AGS transact technologies IPO review in Hindi (एजीएस आईपीओ में अप्लाई करें या छोड़ दे?)

AGS transact technologies IPO review in Hindi – Detail analysis Positive aur Negative points ke sath

करीबन 2 हफ्ते से ज्यादा के आराम के बाद अब फिर से कुछ अच्छे आईपीओ आ रहे हैं। उनमें से इस सप्ताह आने वाला है एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजी लिमिटेड का आईपीओ। इस कंपनी के बारे में हम आज डिटेल में चर्चा करेंगे। उनके पॉजिटिव पॉइंट्स और नेगेटिव पॉइंट्स कौन से है उनकी बात करेंगे, ताकि आपको पता चले कि आपको इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहिए या फिर इस को छोड़ देना चाहिए। साथ में इसके जीएमपी के बारे में भी देखेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ें

एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजी कंपनी के बारे में

यह कंपनी भारत में कई बैंकों और कॉरपोरेट सेक्टर को डिजिटल और नकद आधारित समाधान प्रदान करने वाली सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड ओमनीचैनल पेमेंट सॉल्यूशन कंपनी में से एक कंपनी है।

उनके कई मुख्य प्रोडक्ट और सेवाएं है जैसे कि एटीएम और सीआरएम आउटसोर्सिंग प्रदान करना, केश मैनेजमेंट और डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन जिसमें व व्यापारियों को ट्रांजैक्शन सेवाएं प्रदान करती है। साथ में मोबाइल वॉलेट की भी सुविधा प्राप्त करवाते हैं।

कंपनी का बिजनेस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि एशिया के कई सारे देशों में भी फैला है जैसे कि श्रीलंका, कंबोडिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर और फिलीपाइन।

एजीएस कंपनी के मुख्य कारोबार

(1) पेमेंट सॉल्यूशन

कंपनी बहुत तरह के पेमेंट सॉल्यूशन की सेवा प्रदान करती है जैसे कि एटीएम और सीआरएम आउटसोर्सिंग एवं मैनेज्ड सर्विसेज, कैश मैनेजमेंट सर्विसेज, आईसीडी, आदि। इसके अलावा कंपनी डिजिटल पेमेंट सर्विस भी प्रदान करती है जैसे कि टॉल और ट्रांजिट सॉल्यूशन, फास्टलेन, ट्रांजैक्शन स्विचिंग सर्विस, POS मशीनों के द्वारा सर्विस, और एजेंसी बैंकिंग की भी सेवा प्रदान करती है।

अगर हम 31 अगस्त 2021 तक की बात करें तो कंपनी के 14099 एटीएम और सीआरएम आउटसोर्सिंग के तहत काम करते हैं और 19161 एटीएम और सीआरएम मैनेज्ड सर्विस के तहत काम करते हैं।

बड़े बड़े पेट्रोलियम आउटलेट जैसे कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन पर कंपनी के मशीनें लगी हुई है। इसके अलावा डॉ लाल पैथलैब, पतंजलि आयुर्वेद, आरटी कॉर्प लिमिटेड, VRIPL रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, ऑर्गेनिक इंडिया, आदि एजीएस ट्रांसैक्ट टेक्नोलॉजी के कस्टमर है।

(2) बैंकिंग ऑटोमेशन सॉल्यूशंस

कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा बिजनेस है बैंकों में ऑटोमेशन सॉल्यूशन प्रदान करना और यहां पर बड़े-बड़े बैंक जैसे कि आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक के साथ 50 से भी ज्यादा बैंकिंग कस्टमर कंपनी के पास है। इन सभी कस्टमर को कंपनी एटीएम और सीआरएम उपलब्ध कराने के साथ-साथ सेल्फ सर्विस टर्मिनल्स, करेंसी टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट और उससे संबंधित सेवाएं भी प्रदान करती है।

(3) अन्य ऑटोमेशन सॉल्यूशन

इसके अलावा यह कंपनी बहुत सारे कंपनियों को ऑटोमेशन सर्विस प्रदान करती है जिसमें पैट्रोलियम, रिटेल, कलर सेगमेंट आदि कैटेगरी की कंपनियों को ऑटोमेशन उत्पादे और उससे संबंधित सेवाएं प्रदान करती है।

