ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस प्रोवाइडर के मामले में सबसे ज्यादा प्राइवेट कंपनियों को अपनी सर्विस देने में Tracxn Technologies विश्व में 5वें नंबर पर है।
58 से अधिक देशों में कंपनी के कस्टमर्स है जिसमे तरह तरह के सेक्टर एवं जियोग्राफी जैसे कि आईओटी, आर्टिफिसिल इंटेलिजेंस, वर्चुअल रियलिटी, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ब्लॉकचैन, आदि शामिल हैं।
कंपनी के कुल 1,139 कस्टमर्स अकाउंट में 3,271 यूजर्स हैं, जिसमें 500 से अधिक फॉर्च्यून कंपनियां और उनके एफिलिएट्स शामिल हैं।
कंपनी अपना बिजनेस सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्लान देकर करती है जिसमे 267 एक्टिव कस्टमर अकाउंट है जो लगातार 3 साल से अधिक समय से कंपनी का सब्सक्रिप्शन ले रहे है।
रतन टाटा, बिन्नी बंसल, सचिन बंसल जैसे एंजल इन्वेस्टर्स कंपनी के पास है।
अपना काम भारत से ही करने की वजह से कंपनी को अपने कंपीटिटर के मुकाबले कम ऑपरेटिंग लागत लगती हैं।
कंपनी के पास इनहाउस डेवलप्ड, स्कैलेबल एवं सिक्योर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है और साथ में अनुभवी प्रमोटर्स, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर और मैनेजमेंट टीम है।
लेकिन इस आईपीओ के कुछ ज़ोखिम भी है जिसे आप निचे दिए गए मेरे लेख में जान सकते है।