Prudent Corporate IPO Appy or not?

एलआईसी आईपीओ आने के बाद एक के पीछे एक आईपीओ की लाइन लगने वाली है। इसमें सबसे पहला प्रूडेंट कॉरपोरेट (Prudent Corporate Advisory Services Ltd) का आईपीओ आ रहा है। इस लेख में इसकी सभी डिटेल की बात करेंगे।

Prudent Corporate ka business

रिटेल वेल्थ मैनेजमेंट सर्विस देने वाली इस प्रूडेंट कॉरपोरेट कंपनी की स्थापना 2003 में हुई थी। सरल भाषा में कहें तो जो भी सारे फाइनेंसियल एडवाइजर है उनको यह कंपनी सर्विस देती है। मतलब कि अगर आप इनके पास जाओगे तो यह कंपनी आपको अपने बने बनाए सेटअप दे देती है। यह कंपनी मुचल फंड, लाइफ एवं जनरल इंश्योरेंस, स्टॉक ब्रोकिंग सर्विस, SIP विथ इंश्योरेंस, गोल्ड प्लान, एसेट एलोकेशन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म आदि सर्विस देती है।

यह कंपनी FundzBazar, PrudentConnect, PolicyWorld, WiseBasket और CreditBasket जैसे प्लेटफार्म के जरिए डिजिटल वेल्थ मैनेजमेंट सॉल्यूशन (DWM) देती है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से काम करने वाली यह कंपनी F21 के तहत टॉप 10 म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर में से एक है।

31 दिसंबर 2021 तक कंपनी के पास 1351274 रिटेल इन्वेस्टर है जो 23262 पार्टनर चैनल नेटवर्क के जरिए जुड़े हुए हैं। यह कंपनी 10 AMC के साथ भी काम करती है और भारत के 20 राज्यों में इसकी 110 शाखाएं हैं।

आज के दिन कंपनी के पास 1067 एंप्लोई है, 35.05 लाइव फोलियो और 15.25 लाइफ SIP है। इसी तरह कंपनी का अच्छा डायवर्सिफाइड बिजनेस है।

Prudent Corporate ke Promoters

संजय सिंह कंपनी के मुख्य प्रमोटर है जिसके पास 43.36% प्रतिशत शेयर्स है।

Prudent Corporate ke Financials

सभी आंकड़े मिलियंस में है।

 31 Dec 2131 Mar 2131 Mar 2031 Mar 19
Assets3,873.402,849.301,960.751,932.15
Revenue3,279.982,948.962,362.202,250.58
PAT576.28452.97278.53210.19

कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट्स और ग्रोथ अच्छे हैं। इस हिसाब से कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 26.83% और EPS 10-12 के बीच आता है।

Prudent Corporate IPO ke Objectives

यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल है।

Prudent Corporate IPO ki Important Dates

IPO Opening Date10 May 2022
IPO Closing Date12 May 2022
Allotment date18 May 2022
Refund date19 May 2022
Demat Account transfer Date20 May 2022
Listing date23 May 2022

Prudent Corporate IPO Price and Lot size

इस आईपीओ की प्राइस रेट 595 से 630 रुपए प्रति शेयर रखी गई है।

मिनिमम आपको एक लोट के लिए अप्लाई करना होगा जिसमें 23 शेयर है। इसलिए कट-ऑफ प्राइस पर एक लॉट साइज में अप्लाई करने पर आपका निवेश ₹14490 होगा। वहीं पर महत्तम लोट साइज 13 है जिसमें महत्तम निवेश ₹188370 होगा।

एक लॉट से ज्यादा के लिए अप्लाई करने का कोई फायदा नहीं है। क्योंकि इस आईपीओ की साइज बहुत छोटा है जो सिर्फ 538.61 करोड़ का ही पूरा इश्यू है। इसीलिए यह आईपीओ ओवर-सब्सक्राइब होने की पूरी संभावना है।

Prudent Corporate IPO Reserve quota

यह शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होगा। इसमें QIB के लिए 50%, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% और HNI कैटेगरी के लिए 15% कोटा रिज़र्व रखा गया है।

