जीवन में हंसना तो चाहिए ही इसलिए हमें कॉमेडी मूवीज बहुत पसंद आती है। लेकिन जब एडल्ट कॉमेडी मूवी (adult comedy movies) की बात आती है तब बात अलग ही लेवल पर चली जाती है। यदि आप उन्हीं वयस्कों के लिए बनाई गई एडल्ट कॉमेडी फिल्मों की तलाश में हैं, तो आप सही जगह आए हैं।
इस लेख में, हमने सबसे हँसी आने वाली, खासकर 18 और उससे अधिक आयु वालों के लिए अनुकूलित हास्य फिल्मों की सूचि बनाई है। तो, पेट पकड़कर हंसने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि आपको इस फिल्म में बहुत ज्यादा कॉमेडी देखने को मिलेगी। साथ में बहुत सारे एडल्ट सीन्स भी होगे जो आपके तन बदन में आग लगा देंगे।
7 Best adult comedy movies
तो यह रही सबसे बेस्ट 7 एडल्ट कॉमेडी मूवी की लिस्ट।
1. Friends with Benefits
यह फिल्म 2011 में रिलीज़ हुई थी। यह मूवी दो मित्र की कहानी पर है जो एक लड़का और एक लड़की है, यानी कि डिलन और जेमी के दोस्ती की कहानी।
अब इन दोनों के रिलेशनशिप में ब्रेकअप आ गया है, लेकिन अब दोनों को फिजिकल नीड यानी सेक्स की जरूरत होती है। इसलिए यह दोनों एक दूसरे के साथ सिर्फ फिजिकल रिलेशनशिप के जरिए जुड़ जाते हैं जिसमें वे अपनी सेक्स की भूख मिटा सके लेकिन बिना कोई रोकटोक या टर्म्स के साथ।
अब इन दोनों यानी जस्टिन टिम्बरलेक और मिला कूनिस की कहानी कैसे आगे बढ़ती है और कौन कौन सी चुनौती आती है यह आप फिल्म देखने बाद ही पता चलेगा। इन दोनों की इस अजीब रिलेशनशिप में जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है वैसे वैसे आपको बेहद हास्य, रोमांस और प्रेम का अनुभव होगा। इसमें इंटेंस सेक्स सीन्स भी डाले गए हैं, जिससे आपको भी कुछ करने का मन हो। यह मूवी आपको प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी।
2. The Wedding Ringer
यह मूवी 2015 आई थी। इस फिल्म का हीरो है डग हैरिस, जो शादी करने जा रहा है। तब उसकी होने वाली वाइफ उसे पूछ लेती है कि तुम्हारा बेस्ट मैन कौन होगा?
अब डग हैरिस का कोई दोस्त है ही नहीं तो बेस्ट मैन किसी को बनाएगा!! लेकिन यह बात वह अपनी बीवी को बताना भी नहीं चाहता।
इसके लिए वह एक कंपनी की मदद लेता है जो उसे बेस्ट मैन प्रोवाइड कर सके या ऐसी कोई भी रिलेशनशिप प्रोवाइड कर सके ऐसी यह कंपनी है। अब इस कंपनी के कुछ लोग डग हैरिस के दोस्त बनाकर उनकी शादी में आ जाते हैं और यहां पर आपको बहुत सारे कॉमेडी सीन देखने को मिलेंगे।
अब डग की शादी में क्या कोई रुकावट आएगी या फिर उसकी शादी हो पाएगी या नहीं यह आप फिल्म देखोगे तो और मजा आएगा।
केविन हार्ट कॉमेडी वर्ल्ड का एक फेमस कैरेक्टर है, जो आपको इस फिल्म के जरिए पेट पकड़कर हंसाने के लिए तैयार है। साथ में इस फिल्म में बहुत सारे एडल्ट दृश्य भी है। इसीलिए अगर आप 18+ है तो ही अकेले में देखे।
यह फिल्म अभी कोई भी ओटीटी पर उपलब्ध नहीं है। लेकिन यह हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में अवेलेबल है और इसे आप इंटरनेट की पावर का इस्तेमाल करके देख सकते हैं।
3. Cam
यह मूवी 2018 में रिलीज हुई थी और Netflix पर देखने के लिए उपलब्ध हैं। इस फिल्म की कहानी एलिस पर आधारित है, जो एक कैम गर्ल है और अपने एडल्ट वीडियो बनाकर ऑनलाइन के माध्यम से कमा रही होती है।
लेकिन एक दिन अचानक उसका अकाउंट हैक हो जाता है और वह लॉगिन नहीं कर पाती है। लेकिन साथ में वह यह भी देखती है कि बिल्कुल हूबहू उसके जैसे ही एक लड़की उनका स्थान लेकर कमाई कर रही है।
अब यह सब कैसे हो रहा है और एलिस फिर से अपना ऑनलाइन अकाउंट प्राप्त कर सकेगी या नहीं, यह आप इस मूवी को देखकर पता कर सकते हैं।
इस फिल्म में आप एडल्ट कॉमेडी के साथ मनोवैज्ञानिक दुरुपयोग और डिजिटल युग के डार्क सीक्रेट का अलग ही अनुभव कराएगी। मिस्टीरियस हॉरर, कॉमेडी और एडल्ट सीन से भरी इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। लेकिन यह सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है।