इस तरह इस कंपनी का कस्टमर नेटवर्क बहुत बड़ा है। अगर हम 31 अगस्त 2021 तक की बात करें तो कंपनी ने 221066 मर्चंट POS मशीन लगवाए हैं। 17924 पेट्रोलियम आउटलेट है, 72000 एटीएम और सीआरएम जो कैश मैनेजमेंट सर्विस में लगे हुए हैं। 46800 कैश बिलिंग टर्मिनल्स हैं और 88521 कलर डिस्पेंसिंग मशीन लगे हुए हैं।

इस तरह कंपनी अपने कस्टमर को 2200 शहरों और छोटे नगरों में 446000 मशीनें या कस्टमर टच पॉइंट्स के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करती है। इस तरह यह कंपनी एटीएम से रेवेन्यू जनरेट करने के मामले में भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन जाती है।

एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजी के प्रमोटर्स

मिस्टर रवि बी गोयल और विनेहा एंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मुख्य प्रमोटर्स है।

एजीएस कंपनी के फाइनेंशियल रिपोर्ट

31 मार्च 2020 में कंपनी का कुल एसेट 2241.3 करोड़, टोटल रेवेन्यू 1833.5 करोड़ और टैक्स के बाद मुनाफा 83 करोड़ का था। 31 मार्च 2021 में यह सभी क्रमशः 2913.8 करोड़, 1797.1 करोड़ और 54.7 करोड़ रहे। वहीं पर 31 अगस्त 2021 में यह क्रमशः 2917.0 करोड़, 762.3 करोड़ और -18.1 करोड़ रहे।

यहां पर ध्यान रखने वाली बात यह है कि 31 अगस्त 2021 में कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा नेगेटिव यानी कि कंपनी को इस क्वार्टर में लॉस हुआ है। पिछले 2 सालों में कंपनी का मुनाफा लगाकर कम हुआ है जो एक नेगेटिव प्वाइंट बन जाता है।

एजीएस कंपनी के आईपीओ का उद्देश्य

अगर हम इस आईपीओ के उद्देश्य की बात करें तो यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल है यानी कि कंपनी के शेयर होल्डर्स अपने कुछ शेयर बेचकर जा रहे हैं।

दूसरा उद्देश्य यह है कि स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी लिस्ट होकर उनके फायदे लेना। दोनों उद्देश्य कुछ खास प्रभावित करने वाले नहीं हैं।

एजीएस आईपीओ की महत्वपूर्ण तारीखें

  • आईपीओ खुलने की तारीख: 19 जनवरी 2022
  • आईपीओ बंद होने की तारीख: 21 जनवरी 2022
  • एलॉटमेंट की तारीख: 27 जनवरी 2022
  • रिफंड मिलने की तारीख: 28 जनवरी 2022
  • डिमैट अकाउंट में जमा होने की तारीख: 31 जनवरी 2022
  • एक्सचेंज पर आईपीओ की लिस्टिंग तारीख: 1 फरवरी 2022

एजीएस आईपीओ का लोट साइज और निवेश

एजीएस ट्रांजैक्ट आईपीओ अप्लाई करने के लिए मिनिमम लोट साइज 85 शेयर की है। जिसमें कट ऑफ प्राइस पर मिनिमम निवेश ₹14875 का होता है। वहीं पर महत्तम 13 लोट के लिए, 1105 शेयर होता है जिस के लिए महत्तम निवेश 193375 रुपए का होता है।

एजीएस आईपीओ का प्राइस बैंड और कोटा

इस आईपीओ का प्राइस बैंड की बात करे तो एक इक्विटी शेयर के लिए आपको 166 से 175 रुपए देना होगा। जिस का फेस वैल्यू ₹10 प्रति इक्विटी शेयर है और यह आईपीओ बुक लिस्ट इश्यू प्रकार का आईपीओ है।

इस आईपीओ का साइज 680 करोड़ रुपए का है और यह पूरे का पूरा ऑफर फॉर सेल आईपीओ है।

इस आईपीओ में QIB कैटेगरी के लिए 50%, रिटेल कैटेगरी के लिए 35% और एचएनआई (एनआईआई) कैटेगरी के लिए 15% का कोटा रखा गया है।