Prudent Corporate Strength

यह कंपनी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में काम करती है। अभी तक भारत के लोग इसमें ज्यादा निवेश नहीं करते हैं। जैसे जैसे लोगो का म्युचुअल फंड आदि में निवेश बढ़ेगा इस कंपनी का भी बिजनेस बढ़ेगा। अभी तक इस इंडस्ट्री ने 20% के CAGR से अपना ग्रोथ बढ़ाया है।

भारत में बहुत सारे छोटे छोटे डिस्ट्रीब्यूटर इस इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं। लेकिन उनके पास कस्टमर को देने के लिए इतने सारे सेटअप और प्लेटफार्म नहीं होते हैं। ऐसे में इनको यह कंपनी अपना सारा सेटअप, प्लेटफार्म और अन्य सेवाएं प्रदान करती है।

इक्विटी में कंपनी का Retail AUM धीरे-धीरे बढ़ रहा है जो अच्छी बात है। साथ में रिटेल इन्वेस्टर भी बढ़ रहे हैं जिस से मुचल फंड डिस्ट्रीब्यूटर और अंत में कंपनी को भी फायदा होता है।

पूरे देश में कंपनी का अच्छा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है और आने वाले समय में यह नेटवर्क और बढ़ने की उम्मीद है।

कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट्स अच्छे हैं और अच्छा ग्रोथ दिखाया है।

Prudent Corporate Risks

इस आईपीओ का सबसे बड़ा नेगेटिव यह है कि या एलआईसी आईपीओ के बाद तुरंत आ रहा है। नेगेटिव इसलिए कि निवेशकों का बहुत सारा फंड एलआईसी में लगा हुआ है और वह फंड इस आईपीओ के दौरान रिलीज नहीं होने वाला है।

इसके फाइनेंसियल अच्छे हैं लेकिन जो वैल्यूएशन कंपनी मांग रही है उसी हिसाब से इसमें लिस्टिंग प्रॉफिट की संभावना बहुत कम है।

यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल है और इसके अभी के कुछ शेरहोल्डर्स अच्छे वैल्यूएशन लेकर कंपनी को छोड़ना चाहते हैं।

Prudent Corporate IPO Apply or Avoid

यह आईपीओ न्यूट्रल सा है। ना ही बहुत खराब और ना ही बहुत अच्छा। क्योंकि जिस वैल्यूएशन पर यह आईपीओ आने वाला है उसे देखते हुए हमारे लिए लिस्टिंग पर कमाने का मौका कम है।

वैल्यूएशन ज्यादा है इसका मतलब यह नहीं कि लिस्टिंग मुनाफा अच्छा नहीं हो सकता। अगर इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम अच्छा रहा तो मुनाफा भी हो सकता है। हाल में इसका GMP 4-6% के आसपास चल रहा है। लेकिन इसमें अभी ज्यादा काम नहीं हो रहा है।

दूसरी बात यह कि एलआईसी के जस्ट बाद यह आईपीओ आ रहा है। इसलिए इसमें दूसरे दिन कैसा सब्सक्रिप्शन आता है इसमें नजर जरूर रखनी चाहिए। अगर सब्सक्रिप्शन अच्छा आता है तो अच्छी बात है।

बाकी इस कंपनी की सारी डिटेल मैंने ऊपर रख ली है। फिर भी आप अपना रिसर्च और एनालिसिस कीजिए और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही इसमें निवेश करने की सोचे।

इसे भी पढ़ें

एलआईसी आईपीओ की पूरी जानकारी

वेदांत फैशन आईपीओ एनालिसिस

अदानी विल्मर आईपीओ रिव्यू

भारत की No. 1 स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी ज़ेरोधा में अपना अकाउंट ऑनलाइन यहाँ पर खोले।

Prudent Corporate IPO me apply kaise kare?

