5 बेस्ट स्मार्टफोन खरीदने के टिप्स जो आपके पैसे भी बचाये और उपयोगी फ़ोन भी दिला दे

(1) आवश्यकता

सबसे पहले आपको तय करना होगा कि आपको फोन की जरूरत क्या है और मुझे मेरे स्मार्टफोन से क्या-क्या काम निकलवाने हैं।

(2) विज्ञापन देखकर मूर्ख मत बनिए

अपने फोन बेचने के लिए कंपनियां तरह तरह के विज्ञापन करती है और किसी भी हद तक जा सकती है।

(3) 4G ले या 5G?

अब आप ही सोचो की भारत में अभी 5G आया ही नहीं और कम्पनियाँ 5G के नाम पर फ़ोन बेचे जा रही है।

(4) अच्छे सॉफ्टवेयर वाला फोन ले

हार्डवेयर कितना भी अच्छा हो लेकिन उनका सॉफ्टवेयर अच्छा नहीं है तो आपको फोन उपयोग करने में मजा नहीं आएगा।

(5) ऑफर आने तक रुकिए

फेस्टिवल पर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट तरह-तरह के कैशबैक ऑफर देती रहती है। इस के साथ में आपको क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर भी छूट मिलती रहती है।

अधिक जानकारी के लिए