अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए? (How to earn from Upstox?)

अपस्टॉक्स से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यहां पर ट्रेडिंग एवं डीमेट अकाउंट खुलवाना पड़ेगा।

अपस्टॉक्स पर अकाउंट खुलवाना फ्री है और यहां पर कोई AMC charges यानी सालाना अकाउंट मेंटेन करने की भी कोई फीस नहीं लगती है।

अकाउंट सफलतापूर्वक खोलने के बाद अपस्टॉक्स से आप 2 तरीके से पैसे कमा सकते हो।

1 पहला तरीका है स्टॉक मार्केट में निवेश या ट्रेडिंग करके पैसा कमाना। यहां पर आप कमोडिटी और स्टॉक में निवेश एवं ट्रेडिंग करके कमा सकते हैं।

यहां पर आप आईपीओ में भी निवेश कर सकते हैं और म्यूचुअल फंड में अपनी SIP शुरू करके पैसा कमा सकते हैं।

2 दूसरा तरीका है अपस्टॉक्स को प्रमोट (Promote Upstox) करना। आपको अपने दोस्तों, फैमिली या किसी को भी अपस्टॉक्स को शेर कर सकते हैं।

अगर कोई भी आपकी शेर की गई लिंक से अकाउंट खोलते हैं तो आपको भी कमीशन मिलता है। इसी तरह आप रेफर एंड अर्न तरीके से या अपस्टॉक्स का पार्टनर बन कर भी पैसे कमा सकते हैं।

नीचे दी गई लिंक से आप ऑनलाइन और पेपरलेस तरीके से अपस्टॉक्स पर फ्री अकाउंट खोल सकते हैं और एक फ्री स्टॉक भी पा सकते है।

Arrow

अधिक जानकारी के लिए

Arrow