बिस्किट का बिजनेस करके प्रति दिन ₹3000 कमाए

बिस्किट खाने की एक ऐसी उत्पाद है जो पूरे साल डिमांड में रहती है

आपको बता दें कि लोक्ड़ाऊन के समय में भी पारले-जी के बिस्किट ने रिकॉर्ड ब्रेक बिक्री की है और पिछले 82 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

बिस्किट बनाने के लिए रो मटेरियल

मैदा, ग्लूकोस, शुगर, इंप्रूवर, एसेन्स, दूध बटर और टोपिंग की जरूरत होगी जैसे कि काजू, पिस्ता, बदाम, जीरा इत्यादि की जरूरत होगी।

बिस्किट बनाने के लिए मशीनरी

कमर्शियल मिक्सिंग मशीन बिस्किट ड्रॉपिंग मशीन कमर्शियल बेकरी ओवन कुलिंग कन्वेयर पैकिंग मशीन

बिस्किट के बिजनेस में लागत

बड़े स्केल करीबन 35 से 40 लाख रुपए  छोटे स्केल पर करीब 3 से 5 लाख रुपये

सब्सिडी और लोन

प्राइम मिनिस्टर एंप्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम और मुद्रा लोन भी ले सकते हैं।

मुनाफा

प्रतिदिन 400 किलोग्राम बिस्किट का निर्माण करते हैं तो 105 से 110 रुपए प्रति किग्रा बिस्किट बनाने का खर्च होगा, जिसे 120 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बेच सकते हैं। ऐसे में 3500-4000 रुपये।

रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस

FSSAI Udyog Aadhar GST number NOC from Fire and Pollution Department, etc

जरूरी जगह

इसे शुरू करने के लिए 2000 स्क्वायर फीट एरिया की जरूरत होगी।

For more details on Marketing Electricity Location Employee requirement