Prudent Corporateआईपीओ में आवेदन करने के लिए आपके पास एक डीमैट खाता होना चाहिए और भीम ऐप, गूगल पे जैसा कोई भी समर्थित यूपीआई ऐप होना चाहिए। डीमैट अकाउंट आप ज़ेरोधा या अपस्टॉक्स के साथ खोल सकते हो।

यहां मैं आपको इस बारे में मार्गदर्शन कर रहा हूं कि आप इस आईपीओ के लिए ज़ेरोधा और भीम ऐप के माध्यम से कैसे आवेदन कर सकते हैं। मुख्य रूप से 2 स्टेप होते हैं।

स्टेप 1: ज़ेरोधा में आईपीओ के लिए अप्लाई करना

सबसे पहले ज़ेरोधा कंसोल में लॉगिन करें। पोर्टफोलियो सेक्शन में आईपीओ लिंक पर जाएं। यहां आपको सभी खुले आईपीओ दिखाई देंगे जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। इस आईपीओ के लिए आवेदन करने के लिए अप्लाई पर क्लिक करें। अपनी UPI आईडी जैसे सभी विवरण जोड़ें, लॉट साइज जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं, मूल्य जोड़ें (आमतौर पर मैं कट-ऑफ मूल्य पर लागू होता हूं), शर्तें स्वीकार करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आवेदन के सफलतापूर्वक जमा होने पर एक पॉप-अप संदेश दिखाया जाएगा।

स्टेप 2: भीम ऐप पर मैंडेट स्वीकार करें

ज़ेरोधा पर सफलतापूर्वक आवेदन जमा करने के बाद, आपको एक मैंडेट संदेश प्राप्त होगा जिसमें कहा जाएगा कि आईपीओ का रिक्वेस्ट प्राप्त हुआ है। भीम एप को ओपन करें। आईपीओ सेक्शन में जाएं। अपना लेनदेन पिन दर्ज करके मैंडेट स्वीकार करें। इस कदम की सफलता पर, इस आईपीओ के लिए आपकी राशि आपके लिंक किए गए बैंक खाते पर ब्लॉक कर दी गई है। यदि आपको अलॉटमेंट प्राप्त नहीं होगा, तो यह ब्लॉक हुई राशि रिलीज़ कर दी जाएगी।

Prudent Corporate ka Allotment kaise check kare?

आप इस आईपीओ के लिए अपने अलॉटमेंट की स्थिति BSE की वेबसाइट या रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर देख सकते हैं। Prudent Corporate आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार Link Intime India Private Limited है। लिंक नीचे दिए गए हैं।

BSE पर आईपीओ के एलॉटमेंट स्टेटस की जांच करें

Link Intime पर आईपीओ के एलॉटमेंट स्टेटस की जांच करें

Prudent Corporate ka GMP

इस आईपीओ का GMP अभी 4 से 6% चल रहा है। लेकिन इस का ग्रे मार्केट प्रीमियम सही तरह से हलचल इस आईपीओ के दूसरे दिन ही पता चल सकता है।

अस्वीकरण: यहां दी गई जानकारी मेरी निजी राय है और केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए दी गई है। इसलिए, कोई भी कदम उठाने से पहले या निवेश करने से पहले, कृपया अपने पेशेवर वित्तीय सलाहकार से सलाह लें। यह वेबसाइट और इसके मालिक आपको किसी भी प्रकार की हानि या लाभ के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

Prudent Corporate IPO FAQs

प्रूडेंट कॉर्पोरेट आईपीओ की कीमत क्या है?

595 से 630 रुपए प्रति शेयर

प्रूडेंट कॉर्पोरेट आईपीओ का वैल्यूएशन कैसा है?

इसका वित्तीय रिपोर्ट में अच्छा ग्रोथ देखने को मिला है लेकिन वैल्यूएशन थोड़ा सा ज्यादा है इसीलिए मुझे यह आईपीओ थोड़ा कम अट्रैक्टिव लगा।

प्रूडेंट कॉर्पोरेट आईपीओ का रजिस्ट्रार कौन है?

लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

Scroll to Top