Apple ke 10 best patents aur upcoming future products – एप्पल के पेटेंट
पिछले दशक में टेक्नोलॉजी में बहुत सारे बदलाव आए हैं। इसकी वजह से बहुत सारे नए नए उपकरण और इनोवेशन सामने आए हैं जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे। आज हमारे पास टेक्नोलॉजी की मदद से कुछ ऐसे बेहतरीन प्रोडक्ट है जो हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही लाभदायक है और हमारी काम करने की क्षमता को बहुत ज्यादा बढ़ा देते हैं।
आज मैं आपसे 10 ऐसे पेटेंट के बारे में बात करूंगा जिसका राइट एप्पल के पास है और इस पेटेंट की मदद से एप्पल भविष्य में कुछ बेहतरीन उपकरण बना सकता है जो वाकई में बहुत ही अलग होंगे और हमें उपयोगी भी होंगे।
इस लेख को अंग्रेजी में पढ़े: 10 Unheard Apple Patents and Best Future Products
Apple ke 10 best patents
एप्पल पेंसिल
जो सबसे पहला पेटेंट है वह है एप्पल पेंसिल। दोस्तों, यह पेंसिल होगी आईफोन के लिए, टच पैड के लिए और उनके मेक बुक के लिए। दोस्तों हमने अभी तक एप्पल फोन के लिए पेंसिल देखी थी लेकिन यह पेंसिल जिनका एप्पल ने पेटेंट करवा रखा है वह उनके मैकबुक और आईपेड के लिए भी उपयोग में आने वाली है। अगर ऐसी पेंसिल आ जाये तो यह हमारे लिए कई कामो को आसान कर सकती है।
स्क्रीन के जरिए रिवर्स चार्जिंग
हमने रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में सुना ही था और ऐसे कई सारे गैजेट्स भी है जो ऐसी टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं। लेकिन दोस्तों अगर आप अपने फोन की स्क्रीन या फिर मैकबुक की स्क्रीन की मदद से वायरलेसली दूसरे गैजेट्स जैसे कि एयरपॉड, एप्पल वॉच, आदि को भी चार्ज कर सके तो कैसा होगा? जी हां, एप्पल के पास इसका भी पेटेंट है और ऐसा प्रोडक्ट अगर एप्पल बना लेता है तो आप स्क्रीन की मदद से भी अपने दूसरे डिवाइस को चार्ज कर सकेगें।
मैकबुक से बाकी गैजेट्स को चार्ज करना
एप्पल के पास दूसरा कॉपीराइट पेटेंट ऐसा है कि जिसमें आप अपने मैकबुक से दूसरे उपकरण जैसे कि एप्पल वॉच, आईफोन, आदि को चार्ज कर सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी में जरूरत पड़ने पर वर्चुअल कीबोर्ड भी निकलकर आता है और बाकी की जगह पर दूसरे प्रोडक्ट रखकर उसे बिना वायर के चार्ज कर सकते हैं। भविष्य में ऐसे उत्पाद एप्पल की तरफ से हमें देखने को मिल सकते हैं।
टेंपरेचर सेंसिंग एयरपॉड
एयरपॉड को हम रेगुलर उपयोग में लेते हैं लेकिन ऐसे एयरपॉड हो जो आपके शरीर का तापमान भी पता लगा सके। एप्पल के पास इसका भी पेटेंट राइट्स है और ऐसे एयरपॉड भी भविष्य में हमें देखने को मिल सकते हैं जिससे आपका बॉडी टेंपरेचर मापा जा सके और उसका नोटिफिकेशन भी आपको मिले। इस डाटा को एप्पल अपने हेल्थ टूल्स में भी उपयोग में ले सकता है।
