पिछले 1 साल से ज्यादा समय से इंतजार है वह एलआईसी का आईपीओ आखिरकार आ ही गया।
एलआईसी के आईपीओ में आप 4 May से अप्लाई कर सकते है और 9 May 2022 तक खुला रहेगा।
इसमें अलॉटमेंट 12 तारीख को,
रिफंड 13 तारीख को और
एलआईसी की लिस्टिंग 17 May 2022 को होगी।
इस आईपीओ की प्राइस रेट 902 से 949 रुपए प्रति शेयर रखी गई है।
मिनिमम आपको एक लोट के लिए अप्लाई करना होगा जिसमें 15 शेयर है। इसलिए कट-ऑफ प्राइस पर एक लॉट साइज में अप्लाई करने पर आपका निवेश ₹14235 होगा।
अगर आप एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर हो तो आपको प्रति शेयर ₹60 का डिस्काउंट मिलेगा।
साथ में रिटेल और एंप्लोई के लिए प्रति शेयर ₹41 का डिस्काउंट भी रखा गया है।
आप इसमें एक पान कार्ड से दो एप्लीकेशन लगा सकते हो। जैसे की पॉलिसी होल्डर और रिटेल केटेगरी के लिए एक-एक एप्लीकेशन लगा सकते हो। या फिर पॉलिसी होल्डर और HNI कैटेगरी में एक-एक एप्लीकेशन लगा सकते हो।
LIC बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होगा। इसमें QIB के लिए 50%, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% और HNI कैटेगरी के लिए 15% कोटा रिज़र्व रखा गया है।
LIC IPO की स्ट्रेंथ, रिस्क, और इसमें अप्लाई करना चाहिए या नहीं। इसकी पूरी जानकारी के लिए