Bookmark karne layak free aur upyogi website ki list
हम जीवन निर्वाह चलाने के लिए तरह तरह के धंधे करते हैं। किसी के प्राइवेट बिजनेस है, तो कोई नौकरी करता है। इस मॉडर्न जमाने में ज्यादातर कामकाज या बिजनेस डिजिटल माध्यम से जुड़ा हुआ है। यानी कि हमें डायरेक्ट या इनडायरेक्ट टेक्नोलॉजी की मदद लेनी पड़ती है और इसी तरह हम डिजिटल युग से जुड़े हुए हैं। इसलिए हमें हमारे काम में प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए तरह-तरह के वेबसाइट या सॉफ्टवेयर उपयोगी होते हैं।
आज मैं आपको कुछ ऐसी बेस्ट यूज़फुल वेबसाइट बताने वाला हूं जो आपको बहुत उपयोग में आ सकती है। यू कह लीजिए की यह सब बेस्ट प्रोडक्टिविटी वेबसाइट है जो आपके काम को आसान बना देगी। इन सभी वेबसाइट को बुकमार्क कर के रख लीजिए ताकि आप उस पर आसानी से लैंड हो सके। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।
इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ें: 11 best useful websites to bookmark
11 उपयोगी वेबसाइट (upyogi website) की लिस्ट
Remove.gb
जो सबसे पहली वेबसाइट है वह आपके फोटो में से बैकग्राउंड हटाने में बहुत ही मददगार होगी। यह AI टेक्नोलॉजी की मदद से बैकग्राउंड रिमूव करती है, साथ में यह एक्यूरेट भी है और फास्ट भी। इस वेबसाइट पर जाइए और आपको अपने जिस भी फोटो का बैकग्राउंड हटाना है उस फोटो को अपलोड कीजिए। कुछ ही सेकंड में यह वेबसाइट आपके फोटो में से बैकग्राउंड को हटा देगी। फिर आप उस फोटो को पीएनजी (PNG) फॉरमैट में डाउनलोड भी कर सकते हैं। अगर आप HD फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इसके प्रीमियम प्लान खरीदने होगे।
Hotpot Photo Restore
अगली जो वेबसाइट है उसका नाम है Hotpot जो एआई बेस्ट फोटो रीस्टोरेशन वेबसाइट (AI based photo restoration website) है। अगर आपके पास कोई पुराना फोटो है जो टूटा फूटा हो या उसमें कोई स्क्रैच हो तो यह वेबसाइट उसे आसानी से कुछ ही सेकंड में ठीक कर देगी। अगर ऐसे फोटो को आप फोटोशॉप में ठीक करते हो तो वह आपका बहुत समय ले लेगा। लेकिन इस वेबसाइट की मदद से आप अपना समय बचा सकते हैं। आपको बस जो फोटो ठीक करनी है उसे अपलोड करना है और आपकी फोटो अच्छी तरह से रिस्टोर हो जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Hotpot Photo Colorize
ऊपर जो वेबसाइट बताइ है उसका ही यह एक टूल है जो AI की मदद से आपके किसी भी ब्लैक एंड वाइट फोटो को कलरफुल कर देगा। आपको बस अपनी ब्लैक एंड वाइट फोटो को अपलोड करनी है और कुछ ही सेकंड में यह वेबसाइट उसे रंगों से भर देगी। यह टूल भी आपका बहुत समय बचा सकता है।
Autodraw.com
यह वेबसाइट गूगल का ही एक एआई टूल है। बहुत सारे लोगों को ग्राफिक डिजाइन, आर्टवर्क, आइकॉन वगैरा की अपने काम में जरूरत पड़ती है। अगर ऐसी डिजाइन हम किसी सॉफ्टवेयर की मदद से खुद से बनाते हैं तो बहुत समय लगता है। साथ में यह डिजाइन टेडी–मेडी भी बनती है या अच्छी नहीं बन सकती अगर हम परफेक्ट ग्राफिक डिज़ाइनर नहीं है तो।
