Moto G73 5G – A Game Changing Smartphone

मोटोरोला ने अपना लेटेस्ट और मोस्ट एंटीसिपेटेड स्मार्टफोन Moto G73 5G लॉन्च कर दिया है। यह कैमरा सेंट्रिक फ़ोन बहुत ही अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है। आज हम इस फ़ोन विभिन्न फीचर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जिसे पता चल की यह फ़ोन आपको लेना है कि नही।

Moto G73 5G - A Game Changing Smartphone

Design and Build Quality

Moto G73 5G अट्रैक्टिव स्लीक और स्लिम डिजाइन के साथ आता है जिसमें 6.5-inch FHD+ की डिस्प्ले लगी हुई है जिसके विजुअल क्लियर और सुपर्ब है। साथ में आप इस फ़ोन के मल्टी डाइमेंशनल साउंड को पसंद करेंगे जो Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है।

इसका IP52 water-repellent डिजाइन है जो आपके फ़ोन को एक्सीडेंटल पानी के छिटके से बचाता है।

Performance

इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 930 का चिपसेट लगा हुआ है जो आपके फ़ोन के परफॉर्मेंस को और भी स्मूथ और फास्ट बना देगा। यह फ़ोन 8GB RAM और 128GB internal storage के साथ आता है जिसे SD कार्ड के जरिए और भी बढ़ाया जा सकता है। Moto G73 5G फ़ोन Android 13 पर चलता है जो, user-friendly वर्जन माना जाता है।

Camera

कैमरा मोटो G73 5G का मुख्य फीचर्स में से एक है। इस फोन में डबल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है जो अल्ट्रा पिक्सेल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है जिस से आप डेप्थ या मैक्रो शॉट भी खींच सकते हो।

इस फोन का कैमरा परफॉर्मेंस बहुत ही इंप्रेसिव है साथ में यह डेलाइट एवं लॉ लाइट कंडीशन में भी बहुत ही शार्प और वाइब्रेंट इमेज खींचता है। साथ में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी इस फोन में है जिस से आप क्लियर और डिटेल इमेज वाली सेल्फी खींच सकते हैं।

Battery Life

लोंग लास्टिंग परफॉर्मेंस के लिए मोटो G73 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ में यह 30W टर्बोपावर चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है जिससे आप अपने फोन को जल्दी से चार्ज कर सकते हैं।

फोन में बैटरी ऑप्टिमाइजेशन के फीचर्स भी है जिससे आपकी बैटरी की लाइफ भी बढ़ती है और अनावश्यक बैकग्राउंड एक्टिविटी भी बंद रहती है।

Connectivity

Moto G73 5G स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट करता है जिसमें 13 5G बैंड्स है जो फास्ट अपलोड एवं डाउनलोड स्पीड देने में समर्थ है। इस फोन में आप दो 5G सिम कार्ड एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर एक स्लॉट में 5G सिम कार्ड और दूसरे स्लॉट में स्टोरेज एक्सपोर्ट करने के लिए SD कार्ड भी यूज कर सकते हो।

इस फ़ोन में Bluetooth 5.1, NFC, और USB चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए Type-C port भी है। फ़ोन में 3.5mm headphone jack भी दिया गया है जो म्यूजिक लवर के लिए एक तोहफे की तरह है।

Security

कंपनी ने कहा है कि वह इस फोन में 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देगे और साथ में एंड्रॉयड 14 का भी अपडेट मिलेगा।

Price

Moto G73 5G की लॉन्चिन क़ीमत ₹18999 है। लेकिन एक्सचेंज और अन्य बैंक कार्ड ऑफर मिलाकर भी आप इसे ₹16999 में खरीद सकते हैं। और यह कीमत मुझे वैल्यू फॉर मनी लगती है।

Conclusion

ओवरऑल देखे तो Moto G73 5G एक game-changing स्मार्टफोन लगता है जो इंप्रेसिव फीचर के साथ परफॉर्मेंस आपको सही कीमत पर देता है। बजट फ्रेंडली लोगों को जिसे 5G कनेक्टिविटी चाहिए उसके लिए यह फोन बेस्ट है, जिसमे आपको लंबी बैटरी लाइफ और इंप्रेसिव कैमरा मिलता है। इस फोन की अधिक जानकारी, स्पेसिफिकेशन और ऑफर के लिए लिंक नीचे दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top