Pros

निम्नलिखित कंपनी के कुछ pros या पॉजिटिव पॉइंट्स है जिसे ध्यान में रखना जरूरी है।

  • इंटीग्रेटेड ओमनीचैनल पेमेंट और कैश सॉल्यूशन प्रोवाइडर करने के मामले में यह कंपनी भारत की सबसे अच्छी कंपनी है।
  • कंपनी का प्रोडक्ट, पोर्टफोलियो, कस्टमर के साथ-साथ रेवेन्यू का स्त्रोत बहुत ही अच्छा है और साथ में अच्छी तरह से डायवर्सिफाइड भी है।
  • कंपनी के पास सारे सॉल्यूशन और सेवाएं प्रदान करने के लिए इन-हाउस क्षमता और टीम भी है।
  • कंपनी की ग्लोबल टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर के साथ और कस्टमर के साथ लंबे समय से चले आ रहे अच्छे संबंध है। यूं कहें कि यह सभी उनके पुराने और रेगुलर कस्टमर है।
  • कंपनी के पास इन्फ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी की कैपेबिलिटी और टीम इन-हाउस है।

Cons

अगर आप इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो इसके कुछ cons या नेगेटिव पॉइंट्स भी है जिसका ध्यान रखना जरूरी बन जाता है।

  • पिछले 2 सालों में कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा लगातार कम होता जा रहा है। इसका कारण कुछ भी हो सकता है लेकिन यह एक नेगेटिव प्वाइंट बन जाता है।
  • यह कंपनी जिस सेगमेंट से आती है वहां पर प्रॉफिट मार्जिन बहुत ज्यादा नहीं होता है। यह मुश्किल से 2 से 3% होता है। इसलिए कंपनी के रेवेन्यू पर कंपनी को प्रॉफिट कमाने के लिए ज्यादा संघर्ष रहता है।
  • तीसरा बड़ी बात यह है कि इस कंपनी के ऊपर बहुत ही ज्यादा कर्जा है। जो करीब 1700 करोड़ का है। साथ में कंपनी के जो एनसीडी है उनका इंटरेस्ट रेट ज्यादा है जो करीबन 18% तक है।
  • पिछले साल में आरबीआई की तरफ से कुछ कंप्लायंस रिलेटेड समस्या भी आई थी। जिसका भी हमें ध्यान रखना जरूरी बन जाता है।
  • यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल है जो मुझे एक नेगेटिव प्वाइंट लगता है। इस आईपीओ के कुछ अच्छे ऑब्जेक्टिव नहीं दिख रहे हैं जिससे हम दौड़ कर इस आईपीओ में निवेश कर सके।

एजीएस आईपीओ में अप्लाई करें या अवॉइड करें?

अब मुख्य मुद्दे पर आते हैं कि इस आईपीओ में अप्लाई करना चाहिए या फिर नहीं। इस आईपीओ और कंपनी के बारे में लगभग सभी बातें मैंने यहां पर रख दी है। अब आपको तय करना है कि आपको क्या करना है।

यह कंपनी अपने सेक्टर की एक लीडिंग कंपनी तो है ही लेकिन साथ में उनके कुछ नेगेटिव पॉइंट्स भी है।

मेरे हिसाब से यह आईपीओ ऐसा भी नहीं है कि जिसमें आप भागकर अप्लाई करें। अगर अगले सप्ताह कुछ अच्छे आईपीओ आ रहे हैं और आपके पास पैसे की तंगी है तो इस आईपीओ को आप छोड़ भी सकते हैं।

इस आईपीओ में ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) अभी 10% का चल रहा है। लेकिन ग्रे मार्केट में उतना भी अच्छा काम नहीं हो रहा है। इसलिए जो एग्रेसिव इन्वेस्टर है वह इसमें निवेश कर सकते हैं लेकिन सोच समझकर निवेश करें। अंतिम निर्णय आपको ही करना है।

AGS Transact Technologies IPO के लिए आवेदन कैसे करें?