ऐसे समय में यह वेबसाइट आपकी बहुत मदद करेगी। आप इस वेबसाइट पर जाइए और आपको जैसी ग्राफिक डिजाइन चाहिए वैसी बनाने लगे। उदाहरण के तौर पर आपको साइकिल का आइकॉन या ड्रॉइंग चाहिए तो आप यहां पर साइकिल का टेढ़ा मेढ़ा चित्र बनाए जो साइकिल जैसा दिखता हो। उसके बाद कुछ ही सेकंड में आपको उस चित्र के अनुसार बहुत सारे चित्र या डिजाइन आपको दिखाई देगी। इसमें से आपको जिस साइकिल जरूरत थी उसे सिलेक्ट कर लीजिए। उसमें आप कलर भी भर सकते हैं। इस तरह आप की डिजाइनिंग का काम यह वेबसाइट आसान कर देती है।
Dictation.io
अगर आपको किसी प्रकार की, किसी भी भाषा में टाइपिंग नहीं आती तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगी। इस वेबसाइट पर आप वॉइस कमांड (Voice command) द्वारा या बोलकर भी टाइप कर सकते हैं। साथ में यह वेबसाइट बहुत सारी भारत की भाषा को भी सपोर्ट करती है।
आपको बस इस वेबसाइट पर जाना है, वहां पर अपनी भाषा पसंद करना है, फिर माइक्रोफोन बटन पर क्लिक कीजिए और बोलना शुरू कर दीजिए। आप जो भी बोलेंगे वह ऑटोमेटिक टाइप होता जाएगा। जो टेक्स्ट टाइप हुआ है उसे आप एडिट भी कर सकते हैं। साथ में उसे कॉपी करके कहीं पर भी पेस्ट कर सकते हैं, उसे ईमेल या कहीं और जगह पर भी शेयर कर सकते हैं। टाइपिंग में जो समय एक्स्ट्रा लगता है उसे बचाने में यह वेबसाइट आपकी बहुत मदद करेगी।
i2ocr.com
OCR का मतलब होता है ऑप्टिकल कैरक्टर रिकॉग्निशन (Optical Character Recognition) यानी कि आपके पास कोई भी फाइल है जैसे की फोटो या पीडीएफ फाइल उनमें से यह सभी करैक्टर या टैक्स्ट को पहचान लेगा। फिर आप उसे कॉपी करके अपनी मनपसंद डेस्टिनेशन पर उपयोग में ले सकते हैं। बहुत सारी वेबसाइट यह काम करती है लेकिन यह वेबसाइट हिंदी, गुजराती आदि बहुत सारी भारतीय भाषा को भी सपोर्ट करती है।
इस वेबसाइट से आप अपना काम तीन सिंपल स्टेप में निकलवा सकते हैं। सबसे पहले स्टेप में आप अपनी आउटपुट भाषा चुनें। दूसरे स्टेप में अगर आप किसी भी इमेज या पीडीएफ फाइल से टेक्स्ट निकालना चाहता है तो उस फाइल को सेलेक्ट करिए। यदि आप किसी वेबसाइट के पेज से टेक्स्ट निकालना चाहते हैं तो उसके url को सिलेक्ट कीजिए। तीसरे स्टेट में आप एक्सट्रैक्ट पर क्लिक करते ही कुछ ही सेकंड में आपका टेक्स्ट अलग हो जाएगा।
जो भी टेक्स्ट एक्सट्रैक्ट हुआ है उसे आप ट्रांसलेट भी कर सकते हैं, गूगल डॉक्स (Google docs) में ट्रांसफर भी कर सकते हैं, कॉपी कर सकते हैं या फिर पीडीएफ, एचटीएमएल, टेक्स्ट आदि फाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
10MinuteEmail.com
यह एक 10 मिनट के लिए टेंपरेरी ईमेल आईडी प्रदान करने वाली वेबसाइट है। उसके बाद यह ईमेल अपने आप डिलीट हो जाएगा। दरअसल हमें बहुत सारी अलग-अलग वेबसाइट पर अपना ईमेल देने की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप अपना पर्सनल ईमेल आईडी शेयर नहीं करना चाहते हैं तब यह वेबसाइट आपके काम आएगी। आप बस इस वेबसाइट पर जाइए और वहा पर आपको एक ईमेल आईडी मिल जाएगी जो 10 मिनट के लिए मान्य रहेगी। बहुत वेबसाइट वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी या वेरीफिकेशन लिंक भेजती है जो इस टेंपरेरी ईमेल के इनबॉक्स में आएगा। वहां पर आप अपनी वेरीफिकेशन प्रोसेस पूरी कर सकते हैं। इसी तरह ऐसा टेंपरेरी ईमेल आईडी बहुत जगह पर उपयोग में आती है।
