ईमेल मार्केटिंग (Aweber) करके अपने बिजनेस से लाखों कमाने का तरीका

हमारा बिजनेस छोटा हो या बड़ा हम उसे कैसे आगे बढ़ाए यह हमारी हरदम कोशिश रहती है। इसके लिए हम एडवरटाइजिंग करते हैं, मार्केटिंग भी करते हैं।

आज के इस डिजिटल युग में अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए ईमेल मार्केटिंग बहुत काम आता है।

छोटे और मध्यम बिजनेस के लिए Aweber एक अच्छा ईमेल मार्केटिंग टूल है जो बिगिनर्स के लिए भी उपयोग करने में आसान है।

अभी तक 120000 से भी ज्यादा लोग और बिजनेस कंपनियां Aweber उपयोग कर रहे हैं। इसके अच्छे फीचर्स और सस्ती कीमत की वजह से यह लोगों का फेवरेट ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर बन जाता है।

Aweber के Pros

-> 500 सब्सक्राइबर तक उसका फ्री प्लान इस्तेमाल कर सकते हो। -> इसमें बहुत सारे टेंपलेट है जिसे आप कस्टमाइज कर सकते हो।

-> कस्टमर सपोर्ट व्यापक है और इसके लिए अवेबर को अवार्ड भी मिल चुके हैं।

-> अवेबर जो फीचर्स प्रदान करता है उस हिसाब से इसके प्रो प्लान की जो कीमत है वह उनके कंपीटीटर्स के मुकाबले अच्छी है।

-> डाटा को अपलोड करने की अच्छी सुविधा है और बहुत सारे थर्ड पार्टी एप्स भी उपलब्ध है।

-> बहुत सारे टेंपलेट उपलब्ध है जिसमें वेब फॉन्ट की सुविधा, ऑटो रिस्पांडर्स की सुविधा, Canva को जोड़ने की सुविधा है और यह सारे टेंप्लेट रेस्पॉन्सिव है।

सभी फीचर्स को देखते हुए Aweber एक बहुत ही अच्छा ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेयर बन जाता है।

Aweber में सिर्फ दो ही प्लान है। एक Free और दूसरा Pro. Pro plan की प्राइस आपके सब्सक्राइबर कितने हैं उस हिसाब से तय होती है जो $19.99 से शुरू होकर $149.99 तक हो सकती है।

अवेबर के फ्री प्लान में भी आपको लगभग सारे फीचर मिल जाएंगे।

अगर आप Aweber में फ्री या प्रो प्लान में साइन-अप करना चाहते हो तो नीचे दी गई लिंक से जरूर होना। इससे आपको कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं होगा। लेकिन इससे हमारे इस ब्लॉग को थोड़ा सा सपोर्ट बना रहेगा।