वैल्यू इन्वेस्टिंग एक ऐसी स्ट्रेटजी है जिसमे निवेशक ऐसे शेयर में निवेश करते हैं जिसकी इंट्रिंसिक वैल्यू या बुक वैल्यू मार्केट में कम हो।
जिसकी इंट्रिंसिक या बुक वैल्यू मार्केट में कम चल रही होती है ऐसे स्टॉक कम मूल्य पर निवेश करने को मिल जाते है।
निवेशक किसी विशेष स्टॉक का सही मूल्यांकन खोजने के लिए तरह तरह के स्ट्रेटेजी या टूल्स का उपयोग करते हैं।
वे उन शेयरों को टारगेट करते हैं जिसमे उन्हें लगता है कि मार्केट द्वारा उनका वैल्यू नहीं किया जा रहा है और उन्हें इस उम्मीद में खरीदते हैं कि वे भविष्य में उस शेयर की सही वैल्यू मिलेगी।
वॉरेन बफेट को हम एक वैल्यू इन्वेस्टमेंट के मास्टर कह सकते हैं।
वह ऐसे ही अंडरवेल्यूड स्टॉक को पसंद करते थे जिसकी मार्केट कीमत अभी कम है लेकिन स्टॉक में दम होता है, साथ में उसके फाइनेंशियल, फंडामेंटल्स में बहुत पोटेंशियल होता है।
ऐसे स्टॉक्स लंबे समय के निवेश में अच्छा प्रॉफिट कमाकर देने का पोटेंशियल रखते हैं।
आप भी ऐसा इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो तो Upstox भारत का बेस्ट प्लेटफार्म है जिसमे डीमैट अकाउंट आप निचे दी लिंक से खोल सकते हो।