Mockaroo.com
यह एक mock या प्रैक्टिस करने के लिए वेबसाइट है। यह वेबसाइट उनके लिए उपयोगी है जो एक्सएल यूजर (Excel users) है या फिर excel की प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसमें बहुत सारे फिल्टर्स है, डाटा है और आप इससे 1000 raw तक की प्रैक्टिस भी कर सकते हैं। साथ में प्रैक्टिस डाटा को एक्सेल में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Photopea.com
सबसे बेस्ट फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर (Best photo editing software) अगर कोई है तो वह है फोटोशॉप। लेकिन इसकी कीमत ज्यादा है। अगर आप प्रोफेशनल फोटो एडिटर है और कमर्शियल परपज के लिए फोटोशॉप (Photoshop) को उपयोग में ले रहे हो तो इस सॉफ्टवेयर को आप खरीद सकते हैं। लेकिन कॉमन यूजर्स इतने सारे रुपए खर्च नहीं कर सकते। उनके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है photopea.com जो एक ऑनलाइन फोटो एडिटर वेबसाइट है और उनका डैशबोर्ड फोटोशॉप जैसा ही है। साथ में इसमें फोटोशॉप में जो भी टूल्स है लगभग सारे टूल्स अवेलेबल है। इस वेबसाइट का सॉफ्टवेयर आप अपने कंप्यूटर पर भी इंस्टॉल कर सकते हैं। इंस्टॉलेशन के बाद इसे चलाने के लिए आपको क्रोम ब्राउजर की जरूरत नहीं होगी लेकिन इंटरनेट कनेक्शन जरूर होना चाहिए।
Namechk.com
आज के जमाने में लोग सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गए हैं और उसे काफी सारा समय भी देते हैं। यह वेबसाइट ऐसे लोगों के लिए है। दरअसल हम सोशल मीडिया पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए यूजरनेम (Username) चाहिए। यह वेबसाइट आपको जो Username पसंद है वह कौन से सोशल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है वह बता देगा। साथ में उस नाम से जुड़े डोमेन एक्सटेंशन भी अवेलेबल है कि नहीं वह बताता है। अगर आपका मनपसंद यूजरनेम उपलब्ध होगा तो वह हरे रंग में हाईलाइट हो जाएगा। इसी तरह आप की जरूरी माहिती यह एक सिंगल वेबसाइट ढेर सारी वेबसाइट से सर्च करके दिखा देगी।
Flipanim.com
अगर आप तरह-तरह के एनिमेशन (Animation) बनाने चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। यह सिंगल पेज एनीमेशन वेबसाइट है।
पहले पेज पर आप अपना कोई भी एनिमेशन या ड्रॉइंग ड्रॉ कीजिए। इसमें पेज ऐड करने के लिए प्लस के आइकॉन को प्रेस कीजिए। इसी तरह एक और पेज ऐड हो जाएगा जिस पर दूसरा ड्राइंग कर सकते हैं। इसी तरह आप जितने मर्जी हो उतने पेज बना सकते हैं। प्ले बटन पर क्लिक करते ही आपका एनिमेशन प्ले हो जाएगा। आप इसकी स्पीड बढ़ा भी सकते हो या कम भी कर सकते हो। आपका एनिमेशन कंप्लीट हो जाए तब इसे आप शेयर या डाउनलोड भी कर सकते हो। यह बहुत ही अच्छी उपयोगी बुकमार्क करने योग्य वेबसाइट है।