Iqoo Z5X India me kab launch hoga? Kya kimat, specification aur camera features hoge?
नमस्कार दोस्तों, हाल ही में इंडिया में सितंबर में Iqoo Z5 5G लॉन्च हो गया था। इसके स्पेसिफिकेशन अच्छे हैं, स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर है जो बहुत अच्छा परफॉर्म करता है। बस एक-दो कमियां है जैसेकी इसमे सिर्फ दो ही 5G बेन्ड हमें देखने को मिले हैं और और इसका डिस्प्ले आईपीएस पैनल पर बेस्ड है। कीमत भी अच्छी है। 6GB/128GB वैरीअंट के लिए ₹23990 का मिलता है। जब यह लांच हुआ तब हमें अमेज़ोन फेस्टिवल सेल में सिर्फ 20990 रुपये में मिल रहा था।
अब Iqoo Z5 की है सब-कैटेगरी का स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है जिसका नाम है Iqoo Z5X 5G. यह फोन अक्टूबर के अंत में चीन में लांच हुआ था और भारत में नवंबर के अंत तक लांच होने की संभावना है। लेकिन अब सूत्रों ने बताया कि यह फोन भारत में लॉन्च नहीं होने वाला है। कोई भी नई खबर होगी तो मैं जल्द ही अपडेट करूंगा।
इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ें: Iqoo Z5X price, specification, camera, launch date
Iqoo Z5X की कीमत (Price)
इसकी कीमत भारत में 6GB/128GB वैरीअंट के लिए 20000 से 21000 रुपये तक होने की संभावना है।
Iqoo Z5X के स्पेसिफिकेशन (specifications)
इसके स्पेसिफिकेशन आईक़्यू जेड5 ऐसे ही होने वाले हैं। लेकिन बहुत सारे बदलाव भी होंगे और वह क्या है यह मैंने नीचे बताया है।
प्रोसेसर (processor)
इस फोन में मीडियाटेक का Dimensity 900 चिप्सेट होगा, जो 8 कोर वाला ओक्टाकोर प्रोसेसर है। यह 5G को भी सपोर्ट करेगा। लेकिन भारत में कितने 5जी बैंड के साथ लांच होगा इसकी डिटेल अभी तक नहीं है। यह चिपसेट 44वाट का फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
यह प्रोसेसर भी आपको गेमिंग में अच्छा एक्सपीरियंस देगा। साथ में आईक्यू के फोन गेमिंग के हिसाब से अच्छे रहते हैं। इसमें लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी होता है जिससे आपका फोन ज्यादा गर्म नहीं होता है।
स्टोरेज (Storage)
इस फोन में तरह-तरह के स्टोरेज और रेम वैरीअंट मे उप्लब्ध हैं, जैसे कि 6GB/128GB और 8GB/128GB स्टोरेज वाला फ़ोन है।
डिस्प्ले (Display)
डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आईपीएस डिस्पले होगा। एमोलेड डिस्प्ले नहीं होगा ऐसी खबर सामने आई है।
डिस्प्ले की साइज 6.57 inches है, जो 1080×2460 pixels और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगी।
डिस्प्ले में टॉप सेंटर में सेल्फी कैमरा के लिए पंच हॉल होगा।
कैमरा (camera)
कैमरा की बात करें तो इसमें भी ट्रिपल कैमरा सेटअप है। पीछे की साइड 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेक्रो कैमरा है।
फ्रंट में सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कैमरा की क्वालिटी कैसी है वह तो फोन हाथ में आने के बाद ही पता चलेगा। कैमरा में तरह-तरह के मोड़, स्लो मोशन, और इफेक्ट भी मिलेंगे जो आपका शूटिंग एक्सपीरियंस अच्छा बना देगा।
सॉफ्टवेयर (UI)
भारत में यह फ़ोन OriginOS 1.0 के साथ लांच हुआ है और एंड्रॉयड 11 पर चलेगा, जो आपको स्मुथ एक्सपीरियंस देगा।
बैटरी (Battery)
इसमें बैटरी बैकअप बड़ा मिलेगा। 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ में 44W का चार्जर और टाइप-सी पोर्ट भी दीया गया है। कंपनी द्वारा विज्ञापित के अनुसार फोन सिर्फ 38 मिनट में 70% चार्ज हो जाएगा।
मल्टीमीडिया (Multimedia)
इसमें आपको 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी मिलेगा।
सिक्योरिटी (Security)
फेस अनलॉक सिक्योरिटी के साथ आपको साईड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्केनर भी मिलता है।
सेंसर (Sensors)
इसमें सभी तरह के सेंसर अवेलेबल है।
तो इस लेख में बस इतना ही। अगर आपको इस फोन के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहिए तो मुझे नीचे कमेंट में जरूर बताइए। मैं आपको उनका जवाब देने की पुरी कोशिश अवश्य करूंगा। धन्यवाद।
यह भी पढ़ें
5 बेस्ट स्मार्टफोन खरीदने के टिप्स