Hostinger पर चल रहा है मानसून बोनान्जा ऑफर

आज के डिजिटल युग में ब्लॉगिंग से ऑनलाइन इंटरनेट से ब्लॉग के माध्यम से एक्टिव या पैसिव कमाई करना और आसान हो गया है।

अगर आप अपना ब्लॉग बनाने के लिए सीरियस हो तो मैं आपको यह सलाह दूंगा कि आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट Wordpress में ही शुरू करें। इसके बहुत सारे फायदे है।

वर्डप्रेस पर ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग की जरूरत होगी।

अगर आप बिगिनर्स हो तो मैं आपको होस्टिंग के लिए Hostinger ही सजेस्ट करूंगा। यह सस्ता है, फास्ट भी है और इस्तेमाल करने में आसान भी है।

मेरी सभी वेबसाइट Hostinger पर ही है। आप मेरा यह जो ब्लॉग पढ़ रहे हो वह भी Hostinger पर ही है।

Hostinger पर अभी Monsoon Bonanza ऑफर चल रहा है। जिसमे आपको प्रीमियम होस्टिंग सिर्फ 129 रुपये प्रति महीने मिल रही। जो काफी अच्छी ऑफर है।

साथ में आपको यहां पर एक साल के लिए डोमेन भी फ्री मिलता है और इस डोमेन को सुरक्षित रखने के लिए SSL सर्टिफिकेट भी लाइफटाइम फ्री में मिलता है। तो इन दोनों का भी अलग से कोई खर्चा नहीं आएगा।

साथ में आप यहां पर 100 वेबसाइट भी होस्ट कर सकते है। इसके आलावा फ्री ईमेल, 100 GB SSD स्टोरेज, अनलिमिटेड बैंडविड्थ, अनलिमिटेड डेटाबेस, मैनेज्ड वर्डप्रेस और अन्य कई सारे बेनिफिट्स मिलते है।

इसके साथ पेमेंट करते समय अगर आप SEOPAVAN प्रोमो कोड यूज करते हो तो आपको और भी डिस्काउंट मिलेगा।

नीचे दी गई लिंक से होस्टिंग खरीदते हो तो मुझे थोड़ा सपोर्ट रहेगा। बदले में आपको मैं वर्डप्रेस में GeneratePress थीम का प्रीमियम वर्जन भी इंस्टॉल करके दूंगा।

इसके लिए आप मुझे manukhimani99@gmail.com पर संपर्क करना। अधिक जानकारी के लिए