आप इस व्यवसाय को बड़े स्तर पर शुरू करते हैं तो आपको करीबन 15000 से 20000 स्क्वेयर फीट जगह की जरूरत होगीऔर ऐसे यूनिट से आप प्रतिदिन करीबन 800 बेबी वॉकर बना सकते हैं।
बड़े स्केल पर जहां पर प्रतिदिन 800 बेबी वॉकर बनते हैं उसमें आपको करीबन 2 से 3 करोड रुपये का निवेश होगा।
छोटे स्तर पर आप इस व्यवसाय को शुरू करते हो तो करीबन 30 से 35 लाख रुपए की लागत लगेगी।
मुनाफा
आप इस व्यवसाय से करीबन 14 से 18% तक का मुनाफा कमा सकते हैं।
लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन
जीएसटी,
उद्योग रजिस्ट्रेशन,
फैक्ट्री लाइसेंस,
पोलूशन और कंट्रोल बोर्ड से एनओसी,
बीआईएस (BIS),आदी।