AGS Transact Technologies IPO में आवेदन करने के लिए आपके पास एक डीमैट खाता होना चाहिए और BHIM ऐप जैसा कोई भी समर्थित UPI ऐप होना चाहिए। यहां मैं आपको इस आईपीओ के लिए ज़ेरोधा और भीम ऐप के माध्यम से कैसे आवेदन कर सकते हैं इस बारे में मार्गदर्शन करुगा। इसके लिए मुख्य रूप से 2 स्टेप हैं।

स्टेप 1: ज़ेरोधा में आईपीओ के लिए बिड लगाना

सबसे पहले ज़ेरोधा कंसोल में लॉगिन करें। पोर्टफोलियो सेक्शन में आईपीओ लिंक पर जाएं। यहां आपको सभी खुले आईपीओ दिखाई देंगे जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

इस आईपीओ के लिए आवेदन करने के लिए Bid पर क्लिक करें। अपनी UPI आईडी अलावा सभी विवरण जोड़ें जैसे की लॉट साइज जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं, मूल्य जोड़ें (आमतौर पर मैं कट-ऑफ प्राइस लगाता हूं), शर्तें स्वीकार करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आवेदन के सफलतापूर्वक जमा होने पर एक पॉप-अप संदेश दिखाया जाएगा।

स्टेप 2: भीम ऐप पर मैंडेट स्वीकार करें

ज़ेरोधा पर सफलतापूर्वक आवेदन जमा करने के बाद, आपको एक संदेश प्राप्त होगा जिसमें कहा गया होगा कि आईपीओ कलेक्ट करने का अनुरोध प्राप्त हुआ था।

भीम एप को ओपन करें। आईपीओ सेक्शन में जाएं। अपना लेनदेन पिन दर्ज करके मैंडेट स्वीकार करें। इस कदम की सफलता पर, इस आईपीओ के लिए आपकी राशि आपके बैंक खाते में ब्लॉक कर दी गई है। यदि आपको अलॉटमेंट प्राप्त नहीं होगा, तो यह ब्लॉक हुई राशि रिलीज़ कर दी जाएगी।

AGS IPO अलॉटमेंट स्टेटस

आप इस आईपीओ के लिए अपना अलॉटमेंट स्टेटस बीएसई की वेबसाइट या रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर देख सकते हैं। AGS IPO का आधिकारिक रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। लिंक नीचे दिए गए हैं।

बीएसई पर एजीएस आईपीओ की अलॉटमेंट स्टेटस जांच करें

Linkintime पर एजीएस आईपीओ की अलॉटमेंट स्टेटस जाँच करें

एजीएस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम

अभी तक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 10% का चल रहा है। लेकिन मार्केट में इसके लिए कुछ खास कारोबार नहीं चल रहा है। अगर इसके आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम में कुछ बदलाव आते हैं तो मैं यहां अपडेट करने की कोशिश करूंगा। एजीएस आईपीओ की तिथिवार जीएमपी निम्नलिखित है।

19 January 2022: 5-10% unstable GMP

20 January 2022: 5-7% (8 to 10 Rs per share)

21 January 2022: 5-10% (10 to 15 Rs per share)

22 January 2022: 5-10% (10 to 15 Rs per share)

23 January 2022: 5-10% (10 to 13 Rs per share)

24 January 2022: 5-10% (10 to 13 Rs per share)

25 January 2022: 5% (5 to 10 Rs per share)

26 January 2022: <5% (5 Rs per share)

27 January 2022: <5% (5 Rs per share)

28 January 2022:

एजीएस आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस

पहले दिन यानी 19 जनवरी 2022 को QII ने 0%, NII ने 1.02%, और रिटेल निवेशकों ने 1.28% आईपीओ को सब्सक्राइब किया।

DateQIBNIIRetailTotal
Day 1
(19 January 2022)
0.01.021.320.88
Day 2
(20 January 2022)
0.491.132.061.42
Day 3
(21 January 2022)
2.6825.613.087.79

अस्वीकरण: यहां पर दी गई जानकारी मेरी व्यक्तिगत राय है और यह एजुकेशनल उद्देश्य से दी गई है। इसलिए कुछ भी कदम लेने से पहले या निवेश करने से पहले अपने पेशेवर वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें। यह वेबसाइट और उनके मालिक आपके किसी भी प्रकार के नुकसान या फायदे के लिए जिम्मेदार नहीं है।

यह भी पढ़ें

2022 में शेयर बाजार में छुट्टियां

यूनी पे 1/3 कार्ड फायदे और नुकसान के साथ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top