वायरलेस चार्जिंग पैड के साथ मैजिक कीबोर्ड
एप्पल की तरफ से मैजिक कीबोर्ड तो आता ही है। लेकिन इस कीबोर्ड के साथ एप्पल चार्जिंग पैड भी लगा सकता है जिससे आपके अन्य उपकरण बिना वायर के चार्ज होगे। ऐसी टेक्नोलॉजी भी हमें बहुत उपयोगी हो सकती है।
मैकबुक में इंटीग्रेटेड बायोसेंसर्स
ऐसा पेटेंट के कॉपीराइट भी एप्पल के पास है जिसमें आपके मैकबुक पर हाथ रखने की जगह पर एप्पल बायो सेंसर लगा देगा और उस से पता चलेगा कि आपके हाथ किसी बैक्टीरिया या वायरस से इनफेक्टेड है या नहीं। एप्पल के हेल्थ गैजेट भी बेहतरीन होते हैं और पैंडेमिक के ऐसे समय में अगर ऐसे बायो सेंसर भी एप्पल बना लेता है तो वह हमारी सेहत को संभालने के लिए बहुत ही उपयोगी हो सकते हैं।
रिस्ट आईडी के साथ एप्पल वॉच
हमारी कलाई के ऊपर खून की नसें (veins) की पैटर्न बनी होती है और एप्पल ऐसी वॉच लेकर आएगा जो इस पैटर्न को पहचान सके। मतलब कि आप की नसों की पैटर्न ही आपकी वॉच को अनलॉक करने की आईडी बन जाएगी। ऐसे में आप की चोरी हुई वॉच दूसरा कोई पहनेगा तो वह खुलेगी नहीं या फिर काम ही नहीं करेगी। दोस्तों, ऐसे ऐसे प्रोडक्ट आने वाले हैं जिसकी हम ने कल्पना भी नहीं की होगी।
रैप अराउंड डिस्प्ले (Wrap around display)
फोल्डेड स्क्रीन वाले फोन तो मार्केट में आ चुके हैं। लेकिन ऐसा स्मार्टफोन जिसके चारों ओर स्क्रीन होगी जिसे रैप अराउंड डिस्प्ले या स्क्रीन भी कह सकते हैं ऐसी टेक्नोलॉजी का पेटेंट भी एप्पल के पास है। भविष्य में एप्पल के द्वारा ऐसे स्मार्टफोन भी देखने को मिलेंगे।
एयरपॉड के लिए मैगसेफ चार्जिंग आईपैड कवर
हम एयरपॉड रोजाना इस्तेमाल करते हैं लेकिन उसकी बैटरी खत्म होने पर बार-बार उसके बॉक्स में डालकर चार्जिंग करना पड़ता है। लेकिन एप्पल ऐसे आईपैड या आईफोन कवर लेकर आ सकता है जिसमें मैगसेफ चार्जिंग टेक्नोलॉजी होगी। आपको बस उस कवर में अपने एयरपॉड लगा देना है और मैगसेफ चार्जिंग एक्सेसरीज की मदद से आप अपने एयरपॉड को बिना वायर के चार्ज कर सकेगें।
एज इल्यूमिनेशन (Edge illumination)
आपके फोन की एज इल्यूमिनेशन यानि के फोन की किनारे से रोशनी निकलती हो ऐसी टेक्नोलॉजी की पेटेंट भी एप्पल के पास है। यह टेक्नोलॉजी भी बहुत उपयोगी हो सकती है। जैसे कि हम हमारे सेल्फी कैमरा से फोटो निकाल रहे हैं और एज इल्यूमिनेशन से रोशनी मिले तो वह फोटो बेहतरीन निकलकर आएगी।
देखते हैं कि भविष्य में एप्पल अपने इस पेटेंट के जरिए कौन सी टेक्नोलॉजी या गैजेट सबसे पहले लेकर आता है। आप मुझे नीचे जरूर कमेंट करना कि आपको कौन सी पेटेंट सबसे अच्छी लगी।
इसे भी पढ़ें
11 बुकमार्क करने के योग्य सर्वश्रेष्ठ उपयोगी वेबसाइट