आजकल सहजन की खेती (Sahjan farming) लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। इसका मुख्य कारण है कि सहजन में बहुत सारे लाभकारी गुण होते हैं। साथ में इसकी खेती आसानी से की जा सकती है।
सहजन की खेती के लिए जमीन
1 एकड़ जमीन यानी कि करीबन ढाई बीघा जमीन में सहजन के 500 से 550 पौधे लगाए जाते हैं।
सहजन की अच्छी किस्में
PKM-1PKM-2 Coimbatore-1 Coimbatore-2 Jyothi-1
सहजन की खेती के लिए खाद
वर्मी कंपोस्ट
ट्राइकोडरमा पाउडर
नीम की खली
जिप्सम
तैयार सहजन की कटाई का समय
अगर हम इसके पत्तों की कटाई की बात करें तो इसके पतों की खेती में 3 महीने के अंतराल में इसकी कटाई होती है।
पहले साल आपको 60 से 80 हजार रुपये तक का निवेश हो सकता है और एक बार सहजन का पेड़ अच्छी तरह से लग गया तो वह आपको 4 साल तक मुनाफा देता रहेगा।
सहजन की खेती से कमाई
1 एकड़ जमीन से करीबन सालाना 1 लाख से ज्यादा रुपये सिर्फ उन के पत्ते बेचकर ही कमा सकते हैं
सरकार सब्सिडी देती है?
अलग अलग राज्य की सरकारें अलग अलग समय पर सब्सिडी लाती रहती है। गत वर्ष बिहार सरकार सहजन की खेती के लिए सब्सिडी दे रही थी।
सहजन के पेड़ के साथ अन्य फसल
किसान सहजन के पेड़ के साथ अन्य औषधीय पौधे जैसे कि अश्वगंधा, तुलसी, हल्दी, स्टीविया, सफेद मुसली वगैरह फसल लगाते हैं।