (Sign) करके उसकी फ़ोटो खीच लेना है।
- इसके अलावा आपके आधार कार्ड से लिंक हो वह आपका मोबाईल नम्बर और आपके ईमेल की भी जरूरत होगी।
ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोले? (Demat account kaise khole?)
अपस्टॉक्स या ज़ेरोधा में ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपस्टॉक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर यहां क्लिक करके जाईए।
- अगर आप जेरोधा में अपना डीमैट अकाउंट ऑनलाइन खुलवाना चाहते हो तो जेरोधा की ऑफिशियल वेबसाइट पर यहां क्लिक करके जाईए और आगे की प्रॉसेस अपस्टॉक्स और जेरोधा दोनों में एक समान ही होने वाली है।
- अपस्टॉक्स या जेरोधा की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके जाने के बाद सबसे पहले वहां पर आपका मोबाइल नंबर डालकर आए हुए ओटीपी से वेरिफाई कर लेना है।
- फिर ईमेल अड्रेस देना है।
- फिर पान कार्ड नंबर और पान कार्ड में जो बर्थ डेट लिखी हुई है वह डालना है।
- बाद में पूछी गई आपकी सभी पर्सनल डिटेल डालनी है।
- बाद में आपने अपने हस्ताक्षर का जो फ़ोटो लिया था वह अपलोड करना है या मैन्युअल भी हस्ताक्षर कर सकते हो।
- फिर आपको अपनी सेल्फी खींचकर अपलोड कर देनी है।
- उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट को लिंक करना है। बैंक अकाउंट की डिटेल आप दो तरीके से वेरीफाई कर सकते हैं। एक तो यूपीआई से वेरीफाई कर सकते हैं जो एकदम फास्ट तरीका है और दूसरे तरीके में आप बैंक डिटेल मैन्युअल भी ऐड कर सकते हो।
- फिर अगला स्टेप है कि, अगर आप फ्यूचर एंड ऑप्शन (Future & Options) में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको अपना इनकम प्रूफ देना होगा, जिसे आप अभी या बाद में भी अपलोड कर सकते हो। इनकम प्रूफ में आप पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, आईटीआर, डीपी होल्डिंग या फॉर्म 16B इनमें से कोई भी एक अपलोड कर सकते हो। बैंक स्टेटमेंट आप ऑटोमेटिकली फेच करवा सकते हो या मैन्युअल भी अपलोड कर सकते हो।
- फिर आगे आपको नॉमिनी ऐड करने के लिए कहा जाएगा। आप एक साथ तीन नॉमिनी भी ऐड कर सकते हो। नॉमिनी आप अभी ऐड कर सकते हो या बाद में भी ऐड कर सकते हो।
- अब आपको अपना आधार कार्ड वेरीफाई करना है। उसके लिए अपने आधार कार्ड में जो नाम है वह डालकर आगे बढ़ाना है। फिर अपना आधार कार्ड नंबर डालकर आपके मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक है उसे पर एक ओटीपी आएगा। वह ओटीपी डालकर अपना आधार कार्ड वेरीफाई करना है। आधार कार्ड वेरीफाई करते ही आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी और 2 से 3 दिनों में आपकी एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो जाएगी।
फिर बाद में अपस्टॉक्स या जेरोधा जिस भी ब्रोकर से अपना अकाउंट खुलवाया है उसकी तरफ से एक ईमेल के जरिए आपको आपका यूजर नेम और पासवर्ड भेजा जाएगा। जिसका उपयोग करके आप अपस्टॉक्स या जेरोधा की एप्लीकेशन में लॉगिन होकर ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हो।
अगर आप कही पर अटक जाओ या एप्लीकेशन भरने में दिक्कत आ रही हैं तो अपस्टॉक्स और जेरोधा कंपनी की टीम आपका कॉन्टैक्ट करके आपको गाइड करेंगी। फिर भी आपको कोई दिक्कत हो रही हो तो नीचे कॉमेंट में आप मुझे पूछ सकते हो।
Upstox vs Zerodha charge comparison
अपस्टॉक्स और जेरोधा आपके द्वारा किए गए ट्रेड पर कितनी ब्रोकरेज फि लेते हैं इसका कंपैरिजन यहां पर दिया गया है।
Upstox | Zerodha | |
Online Account Opening | ₹0 | ₹200 |
वार्षिक रखरखाव (AMC) चार्ज | ₹0 | ₹300 |
Equity | ₹20 or 2.5% (जो भी कम हो) | ₹0 |
Intraday equity | ₹20 or ₹0.05% (जो भी कम हो) | ₹20 or ₹0.03% (जो भी कम हो) |
IPO | ₹0 | ₹0 |
Mutual fund | ₹0 | ₹0 |
Options | ₹20 | ₹20 |
Futures | ₹20 or ₹0.05% (जो भी कम हो) | ₹20 or ₹0.03% (जो भी कम हो) |
Commodities | ₹20 | ₹20 |
Currency | ₹20 | ₹20 |
Open Account | Open Account |
अन्य चार्ज जैसे कि STT, stamp charges, SEBI charges, Transaction charges, DP charge आदि सभी ब्रोकर के एक समान होते हैं।
ऊपर बताये गए चार्ज कभी भी ब्रोकर बदल सकते है।
Disclaimer: यहां पर दी गई जानकारी एजुकेशन और इनफॉरमेशन पर्पस के लिए है। स्टॉक मार्केट या उनसे जुड़े किसी भी प्रोडक्ट या डेरिवेटिव्स में इन्वेस्टमेंट करना रिस्की होता है। इसीलिए ऐसा कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लेना। आपको होने वाले कोई भी लाभ या नुकसान के जिम्मेदार हम या इस वेबसाइट के ओनर नहीं है।
यहां पर दी गई लिंक एफिलिएट लिंक है जिसके जरिए आप अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन इस लिंक के जरिए अगर आप अपना अकाउंट ओपन करते हो तो हमें सपोर्ट जरूर मिलेगा। धन्यवाद।