भारत के लोगों को भगवान में पूरे दिल से आस्था है और विभिन्न जाति के लोग अपने भगवान को पूरी श्रद्धा फूलो से भी पूजते हैं
फिर जब वे मुरझा जाते हैं तब उसे हम कचरे के डिब्बे में फेंक देते हैं
हमारे देश में हर रोज ऐसे कई हजारों टन बांसी फूल इकट्ठे होते हैं। ऐसे फूल पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं।
लेकिन आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि कचरे के डिब्बे में जाने वाले फूल किसी के लिए बिजनेस बन जाएगा और इन्हीं बासी फूलों से करोड़ों रुपए कमाते होगे।
जी हां, उस व्यक्ति का नाम हैअंकित अग्रवालऔर उन्होंने अपनी जो स्टार्टअप कंपनी बनाई है उनका नाम है"फूल"
फुल कंपनी ऐसे बासी फूलों को एकत्रित करती है और उसमें से ऑर्गेनिक अगरबतियां बनाती है
एक पैकेट ऑर्गेनिक अगरबत्ती बनाने के लिए 1.25 किलो बांसी फूल लगते हैं। इसका मतलब इतने फूलों को हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करने से रोका जाता है।
आप अभी ऐसी ऑर्गेनिक अगरबत्तीया और खाद बनाने का व्यवसाय करके लाखों कमा सकते हैं
बासी फूलों से अगरबत्ती बनाने का बिजनेस
ऑर्गेनिक अगरबत्ती कैसे बनाते हैं?निवेशलाभमशीनरीऑर्गेनिक और साधारण अगरबत्ती के बीच का अंतरपंजीकरण और लाइसेंसमार्केटिंग