स्टॉक मार्केट या कमोडिटी में निवेश शुरू करने से पहले, आपको किसी एक ब्रोकर के साथ एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की आवश्यकता होती है।
भारत में कई स्टॉक ब्रोकर हैं। अपस्टॉक्स और ज़ेरोधा इनमें से हैं। अब आपको किसी एक को चुनना है या आप दोनों के साथ खाता खोल सकते हैं। आइए दोनों की तुलना करते हैं।
अपस्टॉक्स vs ज़ेरोधा
यह दोनों डिस्काउंट ब्रोकर है और इनके ब्रोकरेज चार्जेस अन्य फुल सर्विस ब्रोकर के मुकाबले बहुत ही कम है।
अगर अकाउंट ओपनिंग की बात करें तो अपस्टॉक्स पर अकाउंट खोलना फ्री है और सालाना कोई मेंटेनेंस चार्ज भी नहीं लगता है।
अपस्टॉक्स अकाउंट ओपनिंग चार्ज
लेकिन जीरोधा में ऑनलाइन डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए ₹200 चार्ज होता है। साथ में कमोडिटी को एक्टिवेट करने के लिए ₹100 अलग से लगेंगे और यह चार्ज हर साल लगता है।
जीरोधा अकाउंट ओपनिंग चार्ज
डिलीवरी ब्रोकरेज चार्ज
ज़ेरोधा में इक्विटी की डिलीवरी ब्रोकरेज चार्ज 0 है। अपस्टोक्स में यह चार्ज 2.5% या 20 रुपये महत्तम है।
ज़ेरोधा में इक्विटी की इंट्राडे के लिए ब्रोकरेज चार्ज 0.03% या 20 रुपये महत्तम है। अपस्टोक्स में यह चार्ज 0.05% या 20 रुपये महत्तम है। यानि की दोनों में चार्ज बराबर से है।
इंट्राडे ब्रोकरेज चार्ज
फ्यूचर एवं ऑप्शंस के लिए दोनों ब्रोकर में महत्तम चार्ज ₹20 है।
F&O ब्रोकरेज चार्ज
करेंसी और कमोडिटी के लिए भी दोनों ब्रोकर में महत्तम चार्ज ₹20 है।
करेंसी और कमोडिटी ब्रोकरेज चार्ज
दोनों का ही वेबसाइट और मोबाइल पर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म अच्छा काम करता है, चार्ट भी अच्छी तरह से लोड हो जाते हैं और दोनों का परफॉर्मेंस बहुत ही बढ़िया है।