4. 21 Jump Street
यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी 2 साल बाद के आया था जिसका नाम था 22 Jump Street, लेकिन आपको पहली वाली फिल्म देखने का बहुत मजा आएगा।
ये कहानी हैं दो दोस्त की, श्मिट और जेंको की, जो एक दूसरे की बहुत मदद करते हैं। लेकिन मुश्किल यहां पर है कि एक दोस्त फिजिकल फिट है और दूसरा मेंटली फिट है। जो फिजिकली फिट है उसका दिमाग ज्यादा नहीं चलता है और जिसका दिमाग ज्यादा चलता है वह फिजिकली फिट नहीं है।
अब पुलिस में होने के नाते इसके पास एक टास्क आता है जिसमें उसे स्कूल में स्टूडेंट बनकर जाना होता है और पता करना होता है कि स्कूल में फेल रहे ड्रग कहा से आता है।
अब इस मिशन के दौरान आपको इन दोनों दोस्तों की डायनेमिक जोड़ी का भरपूर आनंद मिलेगा, जिसमें आपको बहुत सारी कॉमेडी और बहुत सारे एडल्ट न्यूडिटी वाले सीन्स भी देखने को मिलते हैं।दोनों पार्ट अच्छे हैं और दोनों पार्ट को आप प्राइम वीडियो पर एक साथ देख सकते हैं।
5. Neighbors
यह मूवी 2014 में रिलीज हुई थी और Prime Video पर देखने के लिए उपलब्ध है। इसका दूसरा पार्ट Neighbors 2 भी 2 साल बाद आया था। लेकिन दूसरे पार्ट से पहला पार्ट अच्छा है।
मैक और केली रेडनर जो अभी नए-नए माता-पिता बने हैं और अपने बच्चे की परवरिश के लिए एक शांत वातावरण चाहते हैं। लेकिन उसकी शांति में अशांति तब शुरू हो जाती है जब उसके पड़ोस के घर में कुछ छात्र रहने के लिए आते हैं।
अब यह सब छात्र देर रात तक पार्टी करते हैं, मौज मस्ती करते हैं और ढेर सारा सेक्स भी चलता रहता है। मैक और केली के जीवन में अशांति आ जाती है और वह चाहते है कि यह सब विद्यार्थी यहां से चले जाए। उसके लिए वे प्रयत्न करते हैं। क्या वह सब छात्र को भगाने में सफल रहते हैं की नही यह आप मूवी देखकर पता कर लेना। लेकिन इन सब के बीच ही मूवी का मजा है, कॉमेडी है, एडल्ट कॉमेडी भी है और बहुत कुछ है।
6. The Loft
यह थ्रिलर कॉमेडी मूवी 2014 में आई थी। यह मूवी पांच शादीशुदा दोस्तों की है जो अपनी मैरेज लाइफ से दूर मोज मस्ती और सेक्स करने के लिए एक लॉफ्ट किराए पर लेते हैं।
सब कुछ ठीक चल रहा होता है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसे लोक में एक लड़की की लाश मिलती है तब यहां पर सब एक दूसरे पर शक करने लगते हैं और इसी बीच कहानी आगे चलती है यह मूवी आपको जबरदस्त लगेगी बहुत सारी कॉमेडी भी है और बहुत सारे एडल्ट दृश्य के साथ ह्यूमर भी है। इस फिल्म को एक बार देखने के लिए आपको कंसीडर करना चाहिए।
7. Borat
अंत में मैने सोचा कि आपके सामने ऐसी मूवी रखूं यह मूवी 2006 में आई थी और कई देशों में यह फिल्म बैन है। क्योकि इसमें बहुत सारे एडल्ट न्यूड सीन्स है। साथ में कॉमेडी भी भर भर के है।
इस फिल्म में एक टीवी पत्रकार की कहानी है, जो अलग अलग तरीकों से लोगो को मनोरंजन देता है। एकबार अमेरिकी संस्कृति सीखने के लिए वो अमेरिका जाता हैं। साथ में अपने कल्चर को भी रिप्रेजेंट करता है। इस सफर के दौरान उसे क्या क्या मुश्किलें आती हैं वह सब बहुत ही फनी तरीके से इस फिल्म में पेश किया गया है।
इस मूवी में कई सारे ऐसे एडल्ट दृश्य है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखाई देना चाहिए। इसलिए यह मूवी आपको कोई भी ओटीटी प्लेटफार्म पर नहीं देखने को मिलेगी। आपको इंटरनेट की शक्ति का उपयोग करके इसको देखना पड़ेगा।
Conclusion
तो यहां पर मैंने 7 फिल्में रखी है जो एडल्ट कॉमेडी की कैटेगरी में आती है, जिसमें भरपूर कॉमेडी मिलेगी और साथ में वयस्क दृश्य भी आपको अच्छे खासे मिलेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, इन फिल्मों में ह्यूमर भी ऐड किया गया है जो आपको मूवी देखने का मजा और बढ़ा देगा। क्या आपने इसमें से किसी भी फिल्म को देखा है? अगर हा, तो आप को वह फिल्म कैसी लगी मुझे नीचे कॉमेंट जरूर बताना।