क्या होगा अगर जीरोधा और अपस्टॉक्स जैसे स्टॉक ब्रोकर कंपनी भाग गई तो?

हमें हमेशा चिंता रहती है कि जिस भी स्टॉक ब्रोकर के पास मेरे शेयर्स पड़े हैं वह कंपनी डिफॉल्ट हो गई या भाग गई तो उस शेयर्स का क्या होगा?

यहां आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आपके कोई भी शेयर इन स्टॉक ब्रोकर के पास नहीं होते।

आपकी जो भी होल्डिंग है वह NSDL या CDSL जैसी डिपॉजिटरी के पास सुरक्षित है। जिरोधा या अपस्टॉक्स की डिपोजिटरी CDSL है।

डिपॉजिटरी में हमारे सभी शेयर्स तो सुरक्षित है। लेकिन ब्रोकर अकाउंट में हमारे जो पैसे पड़े हैं जिसकी हमने अभी तक कुछ भी खरीदारी नही की है उसका क्या होगा?

इसके लिए इन्वेस्टर प्रोटक्शन फंड होता है। जहां पर आपको 15 लाख तक की सिक्योरिटी मिल जाती है।

याद रखें कि यहां पर आपकी सिक्योरिटी सिर्फ 15 लाख की ही है। इसे ज्यादा पैसे आपके ब्रोकिंग अकाउंट में पड़े हैं तो वह सुरक्षित नहीं है।

मेरे शेयर्स और पैसे दोनों सुरक्षित है तो क्या किसी भी स्टॉक ब्रोकर के साथ मैं अपना अकाउंट खुलवा लू?

ऐसा नहीं करना चाहिए। हमेशा बेस्ट स्टॉक ब्रोकर के साथ ही अपना डिमेट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाएं...

...जिसके ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के फीचर्स अच्छे हो, सेवा फास्ट हो, रिप्यूटेड ब्रोकर हो और ब्रोकिंग चार्जेस ज्यादा ना हो।

जीरोधा आज के समय भारत का नंबर 1 डिस्काउंट ब्रोकर है। यहां पर आपको स्टॉक डिलीवरी बिल्कुल फ्री मिलती है और बाकी सभी में फ्लैट ₹20 ब्रोकिंग चार्ज है।

Zerodha के साथ अपना डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ऑनलाइन और पेपरलेस तरीके से खोलने के लिए नीचे दी गई लिंक पर जाए।