360 डिग्री अप्रोच के साथ उनका टीचिंग मेथड रिजल्ट ओरिएंटेड है।
अलग अलग माध्यम से कई तरह के अफोर्डेबल कोर्स कंपनी के पास उपलब्ध है।
कंपनी का ब्रांड नेम अच्छा है।
अनुभवी और प्रोफेशनल एजुकेशन टीम कंपनी के पास है।
कंपनी के विस्तार और सफलता का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है।
कंपनी का टेक्नोलॉजी आधारित, एसेट लाइट और स्केलेबल बिज़नेस मॉडल है।
अच्छी क्वालिटी कंट्रोल के साथ कंपनी के पास एफिसिएंट इंफ्रास्ट्रकटर और अच्छा रिसोर्स मैनेजमेंट है।
Veranda Learning ke Financial Results
31 March 2021 में कंपनी को टैक्स बाद 8.28 करोड़ का घाटा हुआ था।
30 Sept 2021 में भी कंपनी को टैक्स बाद 18.27 करोड़ का घाटा हुआ था।
इस फाइनैंशल के हिसाब से कंपनी लॉस मेकिंग कंपनी है। कपनी के फाइनेंसियल अच्छे नहीं है।
Veranda Learning ke Negative points
मार्किट में एजुकेशन सिस्टम से जुड़े इसके बहुत सारे अच्छे कॉम्पिटिटर्स है।
इस कंपनी का सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट यह है की कंपनी का फाइनेंसियल रिजल्ट्स अच्छे नहीं है। यह अभी तक लॉस मेकिंग कंपनी है। कही इसका हाल भी PayTM और CarTrade की तरह न हो जाये।
में इस लॉस मेकिंग कंपनी में निवेश करने से डरा हुआ हूँ। अगर आपके पास निवेश के लिए पर्याप्त राशि नहीं है या फिर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते तो इस आईपीओ को छोड़ भी सकते है।
ज्यादा सलाह के लिए आपके वित्तीय सलाहकार से अवश्य संपर्क करे।