Campus Activewear IPO good or bad?

कैंपस एक्टिववियर आईपीओ की स्ट्रेंथ

17% मार्केट शेयर के साथ कैंपस भारत की सबसे बड़ी और जल्दी ग्रोथ करने वाली फुटवेयर ब्रांड कंपनी है।

कंपनी विभिन्न तरह के यूनिक फुटवियर डिजाइन बनाती है जो इंटरनेशनल मार्केट के अनुकूल हो। आज के दिन कंपनी के पास ऐसे यूनिक डिजाइन बनाने के लिए 88 फुटवियर डिज़ाइनर है।

कंपनी के पास अच्छी इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। जहां पर 100% एसेंबली का काम होता है। जिसमें 83% अपर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी खुद करती है और सोल मैन्युफैक्चरिंग का 17% काम आउटसोर्स से होता है।

कंपनी का सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बहुत ही बढ़िया है।

कंपनी के पास अच्छी मैनेजमेंट टीम है और फाइनेंशियल रिजल्ट्स भी बहुत अच्छे हैं।

कंपनी का ब्रांड नेम अच्छा है और इसके लिए अच्छा खासा पैसा भी खर्च किया है। जो हर साल 20 करोड़ से भी ज्यादा का खर्च आता है।

कैंपस एक्टिववियर आईपीओ के रिस्क

कंपनी का वैल्यूएशन थोड़ा ऊंची रेंज पर है।

यह पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल है।

कैंपस एक्टिववियर आईपीओ में अप्लाई करे या नहीं?

इस आईपीओ का सबसे बड़े नेगेटिव प्वाइंट यह है कि कंपनी थोड़ा सा ज्यादा वैल्युएशन डिमांड कर रही है।

बाकी इसके फाइनेंशियल रिजल्ट काफी अच्छे हैं और कंपनी का ग्रोथ भी बढ़िया है। इसलिए यह आईपीओ अच्छा है और आप इस आईपीओ को अप्लाई करने के लिए कंसीडर कर सकते हो।

अभी तक इसमें 10 से 15% तक के लिस्टिंग प्रॉफिट की संभावना बनी हुई है।

कैंपस एक्टिववियर आईपीओ की अधिक जानकारी के लिए