2022 में बेबी वॉकर खिलौने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

बच्चों को सबसे ज्यादा खिलौना पसंद होता है और उसे खिलौनों से खेलते देखकर हम भी आनंदित हो जाते हैं।

कहते हैं कि हर मां-बाप अपने बच्चों की बचपन की शरारत में अपने बचपन को फिर से जी लेते है।

बच्चों के खिलौना का व्यवसाय का भारत में अभी बहुत बड़ा स्कोप और उज्जवल भविष्य भी है।

खासकर हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी भी इस पूरी इंडस्ट्री को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

बेबी वॉकर बनाने के लिए जरूरी रो मटेरियल

फूड ग्रेड पीपी पेलेट्स स्टील पाइप क्लॉथ फैब्रिक रिवेट स्क्रू ओर नट्स स्टीकर और पैकेजिंग मैटेरियल, आदी

बेबी वॉकर बनाने के लिए मशीनरी

इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन पाइप बेंडिंग मशीन रिवेटिंग मशीन होल प्रेस मशीन मोल्ड एंड डाई क्रेन ओवरहेड कंप्रेसर टॉर्क गन टेस्टिंग मशीन

प्रोडक्शन कैपेसिटी और जगह

आप इस व्यवसाय को बड़े स्तर पर शुरू करते हैं तो आपको करीबन 15000 से 20000 स्क्वेयर फीट जगह की जरूरत होगीऔर ऐसे यूनिट से आप प्रतिदिन करीबन 800 बेबी वॉकर बना सकते हैं।

बड़े स्केल पर जहां पर प्रतिदिन 800 बेबी वॉकर बनते हैं उसमें आपको करीबन 2 से 3 करोड रुपये का निवेश होगा। छोटे स्तर पर आप इस व्यवसाय को शुरू करते हो तो करीबन 30 से 35 लाख रुपए की लागत लगेगी।

मुनाफा

आप इस व्यवसाय से करीबन 14 से 18% तक का मुनाफा कमा सकते हैं।

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

जीएसटी, उद्योग रजिस्ट्रेशन, फैक्ट्री लाइसेंस, पोलूशन और कंट्रोल बोर्ड से एनओसी, बीआईएस (BIS),आदी।

बेबी वॉकर कैसे बनाया जाता है?